500+ मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर-Madhya Pradesh General Knowledge

Madhya Pradesh General Knowledge
Madhya Pradesh General Knowledge

Madhya Pradesh General Knowledge – परीक्षा में मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 500 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Madhya Pradesh General Knowledge मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Madhya Pradesh General Knowledge मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्त

Madhya Pradesh General Knowledge

Q1. राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) धसान नदी
(B) सिंध नदी
(C) बेतवा नदी
(D) काली सिंध नदी

Show Answer
Correct Answer (C) बेतवा नदी

Q2. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer
Correct Answer (B) दूसरा

Q3. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?
(A) शाजपुर
(B) बाचा गांव
(D) पीथमपुर
(C) पिपरिया गाँव

Show Answer
Correct Answer (B) बाचा गांव

Q4. मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) गोदावरी

Show Answer
Correct Answer (D) गोदावरी

Q5. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है ?
(A) तांबा
(B) बाक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) चूना पत्थर

Show Answer
Correct Answer (A) तांबा

Q6. मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) महानदी

Show Answer
Correct Answer (B) नर्मदा

Q7. मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (D) उत्तर प्रदेश

Q8. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
(B) श्री रविशंकर शुक्ल
(C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
(D) श्री भगवन्तराव मण्डलोई

Show Answer
Correct Answer (A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी

Q9. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?
(A) आफताब
(B) सेवक (महासमुंद)
(C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार
(D) साप्ताहिक ‘मालवा अखवार’

Show Answer
Correct Answer (D) साप्ताहिक ‘मालवा अखवार’

Q10. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 20
(B) 25
(C) 29
(D) 30

Show Answer
Correct Answer (C) 29

Q11. मध्य प्रदेश में राज्यसभा सदस्यों की संख्या है?
(A) 20
(B) 25
(C) 11
(D) 15

Show Answer
Correct Answer (C) 11

Q12. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?
(A) 1 जून
(B) 2 जून
(C) 1 नवंबर
(D) 1 दिसंबर

Show Answer
Correct Answer (C) 1 नवंबर

Q13. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?
(A) सियार
(B) गधा
(C) हाथी
(D) बारहसिंगा

Show Answer
Correct Answer (D) बारहसिंगा

Q14. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है ?
(A) नागदा
(B) खैरागढ़
(C) चन्देरी
(D) बड़वानी

Show Answer
Correct Answer (D) बड़वानी

Q15. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है ?
(A) शिवपुरी
(B) खण्डवा
(C) सिवनी
(D) मंदसौर

Show Answer
Correct Answer (A) शिवपुरी

Q16. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 फरवरी 1950
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 28 जनवरी 1968

Show Answer
Correct Answer (C) 1 नवंबर 1956

Q17. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सम्राट अशोक से संबंधित है ?
(A) साँची
(B) बावनगजा
(C) मोतीमहल
(D) भर्तृहरि गुफाएं

Show Answer
Correct Answer (A) साँची

Q18. मध्य प्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (D) जबलपुर

Q19. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) मालवा
(B) नर्मदा घाटी
(C) बुन्देलखण्ड
(D) रीवा- पन्ना का पठार

Show Answer
Correct Answer (A) मालवा

Q20. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) पं रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) पं रविशंकर शुक्ल

Q21. मध्य प्रदेश में लौह अयस्क उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है ?
(A) रीवा
(B) बैतूल
(C) सीधी
(D) बालाघाट

Show Answer
Correct Answer (D) बालाघाट

Q22. मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?
(A) बैतूल
(B) उमरिया
(C) मझगांव
(D) सलीमाबाद

Show Answer
Correct Answer (C) मझगांव

Q23. मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है ?
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) दतिया
(D) विदिशा

Show Answer
Correct Answer (B) उज्जैन

Q24. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?
(A) बरगद
(B) बबूल
(D) पीपल
(C) शीशम

Show Answer
Correct Answer (A) बरगद

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q25. करमा नृत्य किस जाती से संबंधित है ?
(A) गोंड
(B) भील
(C) कोल
(D) मारिया

Show Answer
Correct Answer (B) गोंड

Q26. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?
(A) चंदेरी
(B) माण्डेर
(C) पोरसा
(D) घोघरा

Show Answer
Correct Answer (A) चंदेरी

Q27. मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?
(A) इंद्रावती नदी
(B) बेतवा नदी
(C) नर्मदा महानदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) इंद्रावती नदी

Q28. मध्य प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कहाँ स्थापना की गई है ?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(D) उज्जैन
(C) भोपाल

Show Answer
Correct Answer (C) भोपाल

Q29. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(A) 4 अगस्त, 1970
(B) 17 फरवरी, 1980
(C) 6 अक्टूबर, 1983
(D) 29 अप्रैल, 1977

Show Answer
Correct Answer (D) 29 अप्रैल, 1977

Q30. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है ?
(A) कटनी
(B) इटारसी
(C) रतलाम
(D) भूसावल

