500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर-Indian Economy GK Questions And Answers

Indian Economy GK Questions And Answers
Indian Economy GK Questions And Answers

Indian Economy GK Questions And Answers – परीक्षा में भारतीय अर्थव्यवस्था एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 500 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Indian Economy GK Questions And Answers भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Indian Economy GK Questions And Answers भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- 100+ जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Indian Economy GK Questions And Answers

Q1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?
(A) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्था

Show Answer
Correct Answer (B) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Q2. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?
(A) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
(B) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
(C) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
(D) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना

Show Answer
Correct Answer (C) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व

Q3. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है-
(A) कृषि क्षेत्र का
(B) बैंकिंग क्षेत्र का
(C) व्यापार क्षेत्र का
(D) विनिर्माण क्षेत्र का

Show Answer
Correct Answer (D) विनिर्माण क्षेत्र का

Q4. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है-
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

Show Answer
Correct Answer (A) बिहार

Q5. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपए थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया-
(A) आर० सी० दत्त ने
(B) सर डब्ल्यू हण्टर ने
(C) एम० जी० रानाडे ने
(D) दादा भाई नौरोजी ने

Show Answer
Correct Answer (D) दादा भाई नौरोजी ने

Q6. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है-
(A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(D) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

Show Answer
Correct Answer (C) विकासशील राष्ट्र के रूप में

Q7. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सार्वजनिक क्षेत्र

Show Answer
Correct Answer (C) तृतीयक क्षेत्र

Q8. विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है ?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) स्विट्ज़रलैंड
(D) दक्षिण कोरिया

Show Answer
Correct Answer (B) चीन

Q9. बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है?
(A) पूर्ण
(B) शिक्षित
(C) मौसमी
(D) संरचनात्मक

Show Answer
Correct Answer (C) मौसमी

Q10. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ?
(A) कीन्स
(B) अमर्त्य सेन
(C) एडम स्मिथ
(D) महबूब उल हक

Show Answer
Correct Answer (D) महबूब उल हक

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव विकास सूचकांक’ का हिस्सा नहीं है ?
(A) स्वास्थ्य एवं पोषण
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) सकल नाम निवेश दर
(D) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा

Show Answer
Correct Answer (C) सकल नाम निवेश दर

Q12. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट की तर्ज पर भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया गया ?
(A) अप्रैल, 2000
(B) अप्रैल, 2001
(C) अप्रैल, 2002
(D) अप्रैल, 2003

Show Answer
Correct Answer (C) अप्रैल, 2002

Q13. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ निम्न में से किसकी एक विशेषता है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) यातायात

Show Answer
Correct Answer (A) कृषि

Q14. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है-
(A) कृषि क्षेत्र
(B) सेवा क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) व्यापार क्षेत्र

Show Answer
Correct Answer (B) सेवा क्षेत्र

Q15. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ?
(A) कृषि
(B) बैंकिंग
(C) परिवहन
(D) विनिर्माण

Show Answer
Correct Answer (A) कृषि

Q16. वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवाएँ
(D) अवस्थापना

Show Answer
Correct Answer (C) सेवाएँ

Q17. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1949 ई०
(B) 1950 ई०
(C) 1951 ई०
(D) 1956 ई०

Show Answer
Correct Answer (B) 1950 ई०

Q18. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (C.S.O.) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1950 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 1952 ई०
(D) 1956 ई०

Show Answer
Correct Answer (B) 1951 ई०

Q19. भारत में लगभग कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है ?
(A) 30.7%
(B) 32.5%
(C) 47.7%
(D) 53.5%

Show Answer
Correct Answer (C) 47.7%

Q20. निम्नलिखित में से किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण ‘भारत का इथियोपिया’ कहा जाता है ?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (D) मध्य प्रदेश

Q21. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है-
(A) यू.एन. ओ.
(B) नीति आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) एन. एस. एस. ओ.

Show Answer
Correct Answer (D) एन. एस. एस. ओ.

