Computer General Knowledge In Hindi-कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Computer General Knowledge In Hindi
Computer General Knowledge In Hindi

Computer General Knowledge In Hindi – परीक्षा में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 500 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Computer General Knowledge In Hindi कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Computer General Knowledge In Hindi कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

Computer General Knowledge In Hindi

Q1. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है?
(A) सिद्धार्थ
(B) परम
(C) मेघा
(D) साइबर

Show Answer
Correct Answer (A) सिद्धार्थ

Q2. डिजिटल कम्प्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) केवल तर्क पर
(B) मापन पर
(C) गणना एवं तर्क पर
(D) इलेक्ट्रॉनिक परिपय पर

Show Answer
Correct Answer (C) गणना एवं तर्क पर

Q3. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?
(A) डाटा का संग्रह
(B) गणना कार्य करना
(C) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Show Answer
Correct Answer (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

Q4. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(A) विप्रो
(B) टी.सी.एस
(C) इन्फोसिस
(D) एचसीएल टेक

Show Answer
Correct Answer (A) विप्रो

Q5. CRAY क्या है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) माइको कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

Show Answer
Correct Answer (D) सुपर कम्प्यूटर

Q6. माइक्रोसॉफ्ट (MiCrosoft) का कार्यालय कहां है?
(A) न्यूयार्क
(B) संदन
(C) सिएटल
(D) पेरिस

Show Answer
Correct Answer (C) सिएटल

Q7. L.C.D. का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Liquid-crystal display
(B) Light Central Display
(C) LeAD CrystAl DeviCe
(D) LiquiD CentrAl DisplAy DisplAy

Show Answer
Correct Answer (A) Liquid-crystal display

Q8. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है?
(A) रैम (RAM)
(B) रोम (ROM)
(C) हार्ड डिस्क
(D) फ्लॉपी डिस्क

Show Answer
Correct Answer (A) रैम (RAM)

Q9. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) CD-ROM

Show Answer
Correct Answer (B) ROM

Q10. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है?
(A) स्पीकर
(B) प्लॉटर
(C) इंकजेट मुद्रक
(D) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता

Show Answer
Correct Answer (D) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता

Q11. कम्प्यूटर वायरस है?
(A) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्रोम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके
(B) ऐसा वायरस जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करे
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्रोम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके

Q12. दस लाख बाइट्स लगभग होती है?
(A) गीगा बाइट्स
(B) किलोबाइट्स
(C) मेगाबाइट्स
(D) टेराबाइट्स

Show Answer
Correct Answer (C) मेगाबाइट्स

Q14. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?
(A) कोबोल (Cobal)
(B) बेसिक (Basic)
(C) फोरट्रॉन (Fortran)
(D) पास्कल (Pascal)

Show Answer
Correct Answer (C) फोरट्रॉन (Fortran)

Q15. कम्प्यूटर में प्रयुक्ट आई. सी. चिप बनी होती है?
(A) क्रोमियम की
(B) आयरन ऑक्साइड की
(C) सिलिका की
(D) सिलिकॉन की

Show Answer
Correct Answer (D) सिलिकॉन की

Q16. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?
(A) फॉस्फर प्रपट्ट
(B) छाया आच्छद
(C) इलेक्ट्रॉन गन
(D) गैस प्लाज्मा

Show Answer
Correct Answer (D) गैस प्लाज्मा

Q17. लेजर प्रिंटर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है?
(A) डाइ लेजर
(B) गैस लेजर
(C) अर्द्धचालक लेजर
(D) उत्तेजद्वयी लेजर

Show Answer
Correct Answer (C) अर्द्धचालक लेजर

Q18. पहला कंप्यूटर किसने बनाया था?
(A) बिल गेटास
(B) बिल क्लिन्टन
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) मार्कोनी

Show Answer
Correct Answer (C) चार्ल्स बैबेज

Q19. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से?
(A) ट्रान्जिस्टर
(B) नैनो पदार्थ
(C) अति संचालक
(D) समाकलित परिपथ चिप

