200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी-Important Dates And Days GK MCQ

Important Dates And Days GK MCQ
Important Dates And Days GK MCQ

Important Dates And Days GK MCQ – परीक्षा में सामान्य के प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 200+ बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Forest Guard, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Important Dates And Days GK MCQ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Important Dates And Days GK MCQ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न त्तर

Important Dates And Days GK MCQ

Q1. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जनवरी
(B) 2 जून
(C) 28 फ़रवरी
(D) 14 मार्च

Show Answer
Correct Answer (C) 28 फ़रवरी

Q2. निम्नलिखित में से किस दिन प्रतिवर्ष खेल दिवस मनाया जाता है ?
(A) 22 अप्रैल
(B) 26 जुलाई
(C) 29 अगस्त
(D) 2 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (C) 29 अगस्त

Q3. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है-
(A) 5 मार्च को
(B) 8 मार्च को
(C) 10 मार्च को
(D) 12 मार्च को

Show Answer
Correct Answer (B) 8 मार्च को

Q4. विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 5 जुलाई
(C) 5 सितम्बर
(D) 5 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (A) 5 जून

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन ‘कम्प्यूटर साक्षरता दिवस’ के रूप में मनाया है जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 2 दिसम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (B) 2 दिसम्बर

Q6. निम्नलिखित में कौन-सा दिन ‘केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 20 मार्च

Show Answer
Correct Answer (B) 24 फरवरी

Q7. प्रतिवर्ष ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मार्च
(B) 11 जुलाई
(C) 11 अगस्त
(D) 10 जनवरी

Show Answer
Correct Answer (B) 11 जुलाई

Q8. निम्नलिखित में से किसे बतौर ‘विश्व खाद्य दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 6 नवम्बर
(B) 16 नवम्बर
(C) 6 अक्टूबर
(D) 16 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (D) 16 अक्टूबर

Q9. ‘हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 14 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 3 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (B) 14 सितम्बर

Q10. ‘शिक्षक ‘दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 27 सितम्बर
(C) 8 सितम्बर
(D) 16 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (A) 5 सितम्बर

Q11. किस दिन ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 1 मार्च
(B) 20 मार्च
(C) 20 दिसम्बर
(D) 1 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (D) 1 दिसम्बर

Q12. विश्व मानवाधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 जुलाई
(B) 8 अगस्त
(C) 20 अक्टूबर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (D) 10 दिसम्बर

इन्हें भी पढ़ें:- CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2023

Q13. ‘किसान दिवस’ मनाया जाता है-
(A) 1 जुलाई
(B) 4 दिसम्बर
(C) 18 दिसम्बर
(D) 23 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (D) 23 दिसम्बर

Q14. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 5 जून
(D) 1 जुलाई

Show Answer
Correct Answer (D) 1 जुलाई

Q15. ‘विश्व वानिकी दिवस’ (World Forestery Day) किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 5 जून
(D) 4 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (B) 21 मार्च

Q16. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 3 दिसम्बर
(C) 25 दिसम्बर
(D) 31 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (B) 3 दिसम्बर

Q17. ‘नौ सेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 दिसम्बर
(B) 1 जनवरी
(C) 15 जनवरी
(D) 8 अप्रैल

Show Answer
Correct Answer (A) 4 दिसम्बर

Q18. ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में कौन-सा दिन मनाया जाता है ?
(A) 31 अक्टूबर
(B) 14 नवम्बर
(C) 19 नवम्बर
(D) 23 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (A) 31 अक्टूबर

Q19. ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 जुलाई
(C) 21 अगस्त
(D) 29 मई

Show Answer
Correct Answer (A) 11 मई

Q20. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 10 अक्टूबर
(B) 23 मई
(C) 7 अप्रैल
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (C) 7 अप्रैल

Q21. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ (World Tourism Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 14 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 8 सितम्बर

