छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर 2023 PDF-CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download

CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download
CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download

CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download – परीक्षा में छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर एक बहुत ही महत्वपूर्ण है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, CG Forest Guard, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2023

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF

इन्हें भी पढ़ें:- Reasoning Questions In Hindi-रीजनिंग टेस्ट सीरीज PDF

CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download

Q1. मलाजकुंडम जलप्रपात निम्नलिखित नदी से जुड़ा हुआ है?
(A) शबरी
(B) कांगेर
(C) दूध नदी
(D) इन्द्रावती

Show Answer
Correct Answer (C) दूध नदी

Q2. छत्तीसगढ़ राज्य की किस दिशा में मैकल श्रेणियां स्थित है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer
Correct Answer (C) पश्चिम

Q3. चांगभखार पहाड़ी स्थित है?
(A) जशपुर में
(B) कोरिया में
(C) सरगुजा में
(D) बलरामपुर में

Show Answer
Correct Answer (B) कोरिया में

Q4. प्रदेश में सबसे कम अंतरराज्यीय सीमा वाला जिला है?
(A) गरियाबंद
(B) धमतरी
(C) राजनांदगांव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) धमतरी

Q5. 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में शहरी-ग्रामीण जनसंख्या का अनुपात है?
(A) दो : तीन
(B) तीन : दो
(C) एक : तीन
(D) तीन : तीन

Show Answer
Correct Answer (C) एक : तीन

Q6. छत्तीसगढ़ शासन का प्रमुख प्रशासकीय केन्द्र कहलाता है?
(A) मंत्रालय
(B) मुख्यालय
(C) सचिवालय
(D) संचालनालय
Ans-(A)

Show Answer
Correct Answer (A) मंत्रालय

Q7. राज्य प्रशासन में कलेक्टर की तुलना किससे की जा सकती है?
(A) फ्रांस का प्रिफेक्ट
(B) इंग्लैण्ड का एल्डरमैन
(C) जर्मनी का बर्गोमास्टर
(D) संयुक्त राज्य का सिटी मैनेजर

Show Answer
Correct Answer (A) फ्रांस का प्रिफेक्ट

Q8. निदेशालय का मुख्य कार्य क्या है?
(A) नीति निर्माण
(B) निर्णय निर्माण
(C) आंकड़ा संग्रहण
(D) नीति क्रियान्वयन

Show Answer
Correct Answer (D) नीति क्रियान्वयन

Q9. घोटुल की शब्दावली में ‘कटकुल’ का अर्थ है?
(A) गाना
(B) खटिया
(C) बड़ी तीतर
(D) शहद की मक्खी

Show Answer
Correct Answer (B) खटिया

Q10. छत्तीसगढ़ की वर्तमान औद्योगिक नीति की निर्धारित अवधि कब से कब तक है?
(A) 2013-18
(B) 2012-17
(C) 2019-24
(D) 2020-25

Show Answer
Correct Answer (C) 2019-24

Q11. कठिया पचरी चूना पत्थर क्षेत्र किस तहसील में
स्थित है?

(A) खरोरा
(B) तिल्दा
(C) सिमगा
(D) बलौदा बाजार

Show Answer
Correct Answer (A) खरोरा

Q12. कोरंडम कहाँ पाया जाता है?
(A) कुंचनूर
(B) कोदोमाली
(C) सोनदेही
(D) कुड़ईकसा

Show Answer
Correct Answer (A) कुंचनूर

Q13. छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) शिव चौबे पटेल
(B) शिव अनंत तायल
(C) श्री अग्नि चन्द्राकर
(D) श्री राम कुमार पटेल

Show Answer
Correct Answer (D) श्री राम कुमार पटेल

Q14. मोर पड़ोसी मोर सुरक्षा योजना संबंधित है?
(A) गृह विभाग से
(C) कृषि विभाग से
(B) वन विभाग से
(D) शिक्षा विभाग से

Show Answer
Correct Answer (A) गृह विभाग से

Q15. ग्राम सभा की शक्तियों और कर्तव्यों का विनिश्चयन कौन करता है?
(A) जिला पंचायत
(B) जिला प्रशासन
(C) जनपद पंचायत
(D) राज्य विधानमंडल