Show Answer
Correct Answer (D) समाकलित परिपथ चिप

Q20. कम्प्युटर एप्लीकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त डी. बी. एम एस (DBMS) किसको कहते हैं?
(A) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(B) डाटाबेस माइक्रो सिस्टम
(C) डाटाबेस मशीन सिस्टम
(D) डाटाबेस मेंटिनेस सिस्टम

Show Answer
Correct Answer (A) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

Q21. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग
(D) बिट

Show Answer
Correct Answer (C) बग

Q22. ENIAC था-
(A) एक इंजन
(B) एक स्मृति युक्ति
(C) एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
(D) एक इलेक्ट्रॉनिक कल्कुलेटर

Show Answer
Correct Answer (C) एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर

Q23. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?
(A) प्रिन्टर
(B) की-बोर्ड
(C) माऊस
(D) प्रचालन तंत्र

Show Answer
Correct Answer (D) प्रचालन तंत्र

Q24. एम०एस० वर्ड प्रयोग किया जाता है?
(A) चित्र डाटा संशोधन हेतु
(B) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
(C) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्री

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q25. एक पेन ड्राइव है?
(A) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक
(B) एक चुम्बकीय द्वितीय भंडारण एकक
(C) एक हटाए जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) एक हटाए जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक

Q26. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के संदर्भ में सी. आर. एम. (CRM) का क्या अर्थ है?
(A) कस्टमर रिलेटिव्स मीट
(B) चैनल रूट मार्केट
(C) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
(D) कस्टमर रिटेंशन मैनेजर

Show Answer
Correct Answer (C) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट

Q27. जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सुदूर संचार नेटवर्क
(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
(C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
(D) मूल्य योजक नेटवर्क

Show Answer
Correct Answer (B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

Q28. आई० सी० चिपों का निर्माण किया जाता है?
(A) फाइबर से
(B) सेमीकण्डक्टर से
(C) प्लास्टिक से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सेमीकण्डक्टर से

Q29. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input Device) है?
(A) ट्रेक बॉल
(B) स्केनर
(C) माऊस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) माऊस

Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है?
(A) वैयक्तिक नेटवर्क
(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)
(C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN)
(D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क (MAN)

Show Answer
Correct Answer (A) वैयक्तिक नेटवर्क

Q31. पद एम०एम० (MB) प्रयोग किया जाता है?
(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(B) मेगा बाइट्स के लिए
(C) मेगा बिट्स के लिए
(D) उक्त मे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मेगा बाइट्स के लिए

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लैश ड्राइव
(C) DVD
(D) की बोर्ड

Show Answer
Correct Answer (D) की बोर्ड

Q39. कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना-
(A) खतरों के अवसरों में बढ़ोतरी कराता है।
(B) कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है
(C) सूचना अभिगमन की सम्भावनाओं को बढ़ाता है
(D) उपरोक्त में से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त में से सभी

Q34. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(A) मार्कोनी
(B) एलन एम० टूरिंग
(C) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Correct Answer (B) एलन एम० टूरिंग

इन्हें भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q35. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
(A) 100, 000
(B) 10, 00, 000
(C) 10, 24, 000
(D) 10, 48, 576

Show Answer
Correct Answer (D) 10, 48, 576

Q36. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है?
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक
(D) 128 बिट तक

Show Answer
Correct Answer (C) 64 बिट तक

Q37. निम्नलिखित में से कौन सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिंक
(C) प्रिन्टर
(D) सर्च इंजन
(E) हाइपर लिंक

Show Answer
Correct Answer (C) प्रिन्टर

Q38. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण हुआ-
(A) पुणे में
(B) चेन्नई में
(C) बंगलौर में
(D) दिल्ली में

Show Answer
Correct Answer (A) पुणे में

Q39. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं?
(A) आँकड़ों को
(B) उपकरणों को
(C) प्रोग्रामों को
(D) हार्डवेयर को

Show Answer
Correct Answer (C) प्रोग्रामों को

Q40. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है?
(A) सॉफ्टवेयर का
(B) हार्डवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) सॉफ्टवेयर का

Q41. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?
(A) स्कैनर
(B) मॉडेम
(C) सी.डी. रोम
(D) प्रिन्टर

