Hindi Grammar Gk Questions । हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न

Hindi Grammar Gk Questions
Hindi Grammar Gk Questions

Hindi Grammar Gk Questions – परीक्षा में हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Hindi Grammar Gk Questions हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

हिंदी व्याकरण किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Hindi Grammar Gk Questions हिंदी व्याकरण के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

hindi grammar gk questions-hindi vyakaran gk

Q1. तंबाकू किस विदेशी भाषा का शब्द है?

(A) ब्राजील
(B) डच
(C) चीनी
(D) पुर्तगाली

Show Answer
Correct Answer (D) पुर्तगाली

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा है?

(A) कवि
(B) धैर्य
(C) गंगा
(D) सुन्दरता

Show Answer
Correct Answer (A) कवि

Q3. ‘उदित उदय-गिरि मंच पर रघुवर बाल पतंग’ में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) भ्रांतिमान

Show Answer
Correct Answer (B) रूपक

Q4. ‘कोटि’ शब्द का सही अर्थ क्या है?

(A) लाख
(B) अरब
(C) करोड़
(D) हजार

Show Answer
Correct Answer (C) करोड़

Q5. रोला के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?

(A) 34
(B) 21
(C) 24
(D) 14

Show Answer
Correct Answer (C) 24

Q6. ‘विस्मय’ कौन-सा भाव है?

(A) संचारी
(B) स्थायी
(C) विभाव
(D) अनभाव

Show Answer
Correct Answer (B) स्थायी

Q7. उत्पत्ति के अनुसार शब्द के प्रकार हैं?

(A) छ:
(B) दो
(C) चार
(D) आठ

Show Answer
Correct Answer (C) चार

Q8. ‘उचित’ की भाववाचक संज्ञा क्या होगी-

(A) उचिता
(B) उवाच
(C) औचित्य
(D) उचितस्य
(E) उचितानुसार

Show Answer
Correct Answer (C) औचित्य

Q9. श्री गुरू चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार।
बरनौं रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार।।

(A) दोहा
(B) रोला
(C) बरवै
(D) हरिगीतिका

Show Answer
Correct Answer (A) दोहा

Q10. रौद्र रस का स्थायी भाव है-

(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) जुगुप्सा
(D) विस्मय

Show Answer
Correct Answer (A) क्रोध

Q11. ‘हल्दी का तत्सम रूप है-

(A) हल
(B) हव्य
(C) हरदी
(D) हरिद्रा

Show Answer
Correct Answer (D) हरिद्रा

Q12. ‘तमाम देश’ का शुद्ध रूप क्या है?

(A) पूरा देश
(B) सारा देश
(C) सम्पूर्ण देश
(D) अधिकतर देश

Show Answer
Correct Answer (C) सम्पूर्ण देश

Q13. कुंज में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ –

(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) समूहवाचक

Q14. ‘डबलरोटी में कौन-सा शब्द है?

(A) संकर शब्द
(B) विदेशी शब्द
(C) देशज शब्द
(D) विलोम शब्द

Show Answer
Correct Answer (A) संकर शब्द

इन्हें भी पढ़ें:- 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- Reasoning Questions In Hindi  

Q15. च वर्ग का उच्चारण स्थान है-

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) स्वर संधि

Q16. दो स्वरों के मेल से होने वाले विकार को कहते हैं-

(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) स्वर संधि

Q17. संस्कृत के मूल शब्द जो हिन्दी भाषा में प्रचलित हैं वे कहलाते हैं-

(A) तद्भव शब्द
(B) देशज शब्द
(C) तत्सम शब्द
(D) विदेशी शब्द

Show Answer
Correct Answer (C) तत्सम शब्द

Q18. निम्नलिखित में देशज शब्द है-

(A) भौंरा
(B) दोना
(C) अनार
(D) गिरगिट

Show Answer
Correct Answer (D) गिरगिट

Q19. त वर्ग का उच्चारण-स्थान है?

(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ

Show Answer
Correct Answer (B) दन्त

Q2O. जिस संज्ञा से किसी वस्तु के धर्म, गुण, अवस्था का ज्ञान हो, उसे कौन-सी संज्ञा कहते है?

(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) भाववाचक

1 thought on “Hindi Grammar Gk Questions । हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न”

Comments are closed.