100 Computer Questions And Answers in Hindi । कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023 PDF Download

100 computer questions and answers in hindi
100 computer questions and answers in hindi

100 computer questions and answers in hindi- आज के समय में कम्प्यूटर शिक्षा का अनिवार्य अंग बन गया है। शिक्षा में कम्प्यूटर के बिना व्यवस्था शून्य है। हर क्षेत्र में कंप्यूटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आज के समय में सभी सरकारी नौकरी SSC,RRB,CGPSC,POLICE,VYAPAM,RAS,BPSC, इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर दिखाएंगे। इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में कंप्यूटर के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:- भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न

100 computer questions and answers in hindi

Q1. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है?

(A) हरमन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) बेल्सपास्कल
(D) जोसेफ जैक्यू

Show Answer
Correct Answer (B) चार्ल्स बैबेज

Q2. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

(A) हरमन होलेरिय
(B) चार्ल्स वेवेज
(C) बेला पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

Show Answer
Correct Answer (D) वॉन न्यूमान

Q3. किसने पहला यात्रिक कम्प्यूटर बनाया जो भविष्य के कम्प्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ?

(A) की सुन
(B) जॉन हैरिसन
(C) आर्किमिडीज
(D) चार्ल्स बेबेज

Show Answer
Correct Answer (D) चार्ल्स बेबेज

Q4. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई-

(A) 1946 ई०
(B) 1950 ई०
(C) 1960 ई०
(D) 1965 ई०

Show Answer
Correct Answer (A) 1946 ई०

Q5. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) ह्यूमनवेयर

Show Answer
Correct Answer (B) हार्डवेयर

Q6. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज) सामग्री को कहा जाता है?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) नेटवर्क
(D) फर्मवेयर

Show Answer
Correct Answer (A) सॉफ्टवेयर

Q7. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है-

(A) प्रिन्टर
(B) कुंजी पटल
(C) सी. पी.यू.
(D) हार्ड डिस्क

Show Answer
Correct Answer (C) सी. पी.यू.

Q8. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं?

(A) CPU
(B) RAM चिप
(C) डाटा इनपुट
(D) सेकेंडरी स्टोरेज

Show Answer
Correct Answer (A) CPU

Q9. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है?

(A) सी. पी. यू.
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिन्टर

Show Answer
Correct Answer (A) सी. पी. यू.

Q10. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है, कहलाता है?

(A) डिस्क
(B) चिप
(C) चुम्बकीय टेप
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) चिप

Q11. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

(A) सी.वी. रमन
(B) रॉबर्ट नायक
(C) चार्ल्स देवेज
(D) जे.एस. किल्बी

Show Answer
Correct Answer (D) जे.एस. किल्बी

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 1000 सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

Q12. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?

(A) कॉपर
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) सिलिकॉन

Show Answer
Correct Answer (D) सिलिकॉन

इन्हें भी पढ़ें:- 100 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Q13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरोक्साइड

Show Answer
Correct Answer (A) आयरन ऑक्साइड

Q14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?

(A) बाइट
(B) बिट
(C) मीटर
(D) मिमी

Show Answer
Correct Answer (B) बिट

Q15. मेगाबाइट (MegaByte) में मापते हैं?

(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) शक्ति व्यय की क्षमता
(D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

Show Answer
Correct Answer (D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

Q16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?

(A) बग
(B) विट
(C) बाइट
(D) घन मीटर

Show Answer
Correct Answer (C) बाइट

Q17. 1024 बाइट बराबर है?

(A) 1TB
(B) 1 GB
(C) 1MB
(D) 1KB

Show Answer
Correct Answer (D) 1KB

Q18. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) क्या होता है?

(A) एरर
(B) स्टेटमेंट
(C) सिग्नेचर
(D) B और C दोनों

Show Answer
Correct Answer (A) एरर

Q19. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है?

(A) लॉजिक से
(B) कंट्रोल से
(C) इनपुट से
(D) स्टोरेज से

Show Answer
Correct Answer (D) स्टोरेज से

Q20. पी. सी. का अर्थ है?

(A) निजी गणक
(B) निजी कम्प्यूटर
(C) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(D) व्यावसायिक गणक

Show Answer
Correct Answer (C) व्यक्तिगत कम्प्यूटर

Q21. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर है?

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) माइक्रो कम्प्यूटर
(C) सुपर कन्डक्टर
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) सुपर कम्प्यूटर

Q22. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?

(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत्
(D) लॉजिकल

Show Answer
Correct Answer (A) गणना

इन्हें भी पढ़ें:- 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q23. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है?

(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) धर्मल प्रिन्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

Show Answer
Correct Answer (B) लेजर प्रिन्टर

Q24. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं?

(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) बहुआयामी उपयोग
(D) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

Show Answer
Correct Answer (D) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

Q25. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?

(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) द्विआधारी अंक पद्धति

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

(A) BASIC
(B) COBOL
(C) FORTRAN
(D) PASCAL

Show Answer
Correct Answer (C) FORTRAN

Q27. कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?

(A) व्यवसाय
(B) रेखाचित्र
(C) विज्ञान
(D) वाणिज्य

Show Answer
Correct Answer (A) व्यवसाय

Q28. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया?

(A) IBM द्वारा
(B) विप्रो द्वारा
(C) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
(D) एप्पल कार्पोरेशन द्वारा

Show Answer
Correct Answer (C) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

Q29. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?

(A) FORTRAN
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) PASCAL

Show Answer
Correct Answer (C) COBOL

Q30. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है?

(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) BASIC

Show Answer
Correct Answer (A) FORTRAN

Q31. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है?

(A) C ++
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) FORTRAN

Show Answer
Correct Answer (C) COBOL

Q32. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेंटेशन संभव है?

