CG GK Question In Hindi । छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF

cg gk in hindi
CG Gk Question In Hindi

CG GK Question In Hindi – परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC,Vyapam, Patwari, Samvida, Police, SI, cg mahila paryavekshak, cg forest guard, CG Data Entry Operator इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में cg gk in hindi रसायन छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में cg gk in hindi रसायन छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

TOP 100 CG GK Question In Hindi

Q1. बाबू रेवाराम की पाण्डुलिपि में किस कलचुरीवंशीय शासक का उल्लेख है?

(A) लक्ष्मीदेव
(B) कल्याण साय
(C) रत्नदेव तृतीय
(D) पृथ्वीदेव द्वितीय

Show Answer
Correct Answer (B) कल्याण साय


Q2. गौरलाटा चोटी छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध किस पाठ में स्थित है?

(A) मैनपाट
(B) जारंग पाट
(C) सामरी पाट
(D) जशपुर पाट

Show Answer
Correct Answer (C) सामरी पाट

Q3. लोककला, शिल्प के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

(A) यति यतन लाल
(B) दाऊ मंदराजी सम्मान
(C) गुरु घासीदास पुरस्कार
(D) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान

Show Answer
Correct Answer (B) दाऊ मंदराजी सम्मान

Q4. छत्तीसगढ़ प्रान्त में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित विधान सभा क्षेत्र है?

(A) 71
(B) 29
(C) 21
(D) 10

Show Answer
Correct Answer (D) 10

Q5. छत्तीसगढ़ में वर्तमान में आपदा प्रबंधन मंत्री कौन है?

(A) ताम्रध्वज साहू
(B) जयसिंह अग्रवाल
(C) डॉ. शिव डहरिया
(D) अमरजीत सिंह भगत

Show Answer
Correct Answer (B) जयसिंह अग्रवाल

Q6. परित्राणाय साधुनाम प्रशासन के किस विभाग का आदर्श वाक्य है?

(A) वन विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) पुलिस विभाग
(D) पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग

Show Answer
Correct Answer (C) पुलिस विभाग

Q7. प्रथम प्रकाशित छत्तीसगढ़ी उपन्यास है?

(A) मोंगरा
(B) फुटहा करम
(C) हीरू के कहिनी
(D) दियना के अंजोर

Show Answer
Correct Answer (C) हीरू के कहिनी

Q8. पाली के शिव मंदिर का मरम्मत करने वाले कलचुरी शासक था?

(A) रत्नदेव प्रथम
(B) पृथ्वी देव द्वितीय
(C) जाजल्लदेव प्रथम
(D) जाजल्लदेव द्वितीय

Show Answer
Correct Answer (C) जाजल्लदेव प्रथम

Q9. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है?

(A) ईब
(B) मांड
(C) कन्हार
(D) इन्द्रावती

Show Answer
Correct Answer (A) ईब

Q10. माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर का निर्माण डोंगरगढ़ के किस नरेश ने करवाया था-

(A) राजा वीर सेन
(B) राजा मदन सेन
(C) वीरेन्द्र बहादुर सिंह
(D) राजा कमलनारायण

Show Answer
Correct Answer (A) राजा वीर सेन

Q11. छत्तीसगढ़ राज्य का रोजगार प्रशिक्षण मुख्यालय कार्यरत है?

(A) दुर्ग में
(B) रायपुर में
(C) रायगढ़ में
(D) बिलासपुर में

Show Answer
Correct Answer (A) दुर्ग में

Q12. कलचुरी शासन की समाप्ति के बाद इस राज्य में प्रथम मराठा शासक निम्न में से कौन था?

(A) भास्कर पंत
(B) विट्ठल राव दिनकर
(C) केशव दिनकर
(D) बिंबाजी भोसला

Show Answer
Correct Answer (D) बिंबाजी भोसला

इन्हें भी पढ़ें:- 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की सूची 2023

Q13. सूरत कांग्रेस अधिवेशन 1907 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किसने किया था-

(A) श्री मेघावाले
(B) जयसिंह अग्रवाल
(C) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा

Show Answer
Correct Answer (D) पंडित सुंदरलाल शर्मा

Q14. छत्तीसगढ़ की मैकाल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) देवगढ़
(B) रायगढ़
(C) बदरगढ़
(D) लाफागढ़

Show Answer
Correct Answer (C) बदरगढ़

Q15. हनुमान सिंह ने अपने 17 भारतीय सिपाहियों के साथ कब विद्रोह किया था-

(A) 22 जनवरी 1858
(B) 16 जनवरी 1858
(C) 18 जनवरी 1858
(D) 20 जनवरी 1858

Show Answer
Correct Answer (C) 18 जनवरी 1858

Q16. निम्न नगरों में कौन महानदी के किनारे पर नहीं बसा है?

(A) रायगढ़
(B) सिरपुर
(C) राजिम
(D) शिवरीनारायण

Show Answer
Correct Answer (A) रायगढ़

Q17. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(A) गृहमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल

Show Answer
Correct Answer (D) राज्यपाल

Q18. निम्न में से किस साहित्यकार ने गीता रहस्य का हिन्दी अनुवाद किया था-

(A) माधवराव सप्रे
(B) कोदूराम दलित
(C) सुंदरलाल शर्मा
(D) बलदेव प्रसाद मिश्र

Show Answer
Correct Answer (A) माधवराव सप्रे

Q19. राजनांदगांव में छुआछूत विरोध में पंडित छविराम चौबे ने कितने दिन का उपवास रखा था?

(A) 10 दिन
(B) 11 दिन
(C) 21 दिन
(D) 28 दिन

Show Answer
Correct Answer (C) 21 दिन

Q20. गांधी जी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में मकईबंध चौक में भाषण दिया था वह स्थान कहां है?

(A) कूरुद
(B) धमतरी
(C) रायपुर
(D) भाटापारा

Show Answer
Correct Answer (B) धमतरी