Show Answer
Correct Answer (C) 27 सितम्बर

Q22. कौन सा दिन ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है ?
(A) 13 जनवरी
(B) 23 जनवरी
(C) 13 मार्च
(D) 23 अप्रैल

Show Answer
Correct Answer (D) 23 अप्रैल

Q23. संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘अंतराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 15 जुलाई
(B) 15 अगस्त
(C) 15 सितम्बर
(D) 15 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (D) 15 अक्टूबर

Q24. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अंतराष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
(B) विश्व जल दिवस। – 22 अप्रैल
(C) विश्व कुष्ठ निवारण दिवस – 30 जून
(D) विश्व कैंसर दिवस। – 4 फरवरी

Show Answer
Correct Answer (B) विश्व जल दिवस। – 22 अप्रैल

Q25. भारत में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 30 जनवरी
(C) 12 जनवरी
(D) 20 जनवरी

Show Answer
Correct Answer (C) 12 जनवरी

Q26. निम्नलिखित में से किस दिन भारत में ‘तम्बाकू विरोध दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 11 अप्रैल
(B) 11 मई
(C) 11 जून
(D) 31 मई

Show Answer
Correct Answer (D) 31 मई

Q27. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जनवरी
(B) 31 दिसम्बर
(C) 25 नवम्बर
(D) 9 जनवरी

Show Answer
Correct Answer (D) 9 जनवरी

Q28. संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा हर वर्ष 2 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है-
(A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय विरासत दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय नैतिक मूल्य दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय आतंक विरोधी दिवस

Show Answer
Correct Answer (A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

Q29. यूनेस्को ने किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ घोषित किया था ?
(A) 8 सितम्बर
(B) 18 सितम्बर
(C) 18 अक्टूबर
(D) 8 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (A) 8 सितम्बर

Q30. किस महापुरुष की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) स्वामी विवेकानन्द

Show Answer
Correct Answer (D) स्वामी विवेकानन्द

Q31. निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस ‘डॉक्टर्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. विधानचंद राय
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer
Correct Answer (B) डॉ. विधानचंद राय

Q32. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 10 नवम्बर
(B) 1 नवम्बर
(C) 25 नवम्बर
(D) 16 नवम्बर

Show Answer
Correct Answer (C) 25 नवम्बर

Q33. ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाया जाता है-
(A) 15 मार्च
(B) 18 अप्रैल
(C) 27 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (A) 15 मार्च

Q34. ‘विश्व डाक दिवस’ (World Postal Day) किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 4 अक्टूबर
(C) 9 अक्टूबर
(D) 16 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (C) 9 अक्टूबर

Q35. 20 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
(A) सद्भावना दिवस
(B) पृथ्वी दिवस
(C) तम्बाकू निषेध दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) सद्भावना दिवस

Q36. 23 मार्च को किसके शहीद होने की याद में ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव

Q37. 19 नवम्बर निम्न में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) विश्व हरित दिवस
(B) विश्व निर्धनता दिवस
(C) विश्व शौचालय दिवस
(D) विश्व स्वच्छ जल दिवस

Show Answer
Correct Answer (C) विश्व शौचालय दिवस

Q38. ‘अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस’ मनाया जाता हैं-
(A) 24 जुलाई को
(B) 29 जुलाई को
(C) 20 जुलाई को
(D) 25 जुलाई को

Show Answer
Correct Answer (B) 29 जुलाई को

Q39. ‘अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं अहिंसा दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 13 सितम्बर
(B) 21 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 16 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (B) 21 सितम्बर

Q40. 31 मई किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) फादर्स डे
(B) मदर्स डे
(C) टीचर्स डे
(D) एण्टीदुबैको डे

Show Answer
Correct Answer (D) एण्टीदुबैको डे

‘नौ सेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

4 दिसम्बर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है-

8 मार्च को

विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?

5 जून

Important Dates And Days GK MCQ

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Important Dates And Days GK MCQ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको Important Dates And Days GK MCQ प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।