उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर-UP General Knowledge In Hindi

UP General Knowledge In Hindi
UP General Knowledge In Hindi

UP General Knowledge In Hindi – परीक्षा में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 500 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में UP General Knowledge In Hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है,

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में UP General Knowledge In Hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

UP General Knowledge In Hindi

Q1. चौरी-चौरा कांड का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
(A) देवरिया
(B) बलिया
(C) गोरखपुर
(D) आजमगढ़

Show Answer
Correct Answer (C) गोरखपुर

Q2. उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश से मिलती है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (C) नेपाल

Q3. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?
(A) मऊ
(B) उन्नाव
(C) आगरा
(D) गोरखपुर

Show Answer
Correct Answer (D) गोरखपुर

Q4. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में स्थान कौन सा है?
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 6

Show Answer
Correct Answer (A) 4

Q5. उत्तर प्रदेश की सीमाएं कितने राज्यों को स्पर्श करती हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Show Answer
Correct Answer (B) 8

Q6. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 8.50%
(B) 6.25%
(C) 7.33%
(D) 7.50%

Show Answer
Correct Answer (C) 7.33%

Q7. उत्तर प्रदेश की लंबाई तथा चौड़ाई कितनी है ?
(A) 650 किमी. 240 किमी.
(B) 850 किमी. 350 किमी.
(C) 240 किमी. 660 किमी.
(D) 595 किमी. 325 किमी.

Show Answer
Correct Answer (A) 650 किमी. 240 किमी.

Q8. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौनसा है?
(A) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज
(C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(D) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

Show Answer
Correct Answer (B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज

Q9. उत्तर प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया ?
(A) पडित रविशंकर
(B) उस्ताद रशीद अहमद
(C) उस्ताद निसार हुसैन खां
(D) उस्ताद बिस्मिला खां

Show Answer
Correct Answer (D) उस्ताद बिस्मिला खां

Q10. उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग किससे प्राप्त होता है ?
(A) पंजीकरण शुल्क से
(B) सामान्य व्यापार से
(C) जमीन की मालगुजारी से
(D) एक्साइज ड्यूटी में केंद्र से प्राप्त हिस्सा

Show Answer
Correct Answer (B) सामान्य व्यापार से

Q11. रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई ?
(A) बांदा
(B) उन्नाव
(C) फैज़ाबाद
(D) वाराणसी

Show Answer
Correct Answer (B) उन्नाव

Q12. उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) अलीगढ़
(D) इलाहाबाद

Show Answer
Correct Answer (C) अलीगढ़

Q13. ताजमहल में कितने छोटे गुंबद लगे हैं?
(A) 20
(B) 22
(C) 25
(D) 28

Show Answer
Correct Answer (B) 22

Q14. उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद

Show Answer
Correct Answer (C) आगरा

Q15. उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लंबा राजमार्ग कौनसा है?
(A) NH-11
(B) NH-3
(C) NH-31
(D) NH-7

Show Answer
Correct Answer (D) NH-7

Q16. देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?
(A) अमेठी
(B) रायबरेली
(C) चंपारन
(D) कपूरथला

Show Answer
Correct Answer (B) रायबरेली

Q17. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौनसा है?
(A) चीनी उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) हथकरघा उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग

Show Answer
Correct Answer (C) हथकरघा उद्योग

Q18. ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1995

Show Answer
Correct Answer (A) 1991

Q19. उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन सा है?
(A) सूर सरोवर
(B) पटना पक्षी विहार
(C) बखीरा
(D) लाख बहाशी

Show Answer
Correct Answer (B) पटना पक्षी विहार

Q20. उत्तर प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व कहां बनाया गया ?
(A) चंद्रप्रभा
(B) दुधवा
(C) बिजनौर
(D) हस्तिनापुर

Show Answer
Correct Answer (B) दुधवा

Q21. उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?
(A) मिर्जापुर
(B) पीलीभीत
(C) महोबा
(D) सोनभद्र

Show Answer
Correct Answer (D) सोनभद्र

Q22. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(A) झांसी
(B) चंदौली
(C) सोनभद्र
(D) ललितपुर

Show Answer
Correct Answer (C) सोनभद्र

Q23. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां स्थापित है?
(A) मथुरा
(B) सिंगरौली
(C) नरौरा
(D) अलीगढ़