Show Answer
Correct Answer (B) मॉडेम

Q42. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
(A) डाटा
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) ओपरेटिंग सिस्टम

Show Answer
Correct Answer (B) हार्डवेयर

Q43. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(A) टेप
(B) डिस्क
(C) प्रिन्टर
(D) बस

Show Answer
Correct Answer (C) प्रिन्टर

Q44. CD-ROM है एक
(A) सेमीकण्डक्टर मेमोरी
(B) मैग्नेटिक मेमोरी
(C) मेमोरी रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मैग्नेटिक मेमोरी

Q45. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों क साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्केट को कहते हैं?
(A) वर्कस्टेशन
(B) CPU
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) इंटिग्रेटिड सर्केट

Show Answer
Correct Answer (D) इंटिग्रेटिड सर्केट

Q46. ……. कम्प्यूटर को बताती है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए-
(A) नेटवर्क
(B) यूटिलिटी
(C) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(D) ओपरेटिंग सिस्टम

Show Answer
Correct Answer (D) ओपरेटिंग सिस्टम

Q47. C, BASIC, COBOL और जावा …… भाषाओं के उदाहरण हैं?
(A) लो लेबल
(B) हाइ लेबल
(C) सिस्टम प्रोग्रामिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) हाइ लेबल

Q48. लगभग 1000 मेगाबाइट एक ……. होता है-
(A) टेराबाइट
(B) किलोबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) पेंटाबाइट

Show Answer
Correct Answer (C) गीगाबाइट

Q49. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(A) विस्टा
(B) विन्डोज 7
(C) विस्टा एडवान्ड
(D) विन्डोज एक्सपी

Show Answer
Correct Answer (B) विन्डोज 7

Q50. IBM क्या है?
(A) प्रोग्राम
(B) हार्डवेयर
(C) कम्पनी
(D) सॉफ्टवेयर

Show Answer
Correct Answer (C) कम्पनी

Q51. गूगल क्या है?
(A) ब्राउजर
(B) सर्च इंजन
(C) वायरस
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer
Correct Answer (B) सर्च इंजन

Q52. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) मेन्टर
(B) इन्स्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम

Show Answer
Correct Answer (D) प्रोग्राम

Q53. निम्नलिखित में से समस्त संग्रहण उपकरण है, सिवाय-
(A) हार्ड डिस्क ड्राइव के
(B) फ्लॉप डिस्क ड्राइव के
(C) सी० डी० ड्राइव के
(D) प्रिन्टर के

Show Answer
Correct Answer (D) प्रिन्टर के

Q54. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे?
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) मैग्नेटिक कोर
(C) सिलिकॉन चिप
(D) ट्रांजिस्टर

Show Answer
Correct Answer (A) वैक्यूम ट्यूब

Q55. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) साफ्ट ड्रिंक
(B) मदर बोर्ड
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

Show Answer
Correct Answer (C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

Q56. टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिंकिंग प्वाइण्ट को कहते हैं?
(A) ब्लिंकर
(B) कर्सर
(C) कॉजर
(D) पॉइन्टर

Show Answer
Correct Answer (B) कर्सर

Q57. CDs का आकार कैसा होता है?
(A) गोल
(B) आयताकार
(C) वर्गाकार
(D) पटकोणीय

Show Answer
Correct Answer (A) गोल

Q58. कौन-सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?
(A) CPU
(B) मॉनिटर
(C) RAM
(D) ROM

Show Answer
Correct Answer (A) CPU

Q59. वेबसाइट के मेन पेज को…… कहते हैं?
(A) होमपेज
(B) ब्राउजर पेज
(C) सर्च पेज
(D) बुकमार्क
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) होमपेज

Q60. सॉफ्टवेयर (SoftwAre) के लिए एक अन्य शब्द है-
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोग्राम
(D) सिस्टम
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) प्रोग्राम

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Computer General Knowledge In Hindi कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको Computer General Knowledge In Hindi कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है?

सिद्धार्थ

कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?

ROM

कम्प्यूटर में प्रयुक्ट आई. सी. चिप बनी होती है?

सिलिकॉन की

Computer General Knowledge In Hindi