Biology GK Questions And Answers In Hindi-जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न

Biology GK Questions And Answers In Hindi
Biology GK Questions And Answers In Hindi

Biology GK Questions And Answers In Hindi – परीक्षा में जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Biology GK Questions And Answers In Hindi जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Biology GK Questions And Answers In Hindi जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर 2023

Biology GK Questions And Answers In Hindi

Q1. हिस्टोलॉजी (Histology) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(A) मेयर
(B) श्खाइडेन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) मैमन

Show Answer
Correct Answer (A) मेयर

Q2. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
(A) एपिथीडियमी ऊतक
(B) पेशीय ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) तंत्रिकीय ऊतक

Show Answer
Correct Answer (A) एपिथीडियमी ऊतक

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है?
(A) एपिथीलियमी ऊतक
(B) पेशीय ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) तंत्रिकीय ऊतक

Show Answer
Correct Answer (A) एपिथीलियमी ऊतक

Q4. निम्नलिखित में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है?
(A) रोम
(B) संयोजी ऊतक
(C) वसामय ऊतक
(D) स्वेद ग्रन्थियाँ

Show Answer
Correct Answer (C) वसामय ऊतक

Q5. सैबेसियस ग्रन्थियाँ पायी जाती है?
(A) आंत की एपिथीलियम में
(B) स्तनियों की त्वचा के डर्मिस में
(C) अमाशय की एपिथीलियम में
(D) स्तनियों की त्वचा के एपीडर्मिस में

Show Answer
Correct Answer (B) स्तनियों की त्वचा के डर्मिस में

Q6. मनुष्य की त्वचा सबसे मोटी होती है-
(A) हथेली पर
(B) तलवे पर
(C) धड़ पर
(D) सिर पर

Show Answer
Correct Answer (B) तलवे पर

Q7. लैक्राइमल ग्रन्थियाँ स्रावित करती है?
(A) सेवम
(B) म्यूकस
(C) आंसू
(D) पसीना

Show Answer
Correct Answer (C) आंसू

Q8. वृद्धावस्था में त्वचा में झुरियाँ पड़ जाती है, इसका कारण-
(A) त्वचा में रूचिर का संचारण कम होने के कारण
(B) उपचमीय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण
(C) चर्म में वसा ऊतक की कमी के कारण
(D) त्वचा में मेलेनिन तथा मेलेनोसाइट्स की अधिकता के

Show Answer
Correct Answer (B) उपचमीय स्तर में लचीलापन कम होने के कारण

Q9. मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका होती है?
(A) हाथ की कोशिका
(B) पैर की कोशिका
(C) तंत्रिका कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) तंत्रिका कोशिका

Q10. तंत्रिका ऊतक की इकाई है?
(A) एक्सॉन
(B) न्यूरॉन
(C) गुच्छिका
(D) कोशिक

Show Answer
Correct Answer (B) न्यूरॉन

Q11. ‘सेल’ (Cell) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था-
(A) फ्लेमिंग
(B) ल्यूवेनहॉक
(C) रॉबर्ट हुक
(D) ब्राउन

Show Answer
Correct Answer (C) रॉबर्ट हुक

Q12. कौन-सी रचना जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है?
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) सेण्ट्रोमियर
(D) सेण्ट्रिओल

Show Answer
Correct Answer (D) सेण्ट्रिओल

Q13. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य सम्पादित नहीं होगा-
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) प्रोटीन संश्लेषण
(D) कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण

Show Answer
Correct Answer (C) प्रोटीन संश्लेषण

Q14. यदि माइटोकॉण्डिया काम करना बन्द कर दे तो कोशिका में कौन सा कार्य नहीं होगा-
(A) भोजन का अवकरण
(B) भोजन का ऑक्सीकरण
(C) भोजन का पाचन
(D) भोजन का अवशोषण

Show Answer
Correct Answer (B) भोजन का ऑक्सीकरण

Q15. कोशिका का ऊर्जा गृह (Power house) किसको कहा जाता है?
(A) गॉल्जीकाय
(B) न्यूक्लिओलस
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) राइबोसोम

Show Answer
Correct Answer (C) माइटोकॉण्ड्रिया

Q16. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है?
(A) गुणसूत्र
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) प्लास्टिड
(D) गॉल्जीकाय

Show Answer
Correct Answer (C) प्लास्टिड

Q17. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहां होता है?
(A) गाल्जीकाय मे
(B) राइबोसोम में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) सेण्ट्रोसोम में

