Biology Gk Questions In Hindi-जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न

Biology Gk Questions In Hindi
Biology Gk Questions In Hindi

Biology Gk Questions In Hindi – परीक्षा में सामान्य जीव विज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जीव विज्ञान इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway, PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Biology Gk Questions In Hindi जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Biology Gk Questions In Hindi जीव विज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Biology Gk Questions In Hindi-जीव विज्ञान के प्रश्न

Q1. आनुवंशिकता के जनक कहे जाते हैं-

(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) मेण्डल
(D) खुराना

Show Answer
Correct Answer (C) मेण्डल

Q2. पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है?

(A) ब्राउन को
(B) अरस्तू को
(C) खुराना को
(D) रीटर को

Show Answer
Correct Answer (D) रीटर को

Q3. आनुवंशिकी इकाईया हैं?

(A) क्रोमोसोम
(B) राइबोसोम
(C) जीन
(D) लाइसोसोम

Show Answer
Correct Answer (C) जीन

Q4. आनुवंशिक यूनिट अर्थात जीन होते हैं?

(A) केन्द्रकीय झिल्ली में
(B) गुणसूत्रों में
(C) लाइसोसोम में
(D) कोशिका कला में

Show Answer
Correct Answer (B) गुणसूत्रों में

Q5. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं?

(A) विषूचिका
(B) आन्त्र ज्वर
(C) चेचक
(D) लकवा

Show Answer
Correct Answer (C) चेचक

Q6. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है?

(A) जीव और वातावरण
(B) मनुष्य और वन
(C) मृदा और जल
(D) पति और पत्नी

Show Answer
Correct Answer (A) जीव और वातावरण

Q7. सर्वप्रथम प्रयोगशाला में ‘जीन’ का संश्लेषण करने वाले वैज्ञानिक है-

(A) मेण्डल
(B) डार्विन
(C) वाटसन
(D) खुराना

Show Answer
Correct Answer (D) खुराना

Q8. “एक जीन-एक एन्जाइम’ सिद्धान्त प्रतिपादित किया था-

(A) मॉर्गन ने
(B) हरगोविन्द खुराना ने
(C) बीडल व टैटम ने
(D) वाटसन व क्रिक ने

Show Answer
Correct Answer (C) बीडल व टैटम ने

Q9. ‘जीन’ को व्यक्त किया जा सकता है?

(A) आनुवंशिकता की इकाई
(B) DNA का एक भाग
(C) उत्परिवर्तन की इकाई
(D) उपर्युक्त सभी तरह से

Show Answer
Correct Answer (D) उपर्युक्त सभी तरह से

Q10. जीन का वर्तमान नाम देने वाले वैज्ञानिक हैं?

(A) हेल्डन
(B) मेण्डल
(C) गाल्टन
(D) जोहान्सन

Show Answer
Correct Answer (D) जोहान्सन

Q11. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है?

(A) DNA
(B) RNA
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer
Correct Answer (A) DNA

Q12. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था-

(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी ब्रीज ने
(D) कैल्विन में

Show Answer
Correct Answer (B) खुराना ने

इन्हें भी पढ़ें:- 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Q13. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix lix Model) किसने दिया-

(A) ल्यूवेनहॉक
(B) साल्क
(C) वाटसन व क्रिक
(D) डाल्टन

Show Answer
Correct Answer (C) वाटसन व क्रिक

Q14. स्व-पारिस्थितिकी (Autoecology) का अभिप्राय है-

(A) वनस्पति पर मृदा का प्रभाव
(B) व्यक्तिगत जीवधारी का पारिस्थितिक अध्ययन
(C) वनस्पति पर उत्स्वेदन का प्रभाव
(D) वनस्पति पर तापमान का प्रभाव

Show Answer
Correct Answer (B) व्यक्तिगत जीवधारी का पारिस्थितिक अध्ययन

Q15. वंशानुगत विशेषताएँ मुख्य रूप से माता-पिता से बच्चों में पहुँचती है, जो मुख्यत: ……….. के माध्यम से होती है?

(A) युग्मक
(B) एन्जाइम
(C) जीन
(D) सेंट्रोसोम

Show Answer
Correct Answer (C) जीन

Q16. किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती है?

(A) आनुवंशिक विभिन्नता
(B) वातावरण की विभिन्नता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) उपर्युक्त दोनों

Q17. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती है –

(A) 23
(B) 24
(C) 46
(D) 48

Show Answer
Correct Answer (A) 23

Q18. पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है?

(A) XO
(B) XXX
(C) XX
(D) XY

Show Answer
Correct Answer (D) XY

Q19. प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था-

(A) चार्ल्स डार्विन का
(B) रॉबर्ट हुक का
(C) डी ब्रीज का
(D) लैमार्क का

Show Answer
Correct Answer (A) चार्ल्स डार्विन का

Q20. आनुवंशिकता के नियम के जन्मदाता हैं-

(A) डार्विन
(B) वैलेस
(C) मेंडल
(D) लैमार्क

Show Answer
Correct Answer (C) मेंडल