Q22. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है-
(A) ग्रामीण अल्प रोजगार
(B) चक्रीय बेरोजगारी
(C) संरचनात्मक बेरोजगारी
(D) उपरोक्त में से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त में से सभी

Q23. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?
(A) अदृश्य बेरोजगारी
(B) खुली बेरोजगारी
(C) संरचनात्मक बेरोजगारी
(D) घर्षणात्मक बेरोजगारी

Show Answer
Correct Answer (A) अदृश्य बेरोजगारी

Q24. भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णतः वर्षा पर निर्भर रहता है ?
(A) 50.3%
(B) 52.3%
(C) 60.5%
(D) 73.5%

Show Answer
Correct Answer (B) 52.3%

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्

Q25. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई ?
(A) 24 जुलाई, 1991 को
(B) 2 अगस्त, 1991 को
(C) 15 अगस्त, 1991 को
(D) 23 दिसम्बर, 1991 को

Show Answer
Correct Answer (A) 24 जुलाई, 1991 को

Q26. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) पेंशन
(B) किराया
(C) मिश्रित आय
(D) अवितरित आय

Show Answer
Correct Answer (D) अवितरित आय

Q27. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सभी तीनों बराबर योगदान

Show Answer
Correct Answer (C) तृतीयक क्षेत्र

Q28. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है-
(A) स्वैच्छिक निष्क्रियता
(B) आय में असमानता
(C) लोगों में बुद्धि का अभाव
(D) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

Show Answer
Correct Answer (B) आय में असमानता

Q29.’प्रच्छन्न बरोजगारी’ को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अल्प रोजगार
(B) चक्रीय बेरोजगारी
(C) मौसमी बेरोजगारी
(D) संघर्ष सम्बन्धी बेरोजगारी

Show Answer
Correct Answer (A) अल्प रोजगार

Q30. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में किसने अनुमान लगाये थे ?
(A) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने
(C) नौरोजी व शिराज ने
(D) उपर्युक्त सभी ने

Show Answer
Correct Answer (C) नौरोजी व शिराज ने

Q31. स्वतंत्रता के पश्चात् देश की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति की स्थापना कब की थी ?
(A) 4 अगस्त, 1949
(B) 4 अगस्त, 1956
(C) 4 अगस्त, 1961
(D) 4 अगस्त, 1966

Show Answer
Correct Answer (A) 4 अगस्त, 1949

Q32. मूल्य ह्रास किसके बराबर होता है-
(A) वैयक्तिक आय-वैयक्तिक कर
(B) सकल राष्ट्रीय उत्पाद वैयक्तिक आय
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(D) निबल राष्ट्रीय उत्पाद-सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Show Answer
Correct Answer (C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद निवल राष्ट्रीय उत्पाद

Q33. राष्ट्रीय आय अनुमान की गणना करते समय निम्न में से किसको ध्यान में रखना अपेक्षित होता है?
(A) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को जोड़ा जाना
(B) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को घटाया जाना
(C) निर्यात मूल्य को जोड़ा जाना और आयात मूल्य को घटाया जाना
(D) निर्यात मूल्य को घटाया जाना और आयात मूल्य को जोड़ा जाना

Show Answer
Correct Answer (C) निर्यात मूल्य को जोड़ा जाना और आयात मूल्य को घटाया जाना

Q34. GNP से NNP निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है ?
(A) कर
(B) हास
(C) व्याज
(D) इमदाद

Show Answer
Correct Answer (B) हास

Q35. सकल घरेलू उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है-
(A) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का
(B) केवल बाजार के लिए उत्पादित वस्तुओं का
(C) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का
(D) बाजार के लिए और अपने उपयोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का

Show Answer
Correct Answer (C) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का

Q36. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है-
(A) सरकार का वार्षिक राजस्व
(B) उत्पादन कार्यों का योगफल
(C) निर्यात में से आयात घटाकर
(D) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष

Show Answer
Correct Answer (B) उत्पादन कार्यों का योगफल

Q37. व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता ?
(A) मूल्यहास व्यय
(B) निजी उपभोग व्यय
(C) निवल विदेशी निवेश
(D) सकल घरेलू निजी निवेश

Show Answer
Correct Answer (A) मूल्यहास व्यय

Q38. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
(A) सेवा क्षेत्र से
(B) रक्षा तथा लोक प्रशासन से
(C) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से
(D) विनिर्माण, निर्माण, बिजली तथा गैस से