Show Answer
Correct Answer (B) राइबोसोम में

Q18. पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है-
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ति
(C) टोनोप्लास्ट
(D) अंतःप्रद्रव्यी जालिका

Show Answer
Correct Answer (B) कोशिका भित्ति

Q19. कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ति
(C) केन्द्रिका
(D) गॉल्जीकाव

Show Answer
Correct Answer (B) कोशिका भित्ति

Q20. कोशिका द्रव्य में उपस्थित महीन, शाखित, झिल्लीदार और अनियमित का घना जाल कहलाता है?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्डिया
(C) राइबोसोम
(D) अंतःप्रद्रव्य जालिका

Show Answer
Correct Answer (B) माइटोकॉण्डिया

Q21. पौधा और जन्तुओं के बीच की योजक कड़ी के रूप में जाना जाता है?
(A) अमीबा
(B) यूग्लीना
(C) प्लाज्मोडियम
(D) पैरामीशियम

Show Answer
Correct Answer (B) यूग्लीना

Q22. मनुष्य के शरीर में एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका कहाँ पाया जाता है?
(A) आंत
(B) गला
(C) अमाशय
(D) फेफड़ा

Show Answer
Correct Answer (A) आंत

Q23. पेचिस या अमीबॉयसिस के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है?
(A) अमीबा
(B) एन्टअमीबा
(C) पैरामीशियम
(D) ट्रिपैनोसोमा

Show Answer
Correct Answer (B) एन्टअमीबा

Q24. मलेरिया बुखार पैदा करने वाला प्रोटोजोआ है?
(A) पैरामीशियम
(B) लिशमैनिया
(C) प्लाज्मोडियम
(D) एन्टअमीबा

Show Answer
Correct Answer (C) प्लाज्मोडियम

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 प्रश्न उत्त

Q25. काला-अजार (Kala-Azar) उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है-
(A) एन्टअमीबा
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) ट्राइकोमोनास
(D) लिशमैनिया

Show Answer
Correct Answer (D) लिशमैनिया

Q26. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) पैदा करता है?
(A) ट्राइकोमोनास
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) लिशमैनिया
(D) प्लाज्मोडियम

Show Answer
Correct Answer (B) ट्रिपैनोसोमा

Q27. मनुष्य की आंत में रहने वाला एककोशीय अरोग-जनक परजीवी प्रोटोजोआ है?
(A) ई० कोलाई
(B) ई० हिस्टोलिटिका
(C) ई० जिन्जीवैलिस
(D) ट्रिपैनोसोमा

Show Answer
Correct Answer (A) ई० कोलाई

Q28. अमीबा में कूटपाद महत्वपूर्ण होते हैं में-
(A) भोजन ग्रहण करने के लिए
(B) केवल प्रचलन के लिए
(C) भोजन ग्रहण करने तथा प्रचलन के लिए
(D) केवल आक्रमण के लिए

Show Answer
Correct Answer (C) भोजन ग्रहण करने तथा प्रचलन के लिए

Q29. मच्छड़ में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा-
(A) लुइस पाश्चर ने
(B) रोनाल्ड रॉस ने
(C) चार्ल्स डार्विन ने
(D) ग्रेगर मेण्डल ने

Show Answer
Correct Answer (B) रोनाल्ड रॉस ने

Q30. जापान में उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है-
(A) हाइलोनेमा
(B) टेथ्या
(C) यूप्लेक्टेला
(D) फीरोनीमा

Show Answer
Correct Answer (C) यूप्लेक्टेला

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) जल

Show Answer
Correct Answer (C) कार्बोहाइड्रेट

Q32. केप्सूल (Capsule) का आवरण बना होता है?
(A) प्रोटीन का
(B) स्टार्च का
(C) सेल्युलोज का
(D) अण्डे के छिलके का

Show Answer
Correct Answer (B) स्टार्च का

Q33. शहद का प्रमुख घटक है?
(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोस
(C) माल्टोज
(D) फ्रक्टोस

Show Answer
Correct Answer (D) फ्रक्टोस

Q34. निम्नलिखित में कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है?
(A) लैक्टोज
(B) सेल्युलोज
(C) माल्टोज
(D) ग्लूकोज

Show Answer
Correct Answer (D) ग्लूकोज

Q35. शहद में मुख्यतः होते हैं?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer
Correct Answer (B) कार्बोहाइड्रेट