Show Answer
Correct Answer (D) राज्य विधानमंडल

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q16. पेशा (PESA) अधिनियम किस वर्ष से लागू हुआ है?
(A) वर्ष 1996
(B) वर्ष 1997
(C) वर्ष 1995
(D) वर्ष 1998

Show Answer
Correct Answer (A) वर्ष 1996

Q17. राज्य शासन के कार्यों की प्रतिया के सिद्धांतों का निर्माण करने वाली प्रमुख शक्ति है?
(A) मंत्री
(B) सचिवालय
(C) योजना आयोग
(D) वित्त आयोग

Show Answer
Correct Answer (B) सचिवालय

Q18. दंतेश्वरी मंदिर के विशेष वाद्य यंत्रों के नाम हैं?
(A) मोहरी, गुदुम व दफड़ा
(B) नेफ्री, करनाल व बोरकहाली
(C) मांदर, बांउसी व झुमरा
(D) चिकारा, तिनकी व घुंघरू

Show Answer
Correct Answer (B) नेफ्री, करनाल व बोरकहाली

Q19. निम्नांकित पहेली का अर्थ है?
“एक जगा मदाय अउ सब जगा फैल जाय”

(A) जीम
(B) दूध
(C) पसीना
(D) दीपक

Show Answer
Correct Answer (D) दीपक

Q20. घोटुल में अक्टूबर माह में मनाया जाने वाला त्यौहार, जिसमें घोटुल की सभी मोटियारियाँ दूसरे घोटुल में जाती है, उसे कहते हैं?
(A) कारा पण्डुम
(B) कोरे पण्डुम
(C) कोरता पण्डुम
(D) नुनानारे दाना पण्डुम

Show Answer
Correct Answer (D) नुनानारे दाना पण्डुम

Q21. निम्न में से कौन सी केयूर भूषण की रचना नहीं है?
(A) लहर
(B) लोक-लाज
(C) सोना कैनो
(D) काँवर भर धूप

Show Answer
Correct Answer (D) काँवर भर धूप

Q22. छत्तीसगढ़ के किस लोक कलाकार ने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित धारावाहिक ‘भारत एक खोज में पंडवानी गायन किया-
(A) तीजन बाई
(B) रितु वर्मा
(C) पुनाराम निषाद
(D) झाडूराम देवांगन

Show Answer
Correct Answer (A) तीजन बाई

Q23. छत्तीसगढ़ में ‘राम वन गमन पथ’ की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 2160 किमी.
(B) 2260 किमी.
(C) 2000 किमी.
(D) 2060 किमी.

Show Answer
Correct Answer (B) 2260 किमी.

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्तर

Q24. अत्याचार करने के लिए इस राज्य में निम्नलिखित में कौन सा मुहावरा प्रयोग में लाया जाता है-
(A) डांड़ लेना
(B) झोरी धराना
(C) चूंदी हटकना
(D) छाती मां होरा भूंजना

Show Answer
Correct Answer (D) छाती मां होरा भूंजना

Q25. ठड़गा नाचे टींगे-टींग जनउला इंगित करता है-
(A) मेंढ़क
(B) ढेकी
(C) बछड़ा
(D) अकेला व्यक्ति
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) ढेकी

Q26. इस राज्य के मुहावरे छाती फटना का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है-
(A) ईर्ष्या करना
(B) चुनौती देना
(C) सहन नहीं होना
(D) अत्याचार करना

Show Answer
Correct Answer (C) सहन नहीं होना

Q27. टोना करना के लिए मुहावरा है-
(A) चांउर धरना
(B) अंचरा मारना
(C) ठउका देना
(D) चाटन होना
(E) ठकेसन करना

Show Answer
Correct Answer (B) अंचरा मारना

Q28. निम्नलिखित कहावत का सही अर्थ चुनिए-
सइगोन ह कतको सर जाही, एक पाचर के काम देवे करही ।

(A) कोई वस्तु हमेशा मूल्यवान नहीं रहती ।
(B) मूल्यवान वस्तु भी सड़कर बेकार हो जाती है।
(C) मूल्यवान वस्तु का मूल्य अंत तक बना रहता है।
(D) मूल्यावान वस्तु की पहचान सभी लोग नहीं कर ताते हैं।

