बिहार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न-Bihar General Knowledge

Bihar General Knowledge
Bihar General Knowledge

Bihar General Knowledge – परीक्षा में बिहार सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, forest guard, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Bihar General Knowledge बिहार सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

बिहार सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Bihar General Knowledge बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

Bihar General Knowledge-बिहार सामान्य ज्ञान

Q1. बिहार राज्य का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) मगध
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) सिंध प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (A) मगध

Q2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से बिहार भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) सांतवा

Show Answer
Correct Answer (A) तीसरा

Q3. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है ?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
Correct Answer (A) बिहार

Q4. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का लिंगानुपात है ?
(A) 915
(B) 918
(C) 962
(D) 969

Show Answer
Correct Answer (B) 918

Q5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 53%
(B) 62.5%
(C) 63.8%
(D) 79.4%

Show Answer
Correct Answer (C) 63.8%

Q6. बिहार सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1919 में
(B) 1929 में
(C) 1934 में
(D) 1942 में

Show Answer
Correct Answer (C) 1934 में

Q7. बिहार राज्य में स्थापित प्रथम बैंक कौन सा है ?
(A) इंडियन बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

Show Answer
Correct Answer (B) इलाहाबाद बैंक

Q8. बिहार के पाटलिपुत्र शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) अकबर
(B) राजा उदयन
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) सम्राट अशोक

Show Answer
Correct Answer (B) राजा उदयन

Q9. निम्नलिखित पड़ोसी देश की सीमा बिहार राज्य से लगती है ?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश

Show Answer
Correct Answer (B) नेपाल

Q10. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक कहते हैं ?
(A) कोसी नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) भागीरथी नदी

Show Answer
Correct Answer (A) कोसी नदी

Q11. ‘ककोलत जलप्रपात’ बिहार राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) मुंगेर
(B) दरभंगा
(C) नवादा
(D) गोपालगंज

Show Answer
Correct Answer (C) नवादा

Q12. विश्व प्रसिद्ध ‘ विष्णुपद मंदिर ‘ बिहार राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) गया
(B) पटना
(C) राजगीर
(D) दरभंगा

Show Answer
Correct Answer (A) गया

Q13. उर्दू को बिहार की दूसरी राजभाषा का दर्जा किस वर्ष दिया गया ?
(A) 1956 में
(B) 1975 में
(C) 1978 में
(D) 1980 में

Show Answer
Correct Answer (D) 1980 में

Q14. बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर को किस वर्ष यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया ?
(A) वर्ष 2000 में
(B) वर्ष 2002 में
(C) वर्ष 2003 में
(D) वर्ष 2008 में

Show Answer
Correct Answer (B) वर्ष 2002 में

Q15. बिहार का प्रथम उर्दू समाचार पत्र कौन सा था ?
(A) नक्शे पायदार
(B) नुरुल अनवार
(C) सिराते मुस्तकीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) नुरुल अनवार

Q16. निम्नलिखित में से किसने बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किया था ?
(A) ए. एन. मिश्रा ने
(B) नीतिश कुमार ने
(C) मौहम्मद यूनुस ने
(D) जयप्रकाश नारायण ने

Show Answer
Correct Answer (D) जयप्रकाश नारायण ने

Q17. बिहार के पटना युवक संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ज्ञान साहा
(B) योगेंद्र शुक्ला
(C) मणीन्द्र नारायण राय
(D) कृष्ण बल्लभ सहाय

Show Answer
Correct Answer (D) कृष्ण बल्लभ सहाय

Q18. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में बिहार राज्य का भारत में प्रथम स्थान है ?
(A) गन्ना
(B) मखान
(C) मूंगफली
(D) सोयाबीन

Show Answer
Correct Answer (B) मखान

Q19. बिहार के किस जिले में पूर्वी मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है ?
(A) पटना
(B) हाजीपुर
(C) भागलपुर
(D) गोपालगंज

Show Answer
Correct Answer (B) हाजीपुर

Q20. अनुपम झील बिहार के किस जिले में स्थित है ?
(A) मुंगेर
(B) कैमूर
(C) नवादा
(D) पटना

Show Answer
Correct Answer (B) कैमूर

Q21. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ से हमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन मिलता है ?
(A) मेगास्थनीज की इंडिका
(B) चाणक्य का अर्थशास्त्र
(C) अशोक के शिलालेख
(D) उपयुक्त सभी से

Show Answer
Correct Answer (A) मेगास्थनीज की इंडिका

Q22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था उपलब्ध थी ?
(A) राजगह
(B) वैशाली
(C) पावापुरी
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer
Correct Answer (B) वैशाली

Q23. किसे पटना कलम का अंतिम चित्रकार माना जाता है ?
(A) नंदलाल बसु
(B) केदारनाथ शर्मा
(C) भिखारी ठाकुर
(D) ईश्वर प्रसाद वर्मा

Show Answer
Correct Answer (D) ईश्वर प्रसाद वर्मा

Q24. निम्नलिखित में से कौन सी कला बिहार की सबसे प्रचलित कला है ?
(A) मुगल
(B) अवधी
(C) मधुबनी
(D) पिछवई

Show Answer
Correct Answer (C) मधुबनी

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q25. निम्नलिखित में से किस पर्व को बिहार का अद्वितीय त्योहार कहते है ?
(A) बिहू
(B) नवरत्रि
(C) छठ पूजा
(D) दीपावली

Show Answer
Correct Answer (C) छठ पूजा

Q26. बिहार का सबसे प्रसिद्ध पर्व कौन सा है ?
(A) नवरात्रि
(B) वैशाखी
(C) छठ पूजा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) छठ पूजा