Show Answer
Correct Answer (B) इटारसी

Q31. निम्नलिखित में से कौन सा शहर मालवा के पठार क्षेत्र में नहीं बसा है ?
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) देवास
(D) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (D) जबलपुर

Q32. महाकवि कालिदास का संबंध किस शहर से था ?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) विराटपुरी
(D) महिष्मति

Show Answer
Correct Answer (B) उज्जैन

Q33. मध्य प्रदेश के किस स्थान की साड़ियां प्रसिद्ध हैं ?
(A) चंदेरी
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

Show Answer
Correct Answer (A) चंदेरी

Q34. भारत के किलों का रत्न मध्य प्रदेश के किस किले को कहा जाता है?
(A) धार के किले को
(B) ग्वालियर किले को
(C) अजयगढ़ के किले को
(D) रायसेन के किले को

Show Answer
Correct Answer (B) ग्वालियर किले को

Q35. करेंसी छापाखाना कहाँ स्थित है ?
(A) देवास
(B) उज्जैन
(D) रतलाम
(C) ग्वालियर

Show Answer
Correct Answer (A) देवास

Q36. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ है ?
(A) देवास
(B) नेपानगर
(C) अमलाई
(D) होशंगाबाद

Show Answer
Correct Answer (D) होशंगाबाद

Q37. देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है। निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
Correct Answer (D) पश्चिम बंगाल

Q38. द नेशनल न्यूजप्रिंट एंड पेपर मिल्स, नेपानगर किस जिले में स्थित है?
(A) देवास
(B) बैतूल
(C) खरगौन
(D) बुरहानपुर

Show Answer
Correct Answer (D) बुरहानपुर

Q39. कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) नृत्य
(B) संगीत
(C) सहित्य
(D) सिनेमा

Show Answer
Correct Answer (C) सहित्य

Q40. मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय का नाम बदल कर सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी मौलाना बरकतुल्ला के नाम पर रखा गया ?
(A) विक्रम विश्वविद्यालय
(B) भोपाल विश्वविद्यालय
(C) जीवाजी विश्वविद्यालय
(D) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

Show Answer
Correct Answer (B) भोपाल विश्वविद्यालय

Q41. समारोह और उनके आयोजन स्थल का कौन सा जोड़ा असत्य है ?
(A) ध्रुपद संगीत समारोह – भोपाल
(B) कालिदास संगीत समारोह- उज्जैन
(C) तानसेन संगीत समारोह – ग्वालियर
(D) अलाउद्दीन खां संगीत समारोह – देवास

Show Answer
Correct Answer (D) अलाउद्दीन खां संगीत समारोह – देवास

Q42. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। इसके दो खण्डपीठ हैं। एक खण्डपीठ इन्दौर में में है, दूसरा कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (D) जबलपुर

Q43. देश में सफेद शेर मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते है?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer
Correct Answer (B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान

Q44. आवास युक्त झुग्गी मुक्त’ नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?
(A) राजगढ
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) भोपाल

Show Answer
Correct Answer (D) भोपाल

Q45. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
(A) बैरग बांध
(B) गांधी सागर बांध
(C) इंदिरा सागर बांध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) इंदिरा सागर बांध

Q46. मध्य प्रदेश की कौनसी सिंचाई परियोजना राज्य की प्रथम अंतरघाटी परियोजना है?
(A) सिंहपुर बैराज परियोजना
(B) चोरल सिंचाइ परियोजना
(C) काली सरार सिंचाइ परियोजना
(D) देजला – देवड़ा सिंचाइ परियोजना

Show Answer
Correct Answer (B) चोरल सिंचाइ परियोजना

Q47. आदिवासी कला, लोक कला और पारंपरिक कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान प्रदान किया जाता है?
(A) तानसेन सम्मान
(B) तुलसी सम्मान
(C) कालिदास सम्मान
(D) इकबाल सम्मान

Show Answer
Correct Answer (B) तुलसी सम्मान

Q48. भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लि. की स्थापना मध्य प्रदेश के किस नगर में की गई है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Show Answer
Correct Answer (C) भोपाल

Q49. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार- इन तीनों राज्यों की संयुक्त परियोजना किस बांध पर आधारित है?
(A) कर्मनाशा नदी के बैतूल बांध पर
(B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर
(C) रिहन्द नदी के रिहन्द बांध पर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर

Q50. मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य कहां आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) खजुराहो

Show Answer
Correct Answer (D) खजुराहो

Q51. कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है?
(A) 14
(B) 10
(C) 12
(D) 11

Show Answer
Correct Answer (A) 14

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Madhya Pradesh General Knowledge मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको Madhya Pradesh General Knowledge मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है?

14

मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?

इंदिरा सागर बांध

मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?

बरगद

मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?

बारहसिंगा