Q36. निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) खनिज लवण

Show Answer
Correct Answer (A) कार्बोहाइड्रेट

Q37. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है?
(A) शुगर
(B) स्टार्च
(C) ग्लूकोज
(D) ग्लाइकोजेन

Show Answer
Correct Answer (D) ग्लाइकोजेन

Q38. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है?
(A) वसा
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer
Correct Answer (D) कार्बोहाइड्रेट

Q39. लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है?
(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) पेशी तन्तु की थोड़ी-बहुत टूट-फूट
(C) ग्लूकोज का अवक्षय
(D) लैक्टिक एसिड का संचय

Show Answer
Correct Answer (D) लैक्टिक एसिड का संचय

Q40. रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतः व्यक्त किया जाता है?
(A) Hg के mm में
(B) Mg के प्रति डेसीलीटर में
(C) भाग प्रति मिलियन में
(D) ग्राम प्रति लीटर में

Show Answer
Correct Answer (B) Mg के प्रति डेसीलीटर में

Q41. प्रोटीन बनाने के लिए कितने एमीनो अम्ल आवश्यक होते हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Show Answer
Correct Answer (C) 20

Q42. शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) विटामिन

Show Answer
Correct Answer (A) प्रोटीन

Q43. प्रोटीन को निम्नलिखित में से क्या माना जाता है?
(A) स्थूलतावर्द्धक
(B) ऊर्जा उत्पादक
(C) विनियामक
(D) शरीर का निर्माण करने वाला

Show Answer
Correct Answer (D) शरीर का निर्माण करने वाला

Q44. एन्जाइम मूल रूप से क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) लिपिड
(D) एमीनो अम्ल

Show Answer
Correct Answer (B) प्रोटीन

Q45. जीव-विज्ञान’ (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया-
(A) अरस्तू ने
(B) पुरकिन्जे ने
(C) वॉन मॉल ने
(D) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

Show Answer
Correct Answer (D) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

Q46. जीव विज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं-
(A) अरस्तू
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) पुरकिन्जे

Show Answer
Correct Answer (A) अरस्तू

Q47. जन्तु-विज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं-
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) अरस्तू
(D) थियोफ्रेस्टस

Show Answer
Correct Answer (C) अरस्तू

Q48. वनस्पति शास्त्र का जनक कौन है?
(A) थियोफ्रास्टस
(B) लाइनस
(C) ट्रेविरेनस
(D) प्लाइनी द एल्डर

Show Answer
Correct Answer (A) थियोफ्रास्टस

Q49. ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) हिप्पोक्रेटस
(D) गैलन

Show Answer
Correct Answer (C) हिप्पोक्रेटस

Q50. बॉटनी'(Botany) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
(A) फ्रेंच
(B) लेटिन
(C) पुर्तगाली
(D) ग्रीक

Show Answer
Correct Answer (D) ग्रीक

Q51. ‘Historia Plantarum’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) हिप्पोक्रेटस
(D) डार्विन

Show Answer
Correct Answer (B) थियोफ्रेस्टस

Q52. ‘Historia Animalium’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अरस्तू
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) थियोफ्रेस्टस

Show Answer
Correct Answer (A) अरस्तू

Q53. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) डार्विन
(D) हिप्पोक्रेटस

Show Answer
Correct Answer (D) हिप्पोक्रेटस

Q54. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है कहलाती है?
(A) भौतिक विज्ञान
(B) गणित
(C) रसायन विज्ञान
(D) जीव विज्ञान

Show Answer
Correct Answer (D) जीव विज्ञान

Q55. फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) शैवाल का
(B) कवक का
(C) पारिस्थितिकी का
(D) विषाणु का

Show Answer
Correct Answer (A) शैवाल का

Q56. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
(A) कार्यिकी
(B) आनुवंशिकी
(C) पारिस्थितिकी
(D) वर्गिकी

Show Answer
Correct Answer (C) पारिस्थितिकी

Q57. फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?
(A) फीनोलॉजी
(B) फ्लोरीकल्चर
(C) एग्रोनॉमी
(D) बॉटनी

Show Answer
Correct Answer (B) फ्लोरीकल्चर

Q58. डेण्ड्रोलॉजी (Dendrology) का सम्बन्ध है-
(A) पुष्पों के अध्ययन से
(B) वृक्षों के अध्ययन से
(C) झाड़ियों के अध्ययन से
(D) पौधों के अध्ययन से