Show Answer
Correct Answer (A) सेवा क्षेत्र से

Q39. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही ह्रासवान क्रम है ?
(A) सेवा उद्योग कृषि
(B) सेवा कृषि उद्योग
(C) उद्योग सेवा कृषि
(D) उद्योग कृषि सेवा

Show Answer
Correct Answer (A) सेवा उद्योग कृषि

Q40. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?
(A) ग्रामीण बेरोजगारी
(B) शहरी बेरोजगारी
(C) शिक्षित बेरोजगारी
(D) खुली बेरोजगारी

Show Answer
Correct Answer (C) शिक्षित बेरोजगारी

Q41. ‘संरचनात्मक बेरोजगारी’ का कारण है-
(A) अवस्फीति की अवस्था
(B) भारी उद्योग की अभिनति
(C) कच्चे माल की कमी
(D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

Show Answer
Correct Answer (D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

Q42. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ?
(A) व्यय विधि
(B) आय विधि
(C) निवेश विधि
(D) मूल्य वर्द्धित विधि

Show Answer
Correct Answer (C) निवेश विधि

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है ?
(A) व्यय पद्धति
(B) उत्पाद पद्धति
(C) मैट्रिक्स पद्धति
(D) आय पद्धति

Show Answer
Correct Answer (C) मैट्रिक्स पद्धति

Q44. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है?
(A) शिक्षित बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) शिक्षित बेरोजगारी

Q45. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ सामान्यतः है, जहाँ
(A) श्रमिकों की उत्पादकता कम है
(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है
(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य
(D) बड़ी संख्या में लोग बोरोजगार रहते है

Show Answer
Correct Answer (C) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य

Q46. किस प्रकार के बेरोजगारी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवा नौकरियां प्राप्त नहीं कर पाते हैं?
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(C) शैक्षिक बेरोजगारी
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Show Answer
Correct Answer (C) शैक्षिक बेरोजगारी

Q47. ‘बन्द अर्थव्यवस्था’ (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें –
(A) केवल निर्यात होता है
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(C) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(D) न तो निर्यात, न ही आयात होता है

Show Answer
Correct Answer (D) न तो निर्यात, न ही आयात होता है

Q48. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं, जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नहीं होता ?
(A) मुक्त अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(D) संवृत्त / बंद अर्थव्यवस्था

Show Answer
Correct Answer (D) संवृत्त / बंद अर्थव्यवस्था

Q49. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए-
(A) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(B) एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(C) एक व्यापार आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(D) एक पूँजी आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

Show Answer
Correct Answer (B) एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

Q50. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) प्राथमिक क्षेत्र

Q51.भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer
Correct Answer केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

Q52. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली एक कठिनाई है?
(A) मुद्रा स्फीति
(B) बचत की निम्न दरें
(C) अर्द्ध बेरोजगारी
(D) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व u

Show Answer
Correct Answer (D) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व

Q53. किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर किस पर करता है?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) पूँजी निर्माण
(C) बाजार का आकार
(D) उपर्युक्त सभी u

Show Answer
Correct Answer (D) उपर्युक्त सभी

Q54. ‘वैश्वीकरण’ (Globalisation) का अर्थ है-
(A) अर्थव्यवस्था का एकीकरण
(B) वित्तीय बाजार का एकीकरण
(C) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण u
(D) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खण्डों का एकीकरण

Show Answer
Correct Answer (C) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

Q55. ‘वैश्वीकरण’ (Globalisation) की प्रक्रिया से अभिप्राय है-
(A) वैश्विक व्यापार गुटों की स्थापना करना
(B) अंतराष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना u
(C) विश्व में एकल करेंसी लागू करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) अंतराष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना

Q56. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है-
(A) संरचनात्मक बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) घर्षणात्मक बेरोजगारी
(D) उपरोक्त में से सभी u

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त में से सभी

‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ निम्न में से किसकी एक विशेषता है ?

कृषि

भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है ?

प्राथमिक क्षेत्र

शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है?

शिक्षित बेरोजगारी

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Indian Economy GK Questions And Answers 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

Indian Economy GK Questions And Answers