(A) FORTRAN
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) C ++

Show Answer
Correct Answer (B) COBOL

Q33. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर कहा जाता है?

(A) C ++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) BASIC

Q34. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) BASIC
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) PASCAL

Show Answer
Correct Answer (B) FORTRAN

Q35. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?

(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(B) वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

Show Answer
Correct Answer (D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

Q36. भाषा जिसे कंप्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है?

(A) अमरीकन भाषा
(B) मशीनी भाषा
(C) गुप्त प्रच्छल भाषा
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मशीनी भाषा

Q37. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?

(A) IBM
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) इनफोसिस्टम
(D) सन माइक्रोसिस्टम

Show Answer
Correct Answer (D) सन माइक्रोसिस्टम

Q38. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है?

(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(B) BASIC
(C) कोई भी भाषा
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न

Q39. एम. एस वर्ड डॉकुमेंट में दूसरे लाइन में जाने लिए किस कुंजी (Key) का प्रयोग होता है?

(A) एंटर की
(B) एस्केप की
(C) शिफ्ट की
(D) रिटर्न की

Show Answer
Correct Answer (A) एंटर की

Q40. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है?

(A) व्यावसायिक कार्य
(B) ग्राफिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) व्यावसायिक कार्य

Q41. ओरेकल (Oracle) है?

(A) एक प्रचालन तंत्र
(B) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(C) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

Q42. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

(A) पेजमेकर
(B) वर्ड स्टार
(C) एम.एस. वर्ड
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से सभी

Q43. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है?

(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से

Q44. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?

(A) प्रिन्टर
(B) सीपीयू
(C) मोडम
(D) कुंजीपटल

Show Answer
Correct Answer (C) मोडम

Q45. कोई कंप्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है?

(A) केवल प्रवाह चार्ट बना सकता है
(B) निविष्ट आंकड़ों का द्रुत गति से समावेश कर सकता है
(C) सभी प्रकार के कम्प्यूटर उपस्कर चला सकता है
(D) वह कम्प्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है

Show Answer
Correct Answer (D) वह कम्प्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है

Q46. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) सं.रा.अ.
(D) ब्रिटेन

Show Answer
Correct Answer (C) सं.रा.अ.

Q47. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 दिसम्बर
(B) 2 दिसम्बर
(C) 19 दिसम्बर
(D) 22 दिसम्बर

Show Answer
Correct Answer (B) 2 दिसम्बर

Q48. एक बाइट में होते हैं?

(A) 8 बिट
(B) 16 बिट
(C) 32 बिट
(D) 64 बिट

Show Answer
Correct Answer (A) 8 बिट

Q49. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) कहाँ स्थित है?

(A) चेन्नई
(B) बंगलौर
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद

Show Answer
Correct Answer (B) बंगलौर

Q50. पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है?

(A) ENIAC
(B) EDVAC
(C) EDSAC
(D) UNIVAC

Show Answer
Correct Answer (A) ENIAC

Q51. एक कम्प्यूटर प्रोग्रोमर

(A) प्रोग्राम बनाता है
(B) रेखाचित्रों को निर्देश में बदलता है
(C) दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम बनाता है
(D) आँकड़ों को कम्प्यूटर में डालता है

Show Answer
Correct Answer (D) आँकड़ों को कम्प्यूटर में डालता है

Q52. माइक्रोसॉफ्ट (MiCrosoft) है-

(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

Show Answer
Correct Answer (B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

Q53. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं?

(A) पॉल एलन
(B) बिल गेटस
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) उपर्युक्त दोनों

Q54. इनमें से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?

(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) एक्सेल

Show Answer
Correct Answer (D) एक्सेल

Q55. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं?

(A) ई-मेल को
(B) पेजर को
(C) सेल्यूलर फोन को
(D) इंटरनेट को

Show Answer
Correct Answer (D) इंटरनेट को

Q56. ‘ई-मेल’ (E-MAil) का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(A) बिल गेट्स
(B) टिमोथी बिल
(C) रे टामर्लिसन
(D) लिंकन गोलिटसबर्ग

Show Answer
Correct Answer (C) रे टामर्लिसन

Q57. ‘पेंटियम चिप’ का आविष्कार किसने किया-

(A) सी. कुमार पटेल
(B) टॉम गुंटर
(C) विंस एमरी
(D) विनोद धाम

Show Answer
Correct Answer (D) विनोद धाम

Q58. कम्प्यूटर शब्दावली में ‘बग’ (Bug) से क्या अभिप्राय है?

(A) एक वायरस
(B) एक प्रोग्राम
(C) प्रोग्राम में एक गलती
(D) चुम्बकीय डिस्क भंडारण उपकरण

Show Answer
Correct Answer (C) प्रोग्राम में एक गलती

Q59. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(A) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार
(D) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग

Show Answer
Correct Answer (B) वर्ल्ड वाइड वेब

Q60. RAM का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Random Access Memory
(B) Ready Application Module
(C) Read Access Memory
(D) Remote Access Machine

Show Answer
Correct Answer (A) Random Access Memory

Q61. सी.पी.यू. (CPU) का क्या अर्थ है?

(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट
(C) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट
(D) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज

Show Answer
Correct Answer (A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

Q62. CAD का क्या अर्थ है?

(A) कम्प्यूटर एडिड डिजाइन
(B) कम्प्यूटर ऐल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन
(C) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(D) कॉम्पैक्ट एडिड डिजाइन

Show Answer
Correct Answer (A) कम्प्यूटर एडिड डिजाइन

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया 100 computer questions and answers in hindi कंप्यूटर प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

1 thought on “100 Computer Questions And Answers in Hindi । कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2023 PDF Download”

Comments are closed.