Show Answer
Correct Answer (C) झाड़ियों के अध्ययन से

Q59. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है-
(A) एन्थोलॉजी
(B) एग्रेस्टोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पॉलिनोलॉजी

Show Answer
Correct Answer (A) एन्थोलॉजी

Q60. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है-
(A) अस्थियों का
(B) जीवाश्मों का
(C) प्राइमेट्स का
(D) पक्षियों का

Show Answer
Correct Answer (B) जीवाश्मों का

Q61. वनस्पति संवर्द्धन से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं?
(A) फ्लोरीकल्चर
(B) एग्रीकल्चर
(C) ओलेरीकल्चर
(D) हॉर्टीकल्चर

Show Answer
Correct Answer (D) हॉर्टीकल्चर

Q62. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियां होती है?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200

Show Answer
Correct Answer (B) 206

Q63. नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 350

Show Answer
Correct Answer (C) 300

Q64. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है?
(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34

Show Answer
Correct Answer (A) 8

Q65. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 11

Show Answer
Correct Answer (A) 12

Q66. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है-
(A) जाँघ में
(B) जबड़े में
(C) भुजा में
(D) गर्दन में

Show Answer
Correct Answer (B) जबड़े में

Q67. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है-
(A) नाखून
(B) जबड़े की
(C) स्टेपिस
(D) नाक की

Show Answer
Correct Answer (C) स्टेपिस

Q68. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है-
(A) स्टेपीस
(B) फिबुला
(C) टीबिया
(D) फीमर

Show Answer
Correct Answer (D) फीमर

Q69. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है?
(A) टीबिया
(B) हयूमरस
(C) फीमर
(D) फिबुला

Show Answer
Correct Answer (B) हयूमरस

Q70. हयूमरस अस्थि कहाँ पायी जाती है?
(A) जांघ
(B) पिण्डली
(C) ऊपरी भुजा
(D) अग्र भुजा

Show Answer
Correct Answer (C) ऊपरी भुजा

Q71. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी-
(A) खोखली होती है
(B) संरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

Show Answer
Correct Answer (B) संरन्ध्री होती है

Q72. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है?
(A) खोपड़ी
(B) टाँग
(C) भुजा
(D) मुह

Show Answer
Correct Answer (B) टाँग

Q73. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है-
(A) मेरूदण्ड
(B) जाँघ
(C) रिब केज
(D) भुजा

Show Answer
Correct Answer (B) जाँघ

Q74. दाँतों तथा हड्डियों में पाये जाने वाले तत्व हैं-
(A) पोटैशियम व कैल्सियम
(B) कैल्सियम व मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम व फॉस्फोरस
(D) फॉस्फोरस व सल्फर

Show Answer
Correct Answer (C) कैल्सियम व फॉस्फोरस

Q75. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है-
(A) आयोडीन की कमी से
(B) लोहे की कमी से
(C) कैल्सियम की कमी से
(D) कोबाल्ट की कमी से

Show Answer
Correct Answer (C) कैल्सियम की कमी से

Q76. अस्थि में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है-
(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) फेरिक नाइट्रेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट

Show Answer
Correct Answer (A) कैल्सियम फॉस्फेट

Q77. वायु प्रदूषकों का विश्वसनीय संकेतक (Indicators) है-
(A) फर्न तथा साइकस
(B) हरे शैवाल तथा लिवरवर्ट
(C) लाइकेन्स तथा मॉस
(D) नीम तथा समुद्र सोख

Show Answer
Correct Answer (C) लाइकेन्स तथा मॉस

Q78. लामार्कवाद का मूल सिद्धान्त है?
(A) विभिन्नताएँ
(B) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
(C) जीवन संघर्ष
(D) नए अंगों का अचानक विकास

Show Answer
Correct Answer (B) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Q79. जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी. ब्रीज
(D) मेंडल

Show Answer
Correct Answer (B) डार्विन

Q80. योग्यतम की उत्तरजीविता’ का प्रतिपादन किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी. ब्रीज
(D) पाश्चर

Show Answer
Correct Answer (B) डार्विन

Q81. उत्परिवर्तन (Mutation) के सिद्धान्त के जन्मदाता हैं?
(A) मेंडल
(B) अरस्तू
(C) डी. ब्रीज
(D) डार्विन

Show Answer
Correct Answer (C) डी. ब्रीज

Q82. समरूप अंग होते हैं-
(A) रचना में समान
(B) कार्य में समान
(C) रचना व कार्य दोनों में समान
(D) कार्य विहीन

