100 Chemistry Gk Questions In Hindi । रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Download

chemistry gk questions in hindi
Chemistry gk questions in hindi

Chemistry gk questions in hindi – परीक्षा में सामान्य विज्ञान रसायन एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में chemistry gk questions in hindi रसायन (chemistry) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान या रसायन किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में chemistry gk questions in hindi रसायन (chemistry) के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

100- Chemistry gk questions in hindi

Q1. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है?

(A) खनिज योगी
(B) खनिज मिश्रण
(C) प्राकृत तत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) प्राकृत तत्व

Q2. सोडियम धातु का संग्रहण किसमें करना चाहिए-

(A) एल्कोहॉल
(B) मिट्टी का तेल
(C) जल
(D) HCl

Show Answer
Correct Answer (B) मिट्टी का तेल

Q3. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं?

(A) कोयला
(B) ज्वालक
(C) ऊष्मादायक
(D) ईंधन

Show Answer
Correct Answer (D) ईंधन

Q4. अम्ल वह पदार्थ है जो-

(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।
(B) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है
(C) प्रोटॉन देता है।
(D) OH- जायन देता है।

Show Answer
Correct Answer (C) प्रोटॉन देता है।

Q5. उत्प्रेरक ऐसा पदार्थ है जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को-

(A) बढ़ाता है
(B) घटाता है
(C) परिवर्तित करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) परिवर्तित करता है

Q6. धनायन तब बनता है, जब-

(A) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।
(B) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है।
(C) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है।
(D) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है।

Show Answer
Correct Answer (B) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है

Q7. ‘ऑक्सीकरण’ वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें-

(A) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
(B) ऑक्सीजन का संयोग होता है।
(C) विद्युत धनात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है।
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपर्युक्त सभी

Q8. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया-

(A) रदरफोर्ड
(B) जॉन डाल्टन
(C) जे. जे. थॉमसन
(D) नील्स बोर

Show Answer
Correct Answer (B) जॉन डाल्टन

Q9. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है-

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सीसा
(D) सोडियम

Show Answer
Correct Answer (D) सोडियम

Q10. ऋणायन तब बनता है, जब-

(A) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।
(B) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है।
(C) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है।
(D) परमाणु से पोटॉन बाहर निकल जाता है।

Show Answer
Correct Answer (A) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है

Q11.निश्चित ताप पर किसी गैस के दिये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है” यह नियम है-

(A) चार्ल्स का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) डाल्टन का नियम
(D) ग्राहम का नियम

Show Answer
Correct Answer (B) बॉयल का नियम

Q12. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह-

(A) डूब जायगा
(B) तैरता रहमा
(C) तैरता हुआ जलने लगेगा
(D) धुआँ देगा

Show Answer
Correct Answer (C) तैरता हुआ जलने लगेगा

Q13. भस्म वह पदार्थ है जो

(A) प्रोटॉन देता है।
(B) प्रोटॉन ग्रहण करता है
(C) इलेक्ट्रॉन देता है।
(D) इलेक्ट्रॉन युग्म ग्रहण करता है

Show Answer
Correct Answer (B) प्रोटॉन ग्रहण करता है

Q14.”दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब घनत्व का मान नियत रहता है।” यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है?

(A) चार्ल्स के नियम से
(B) बॉयल के नियम से
(C) पास्कल के नियम से
(D) एवोगाद्रो की अभिकल्पना से

Show Answer
Correct Answer (B) बॉयल के नियम से

Q15. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है?

(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सिल्चर आयोडाइड

Show Answer
Correct Answer (A) सोडियम थायोसल्फेट

Q16. बैकिंग सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है?

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम एसिटेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer
Correct Answer (B) सोडियम बाइकार्बोनेट

Q17. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है?

(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) पोटेशियम कार्बोनेट

Show Answer
Correct Answer (C) सोडियम कार्बोनेट

Q18. ‘अवकरण’ वैसी रासायनिक अभिक्रिया है-

(A) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
(B) ऑक्सीजन का संयोग होता है।
(C) विद्युत् समूह के अनुपात में वृद्धि होती है।
(D) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है।

Show Answer
Correct Answer (D) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है।

Q19. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है?

(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) ठोस

Show Answer
Correct Answer (B) यौगिक

Q20. उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की-

(A) बर्जीलियस
(B) रदरफोर्ड
(C) लुईस
(D) कोसेल

Show Answer
Correct Answer (A) बर्जीलियस