Show Answer
Correct Answer (C) मूल्यवान वस्तु का मूल्य अंत तक बना रहता है।

Q29. लज्जित होना के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है?
(A) लोटा धरना
(B) छेरिया होना
(C) दांत निपोरना
(D) चित ले उतरना
(E) खटिया उसलना

Show Answer
Correct Answer (C) दांत निपोरना

Q30. इस राज्य की विशेष परम्परा विनिमय विवाह को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) पैठुल
(B) गुरांवट
(C) लमसेना
(D) पायसोतुर

Show Answer
Correct Answer (B) गुरांवट

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति मुख्य देवता के रूप में “दंतेश्वरी” की पूजा करती है?
(A) मुंडा
(B) बैगा
(C) हल्बा
(D) उरांव

Show Answer
Correct Answer (C) हल्बा

Q32. ‘रेला गीत’ किस जनजाति का प्रमुख गीत है?
(A) गेंड़ी
(B) भतरा
(C) पण्डो
(D) मुरिया

Show Answer
Correct Answer (D) मुरिया

Q33. भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियाँ सूचीबद्ध हैं?
(A) 24
(B) 30
(C) 36
(D) 42

Show Answer
Correct Answer (D) 42

Q34. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है?
(A) गोंड़
(B) बैगा
(C) जुलु
(D) हल्बा
(E) कोरवा

Show Answer
Correct Answer (C) जुलु

Q35. निम्न में से कौन बस्तर अंचल की बोली नहीं है?
(A) गोंड़ी
(B) भतरी
(C) सदरी
(D) हल्बी

Show Answer
Correct Answer (C) सदरी

Q36. राज्य के किस जिले में कमार जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं?
(A) दुर्ग
(B) बस्तर
(C) सरगुजा
(D) गरियाबंद

Show Answer
Correct Answer (D) गरियाबंद

Q37. बियार जनजाति मुख्यतः किस जिले में निवास करती है?
(A) सरगुजा
(B) दंतेवाड़ा
(C) गरियाबंद
(D) कबीरधाम

Show Answer
Correct Answer (A) सरगुजा

Q38. हांडिया पेय जो पहाड़ी कोरवाओं और अन्य कुछ जनजातियों में लोकप्रिय है, निम्न में से किसका उपयोग करके तैयार किया जाता है?
(A) गन्ना
(B) पके अंगूर
(C) मक्का की गुठली
(D) चावल का आटा

Show Answer
Correct Answer (D) चावल का आटा

Q39. निम्नलिखित पेय पदार्थों में कौन-सा जनजातीय पेय पदार्थ नहीं है?
(A) ताड़ी
(B) धेरसा
(C) हड़िया
(D) कोसमा

Show Answer
Correct Answer (B) धेरसा

Q40. निम्नलिखित में से किसे इस राज्य की अति पिछड़ी जनजाति के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है?
(A) बैगा
(B) परजा
(C) कमार
(D) बिरहोर

Show Answer
Correct Answer (B) परजा

Q41. किस विशेष पिछड़ी जनजाति की जनसंख्या छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक है?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) पहाड़ी कोरवा
(D) अबूझमाडिया

Show Answer
Correct Answer (A) बैगा

Q42. छत्तीसगढ़ सरकार का जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) निमोरा
(B) कोरबा
(C) रायपुर
(D) भिलाई
(E) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (C) रायपुर

Q43. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की अनुसूचित जनजाति कौन नहीं है?
(A) गोंड़
(B) कंवर
(C) हल्बा
(D) उरांव
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) हल्बा

Q44. निम्नलिखित में से किसे ‘उत्तर भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता हैं?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) दिल्ली

Show Answer
Correct Answer (A) कानपुर

Q45. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नकदी फसल है?
(A) गेहूँ
(B) बाजरा
(C) धान
(D) रबड़

Show Answer
Correct Answer (D) रबड़

Q46. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है-
(A) चावल
(B) मक्का
(C) कपास
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से सभी