Show Answer
Correct Answer (C) नरौरा

Q24. भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गयी थी ?
(A) कानपुर
(B) फैजाबाद
(C) पंतनगर
(D) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (C) पंतनगर

Q25. उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) गाजीपुर
(B) बागपत
(C) प्रतापगढ
(D) बाराबंकी

Show Answer
Correct Answer (D) बाराबंकी

Q26. किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है?
(A) जौ
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) चावल

Show Answer
Correct Answer (D) चावल

Q27. किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) जौ
(B) आलू
(C) चावल
(D) मक्का

Show Answer
Correct Answer (B) आलू

Q28. देश की कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है?
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 20

Show Answer
Correct Answer (A) 15

Q29. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल कौनसी है ?
(A) आलू
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) तिलहन

Show Answer
Correct Answer (C) गन्ना

Q30. उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेंद्रित प्रणाली कब शुरू की गई ?
(A) 1950-51
(B) 1964-65
(C) 1982-83
(D) 1993-94

Show Answer
Correct Answer (C) 1982-83

Q31. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल कौनसी है?
(A) गेहूं
(B) धान
(C) गन्ना
(D) मक्का

Show Answer
Correct Answer (A) गेहूं

Q32. भारत में उत्तर प्रदेश किस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) मसाले
(B) दलहन
(C) तिलहन
(D) खाद्यान्न

Show Answer
Correct Answer (D) खाद्यान्न

Q33. उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है?
(A) चना
(B) अरहर
(C) मूंग
(D) मसूर

Show Answer
Correct Answer (C) मूंग

Q34. उत्तर प्रदेश के किस हिस्से में कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?
(A) बुदेलखंड
(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश
(C) मध्य उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Q35. बेतवा नहर किस स्थान से निकलती है?
(A) नरौरा
(B) पिपरी
(C) पारीक्षा
(D) फैजाबाद

Show Answer
Correct Answer (C) पारीक्षा

Q36. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?
(A) शारदा नहर
(B) गंडक नहर
(C) आगरा नहर
(D) ऊपरी गंगा नहर

Show Answer
Correct Answer (A) शारदा नहर

Q37. उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नहर कौन सी है ?
(A) गंगा नहर
(B) यमुना नहर
(C) गंडक नहर
(D) शारदा नहर

Show Answer
Correct Answer (B) यमुना नहर

Q38. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर क्या होता है?
(A) नगर का प्रथम नागरिक होता है
(B) नगर निगम का पदेन सदस्य होता है
(C) कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपर्युक्त सभी

Q39. उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई ?
(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) गाजियाबाद

Show Answer
Correct Answer (D) गाजियाबाद

Q40. उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन बने थे?
(A) बी.जी. रेड्डी
(B) के. एम. मुंशी
(C) वी.वी. गिरि
(D) सरोजनी नायडू

Show Answer
Correct Answer (D) सरोजनी नायडू

Q41. उत्तर प्रदेश में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना कहां की गई है?
(A) लखनऊ में
(B) नोएडा में
(C) ग्रेटर नोएडा में
(D) वाराणसी में

Show Answer
Correct Answer (C) ग्रेटर नोएडा में

Q42. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की स्थापना कब की गई?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1978

Show Answer
Correct Answer (B) 1976

Q43. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?
(A) एनी बेसेंट
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) महाराजा विभूति नारायण

Show Answer
Correct Answer (B) लार्ड हार्डिंग

Q44. वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) बकिम चंद्र
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) लार्ड मैकाले
(D) जोनाथन डंकन

Show Answer
Correct Answer (D) जोनाथन डंकन

Q45. 1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहां पढ़ा गया था?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद

Show Answer
Correct Answer (D) इलाहाबाद

Q46. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया था?
(A) कदम सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) लियाकत अली
(D) बेगम हजरत महल

Show Answer
Correct Answer (D) बेगम हजरत महल

Q47. भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
(A) सारनाथ
(B) कुशीनगर
(C) सिद्धार्थ नगर
(D) गौतमबुद्ध नगर

Show Answer
Correct Answer (B) कुशीनगर

1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया था?

बेगम हजरत महल

भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?

कुशीनगर

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया UP General Knowledge In Hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको UP General Knowledge In Hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

UP General Knowledge In Hindi