Show Answer
Correct Answer (B) कार्य में समान

Q83. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया-
(A) न्यूटन
(B) आइन्स्टाइन
(C) डार्विन
(D) लैमार्क

Show Answer
Correct Answer (C) डार्विन

Q84. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है?
(A) फ्रिओन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) बलारोपलू ओरोकार्बन

Show Answer
Correct Answer (C) कार्बन डाइऑक्साइड

Q85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘पारितंत्र’ शब्द का सर्वोत्कृष्ट वर्णन है?
(A) एक-दूसरे से अन्योन्यक्रिया करने वाले जीवों का समुदाय
(B) पृथ्वी का वह भाग जो सजीव जीवों द्वारा आवासित है
(C) जीवों का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं
(D) किसी भौगोलिक क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात

Show Answer
Correct Answer (C) जीवों का समुदाय और साथ ही वह पर्यावरण जिसमें वे रहते हैं

Q86. पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन से हैं-
(A) खरपतवार और सूक्ष्मजीव
(B) जैविक और अजैविक
(C) पौधे और प्रकाश
(D) पौधे और जीव

Show Answer
Correct Answer (B) जैविक और अजैविक

Q87. निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है-
(A) जीवाणु
(B) क्लारेला
(C) जल
(D) मानव

Show Answer
Correct Answer (C) जल

Q88. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह के बारे में कौन-सी श्रृंखला सही है?
(A) उत्पादक – अपघटक – उपभोक्ता
(B) अपघटक – उपभोक्ता – उत्पादक
(C) उत्पादक – उपभोक्ता – अपघटक
(D) उपभोक्ता – उत्पादक – अपघटक

Show Answer
Correct Answer (C) उत्पादक – उपभोक्ता – अपघटक

Q89. खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनती है?
(A) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से
(B) उत्पादकों, मांसाहारियों एवं अपघटकों से
(C) उत्पादकों एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से
(D) उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से

Show Answer
Correct Answer (A) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से

Q90. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं?
(A) उत्पादक
(B) शाकाहारी
(C) मांसाहारी
(D) अपघटक

Show Answer
Correct Answer (B) शाकाहारी

Q91. निम्नलिखित में से किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है?
(A) एंग्लर
(B) अरस्तू
(C) लीनियस
(D) थियोफ्रेस्टस

Show Answer
Correct Answer (C) लीनियस

Q92. द्विनाम पद्धति’ के प्रतिपादक हैं-
(A) लीनियस
(B) थियोफ्रेस्टस
(C) इचिन्सन
(D) एंग्लर

Show Answer
Correct Answer (A) लीनियस

Q93. वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया था?
(A) भारतीय
(B) जर्मन
(C) स्वीडिश
(D) ब्रिटिश

Show Answer
Correct Answer (C) स्वीडिश

Q94. पुष्पी पादपों को रखा गया है-
(A) क्रिप्टोगैम्स में
(B) फैनरोगेम्स में
(C) ब्रायोफाइट्स में
(D) टेरिडोफाइट्स में

Show Answer
Correct Answer (B) फैनरोगेम्स में

Q95. अपुष्पी पादपों को रखा गया है-
(A) क्रिप्टोगैम्स में
(B) फैनरोगेम्स में
(C) ब्रायोफाइट्स में
(D) टेरिडोफाइट्स में

Show Answer
Correct Answer (A) क्रिप्टोगैम्स में

Q96. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है-
(A) जीनस (Genus)
(B) फेमिली (Family)
(C) स्पेशीज (Species)
(D) ऑर्डर (Order)

Show Answer
Correct Answer (C) स्पेशीज (Species)

Q97. ‘हाइड्रोफाइट्स’ (Hydrophytes) होते हैं-
(A) समुद्री जीव
(B) जलीय पौधे
(C) पादप रोग
(D) जड़विहीन पौधा

Show Answer
Correct Answer (B) जलीय पौधे

Q98. द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखना, जो बताते हैं उनके-
(A) वंश तथा जाति
(B) जाति तथा किस्म
(C) कुल तथा वंश
(D) गण तथा कुल

Show Answer
Correct Answer (A) वंश तथा जाति

Q99. जिन पौधों पर बीज बनते हैं, किन्तु पुष्प नहीं लगते, कहलाते हैं-
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स

Show Answer
Correct Answer (B) अनावृतबीजी

Q100. ‘जीवाणु’ की खोज किसने की-
(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहुक

Show Answer
Correct Answer (D) ल्यूवेनहुक

Q101. अधिक लवण वाले विलयन में एक कोशिका को रखने पर वह सिकुड़ जाती है, क्योंकि
(A) लवणीय जल कोशिका में प्रवेश करता है
(B) जल बाह्य परासरण द्वारा बाहर निकलता है
(C) कोशिका द्रव्य विघटित हो जाता है
(D) खनिज लवण कोशिका भित्ति को तोड़ देता है

Show Answer
Correct Answer (B) जल बाह्य परासरण द्वारा बाहर निकलता है

Q102. यदि एक कोशिका आकार में न्यूनीकृत होती है, जब यह एक विलयन में सब रख दी जाती है। ऐसा विलयन होता है-
(A) संतृप्त
(B) हाइपरटोनिक
(C) आइसोटोनिक
(D) हाइपोटोनिक

Show Answer
Correct Answer (B) हाइपरटोनिक

Q103. एक कोशिका आयतन में बढ़ती है, जब यह रखी जाती है-
(A) एक समपरासरी विलयन में
(B) एक अतिपरासरी विलयन में
(C) एक अल्पपरासरी विलयन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) एक अल्पपरासरी विलयन में

Q104. बीज फूलते हैं, जब जल में रखे जाते हैं-
(A) परासरण के कारण
(B) अंतःशोषण के कारण
(C) जलीय अपघटन के कारण
(D) जीवद्रव्यकुंचन के कारण

Show Answer
Correct Answer (B) अंतःशोषण के कारण

Q105. लकड़ी के बने दरवाजों का वर्षा ऋतु में फूलना होता है-
(A) अंतः परासरण के कारण
(B) अंतःशोषण के कारण
(C) केशिकत्व के कारण
(D) विजीवद्रव्यकुंचन के कारण

Show Answer
Correct Answer (B) अंतःशोषण के कारण

Q106. उर्वरकों का अतिरिक्त मात्रा में प्रयोग पौधों की मृत्यु का कारण बनता है-
(A) स्फीति के कारण
(B) बाह्य परासरण के कारण
(C) अन्तः शोषण के कारण
(D) अन्तः परासरण के कारण

Show Answer
Correct Answer (B) बाह्य परासरण के कारण

Q107. पौधों में जल का परिवहन होता है-
(A) कैम्बियम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) जाइलम द्वारा
(D) बाह्य त्वचा द्वारा

Show Answer
Correct Answer (C) जाइलम द्वारा

Q108. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है?
(A) केशिका जल
(B) आर्द्रताग्राही जल
(C) गुरुत्वीय जल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) केशिका जल

Q109. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है?
(A) 6
(B) 10
(C) 16
(D) 21

Show Answer
Correct Answer (C) 16

Q110. मेट्रोपोलिटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है-
(A) उद्योग
(B) स्वतःचालित वाहन
(C) रेडियोधर्मी पादप
(D) कीटनाशक

Show Answer
Correct Answer (B) स्वतःचालित वाहन

Q111. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषेश पदार्थ बनाती है?
(A) CO2
(B) CH4
(C) CO
(D) O₂

Show Answer
Correct Answer (C) CO

Q112. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते है?
(A) अंग
(B) अंग तंत्र
(C) ऊतक
(D) कोशिकीय संरचना

Show Answer
Correct Answer (C) ऊतक

Q113. वह ऊतक जो द्वितीयक वृद्धि के लिये उत्तरदायी है?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) कैम्बियम
(D) कार्टेक्स

Show Answer
Correct Answer (C) कैम्बियम

Q114. पौधों में फ्लोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है?
(A) आहार वहन के लिए
(B) जल वहन के लिए
(C) अमीनो अस्त वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन वहन के लिए

Show Answer
Correct Answer (A) आहार वहन के लिए

Q115. पेड़े-पौधों में ‘जाइलम मुख्यतः जिम्मेवार है-
(A) आहार वहन के लिए
(B) अमीनो एसिड बहन के लिए
(C) जल-वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन वहन के लिए

Show Answer
Correct Answer (C) जल-वहन के लिए

जीवाणु’ की खोज किसने की-

ल्यूवेनहुक

जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया-

डार्विन

मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है-

जाँघ

Biology GK Questions And Answers In Hindi

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Biology GK Questions And Answers In Hindi जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको Biology GK Questions And Answers In Hindi जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।