Q47. कौन-सा देश ‘अर्द्ध रात्रि के सूर्य का देश’ के उपनाम से जाना जाता है?
(A) ब्रिटेन
(B) जापान
(C) नार्वे
(D) स्वीडन

Show Answer
Correct Answer (C) नार्वे

Q48. निम्नलिखित में से कौन से मामले उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?
(A) केन्द्र व राज्यों के बीच विवाद
(B) राज्यों के परस्पर विवाद
(C) मूत अधिकार का प्रवर्तन
(D) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

Show Answer
Correct Answer (C) मूत अधिकार का प्रवर्तन

Q49. साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिपरिषद्
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) राज्यसभा का सभापति

Show Answer
Correct Answer (A) राष्ट्रपति

Q50. ‘प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त’ निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है?
(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) भूकम्प
(D) भूकम्प एवं ज्वालामुखी

Show Answer
Correct Answer (C) भूकम्प

Q51. भूकम्प की उत्त्पत्ति से सम्बन्धित ‘प्रत्यास्थ पुनश्चलन सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) होम्स
(B) रीड
(C) जॉली
(D) डेली

Show Answer
Correct Answer (B) रीड

Q52. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने का सबसे प्रमुख स्रोत है-
(A) भूकम्प विज्ञान
(B) तापमान
(C) ज्वालामुखी
(D) दबाव एवं घनत्व

Show Answer
Correct Answer (A) भूकम्प विज्ञान

Q53. किसे ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?
(A) कोयम्बटूर
(B) मदुरै
(C) बंगलुरू
(D) चेन्नई

Show Answer
Correct Answer (A) कोयम्बटूर

Q54. महात्मा बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मचक्र प्रवर्तन किस स्थान पर दिया था-
(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) पाटलिपुत्र
(D) वैशाली

Show Answer
Correct Answer (B) सारनाथ

Q55. ईसा मसीह का जन्म कहाँ हुआ था-
(A) बेरूत में
(B) बेथलहेम में
(C) कुशीनगर
(D) पावापुरी

Show Answer
Correct Answer (B) बेथलहेम में

Q56. निम्नलिखित में से कौन सा/से भारतीय शास्त्रीय नृत्य है?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) कत्थक
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपर्युक्त सभी

Q57. आन्ध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य है-
(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) ओडिशी
(D) कुचिपुड़ी

Show Answer
Correct Answer (D) कुचिपुड़ी

Q58. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
(A) राष्ट्रपति जब बुलाए
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
(C) संसद का सत्र शुरु होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर

Q59. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है-
(A) चन्द्रमा
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) सूर्य

Show Answer
Correct Answer (D) सूर्य

Q60. सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है?
(A) 800° C
(B) 600° C
(C) 6000° C
(D) 1000°C

Show Answer
Correct Answer (C) 6000° C

Q61. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सीमा

Q62. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है-
(A) ग्रेनाइट
(B) बैसाल्ट
(C) निकेल
(D) डायोराइट

Show Answer
Correct Answer (C) निकेल

Q63. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था-
(A) कृषि
(B) पशुपालन
(C) शिक्षा
(D) व्यवसाय

Show Answer
Correct Answer (B) पशुपालन

Q64. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है-
(A) ऋग्वेद
(B) उपनिषद्
(C) यजुर्वेद
(D) सामवेद

Show Answer
Correct Answer (D) सामवेद

Q65. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं?
(A) मनु
(B) चाणक्य
(C) चन्द्रगुप्त
(D) सेल्युकस

Show Answer
Correct Answer (A) मनु

Q66. चालुक्य वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक था-
(A) जयसिंह II
(B) विक्रमादित्य V
(C) सोमेश्वर II
(D) पुलकेशिन II

Show Answer
Correct Answer (D) पुलकेशिन II

Q67. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है?
(A) महाभारत
(B) श्रीमद्भागवतगीता
(C) गीतगोविंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) श्रीमद्भागवतगीता

Q68. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है?
(A) गोधन
(B) भूमि
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) गोधन

कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है?

श्रीमद्भागवतगीता

भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता है-

सामवेद

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

1 thought on “छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर 2023 PDF-CG Forest Guard Question Paper 2023 PDF Download”

Comments are closed.