Physics Gk Questions | भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

physics gk questions
Physics Gk Questions

Physics gk questions – परीक्षा में सामान्य विज्ञान भौतिकी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में भौतिकी (Physics) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है,

सामान्य ज्ञान या भौतिकी किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में भौतिकी (Physics) के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 Computer Questions And Answers in Hindi

Physics gk questionsTOP 100 Physics MCQ

Q1. हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया-

(A) कॉकरेल
(B) ब्रीकवेट
(C) ओटिस
(D) फ्रेंक किटले

Show Answer
Correct Answer (B) ब्रीकवेट

Q2. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़-

(A) उदासीन रहती है
(B) धनावेशित हो जाती है
(C) ऋणावंशित हो जाती है
(D) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित

Show Answer
Correct Answer (B) धनावेशित हो जाती है

Q3. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं-

(A) की चाल बढ़ जाएगी
(B) की ऊर्जा कम हो जाएगी
(C) का भार बढ़ जाएगा
(D) का भार घट जाएगा

Show Answer
Correct Answer (A) की चाल बढ़ जाएगी

Q4. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है?

(A) उसके अणुओं की कुल ऊर्जा का
(B) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का
(C) उसके अणुओं के कुल वेग का
(D) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का

Show Answer
Correct Answer (D) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का

Q5. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है?

(A) विवर्तन
(B) परावर्तन
(C) ध्रुवण
(D) अपवर्तन

Show Answer
Correct Answer(C) ध्रुवण

Q6. किसी वस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की-

(A) गतिज ऊर्जा बढ़ गई है
(B) स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है
(C) यांत्रिक ऊर्जा बढ़ गई है
(D) ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है

Show Answer
Correct Answer (D) ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है

Q7. जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं-

(A) की ऊर्जा बढ़ जाती है
(B) की चाल घट जाती है
(C) का द्रव्यमान बढ़ जाता है
(D) का भार बढ़ जाता है

Show Answer
Correct Answer (B) की चाल घट जाती है

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(A) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
(B) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील – नौसंचालन में दूरी की इकाई
(D) डेसीबल – ध्वनि की प्रबलता (तीव्रता) की इकाई

Show Answer
Correct Answer (A) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई

Q9. ‘ल्यूमेन’ किसका मात्रक है?

(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) उपर्युक्त दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) ज्योति फ्लक्स का

Q10. भौतिक मात्रा ‘ज्याति की इकाई क्या है?

(A) सीमेंस
(B) टेस्ला
(C) लक्स
(D) वेबर

Show Answer
Correct Answer (C) लक्स

Q11. ‘पास्कल’ इकाई है?

(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की

Show Answer
Correct Answer (B) दाब की

Q12. ‘कैण्डेला’ मात्रक है?

(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता

Show Answer
Correct Answer (D) ज्योति तीव्रता

Q13. ‘जूल’ निम्नलिखित की इकाई है-

(A) ऊर्जा
(B) बल
(C) दाब
(D) तापमान

Show Answer
Correct Answer (A) ऊर्जा

Q14. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई-

(A) 1969 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1983 ई.
(D) 1991ई.

Show Answer
Correct Answer (B) 1971 ई.

Q15. ‘हर्ट्ज’ (Hz) क्या मापने की यूनिट है?

(A) तरंगदैर्घ्य
(B) तरंगों की स्पष्टता
(C) तरंगों की तीव्रता
(D) तरंगों की आवृत्ति

Show Answer
Correct Answer (D) तरंगों की आवृत्ति

Q16. विद्युत् मात्रा की इकाई है?

(A) एम्पियर
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) कूलम्ब

Show Answer
Correct Answer (A) एम्पियर

Q17. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?

(A) वाट
(B) मीटर
(C) ऑप्टर
(D) डायोप्टर

Show Answer
Correct Answer (D) डायोप्टर

Q18. ‘डेसीबल’ किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं?

(A) खून में हीमोग्लोबीन
(B) पेशाब में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) वायु में कण

Show Answer
Correct Answer (C) वातावरण में ध्वनि

Q19. ‘एम्पीयर’ क्या नापने की इकाई है?

(A) वोल्टेज
(B) करेन्ट
(C) प्रतिरोध
(D) पावर

Show Answer
Correct Answer (B) करेन्ट

Q20. ‘यंग प्रत्यास्थता गुणांक’ का SI मात्रक है?

(A) डाइन/सेमी.
(B) न्यूटन/मी.
(C) न्यूटन/मी.2
(D) मी.2 / से.

Show Answer
Correct Answer (C) न्यूटन/मी.2