Q27. बिहार का हजारीबाग शहर जो वर्तमान में झारखंड राज्य का हिस्सा है में बिहारी स्टूडेंट कांफ्रेंस का 16वां अधिवेशन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1919 में
(B) 1921 में
(C) 1934 में
(D) 1939 में

Show Answer
Correct Answer (B) 1921 में

Q28. बिहार के किस जिले में महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम भारत का पहला सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया था ?
(A) छपरा
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) चम्पारण

Show Answer
Correct Answer (D) चम्पारण

Q29. बिहार कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1931 में
(D) 1942 में

Show Answer
Correct Answer (C) 1931 में

Q30. निम्नलिखित में से बंगाल के किस नवा ब ने बिहार के मुंगेर शहर को अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जाफर u
(C) मीर कासिम
(D) नजीमुद्दीन अली खान

Show Answer
Correct Answer (B) मीर जाफर

Q31. इल्तुतमिश ने बिहार प्रांत में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था ?
(A) शेख महमूद को
(B) मालिक जानी को
(C) नासिरुद्दीन महमूद को
(D) नासिरुद्दीन शाह को

Show Answer
Correct Answer (B) मालिक जानी को

Q32. बिहार राज्य का राजकीय पशु क्या है ?
(A) सिंह
(B) गाय
(C) बैल
(D) चीता

Show Answer
Correct Answer (C) बैल

Q33. किसे बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है ?
(A) रेहु
(B) कतला
(C) देसी झींगा
(D) देसी मांगुर

Show Answer
Correct Answer (D) देसी मांगुर

Q34. वर्ष 1908 में बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन कहां संपन्न हुआ था ?
(A) मुंगेर में
(B) पटना में
(C) भागलपुर में
(D) मुजफ्फरपुर में

Show Answer
Correct Answer (B) पटना में

Q35. बिहार प्रांतीय सम्मेलन के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) ज्ञान शाह
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) सर अली इमाम
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

Show Answer
Correct Answer (C) सर अली इमाम

Q36. निम्नलिखित में से कौन बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री थे ?
(A) रामसुंदर दास
(B) मदनमोहन दास
(C) भोला प्रसाद शास्त्री
(D) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल

Show Answer
Correct Answer (C) भोला प्रसाद शास्त्री

Q37. निम्नलिखित में से कौन भोजपुरी का शेक्सपियर ‘ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) भिखारी ठाकुर
(B) मजहरुल हक
(C) नागार्जुन प्रसाद
(D) रामसुंदर दास

Show Answer
Correct Answer (A) भिखारी ठाकुर

Q38. बिहार राज्य के किस जिले में मोइन उल हक क्रिकेट स्टेडियम स्थित है ?
(A) पटना
(B) राजगीर
(C) सिवान
(D) भागलपुर

Show Answer
Correct Answer (A) पटना

Q39. भोजपुरी भाषा में निर्मित बिहार की पहली फिल्म कौन सी है ?
(A) माई
(B) विदेशिया
(C) हमार दुल्हा
(D) हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ाइबो

Show Answer
Correct Answer (D) हे गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ाइबो

Q40. बिहार में अनुमंडलो की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 95
(B) 100
(C) 101
(D) 103

Show Answer
Correct Answer (C) 101

Q41. बिहार के किस जिले में अफीम की खेती की जाती है ?
(A) मुंगेर
(B) गया
(C) सारण
(D) भागलपुर

Show Answer
Correct Answer (A) मुंगेर

Q42. बिहार में खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) अब्दुल रहीम
(B) मजहरुल हक
(C) सर अली इमाम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मजहरुल हक

Q43. निम्नलिखित में से किसने बिहार में किसान समाचार की स्थापना की थी ?
(A) राजेंद्र प्रसाद ने
(B) स्वामी विद्यानंद ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) स्वामी स्वरूपानंद ने

Show Answer
Correct Answer (B) स्वामी विद्यानंद ने

Q44. बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहां शुरू हुआ था ?
(A) छपरा में
(B) सिवान में
(C) बेतिया में
(D) भागलपुर में

Show Answer
Correct Answer (C) बेतिया में

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

Q45. बिहार में स्वराज पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री राजेंद्र प्रसाद
(B) श्री ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) श्री नारायण प्रसाद
(D) श्री स्वामी स्वरूपानंद

Show Answer
Correct Answer (C) श्री नारायण प्रसाद

Q46. साइमन कमीशन पटना कब आया था ?
(A) 11 नवम्बर 1926
(B) 12 दिसंबर 1928
(C) 12 जनवरी 1929
(D) 12 दिसंबर 1931

Show Answer
Correct Answer (B) 12 दिसंबर 1928

Q47. निम्नलिखित में से कौन बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री है ?
(A) प्रोफेशर चंद्रशेखर
(B) डॉ. मेवालाल चौधरी
(C) विजय कुमार चौधरी
(D) जगदीश प्रसाद चौधरी

Show Answer
Correct Answer (A) प्रोफेशर चंद्रशेखर

Q48. बिहार राज्य के वर्तमान वित्त मंत्री कौन है ?
(A) जेपी नड्डा
(B) ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव
(C) अमरेंद्र प्रताप सिंह
(D) विजय कुमार चौधरी

Show Answer
Correct Answer (D) विजय कुमार चौधरी

Q49. वर्तमान समय में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कौन है ?
(A) मंगल पांडेय
(B) तेजस्वी यादव
(C) तेज प्रताप यादव
(D) अनुराग नारायण सिन्हा

Show Answer
Correct Answer (C) तेज प्रताप यादव

Q50. बिहार राज्य का वर्तमान स्वरूप और क्षेत्रफल कब निर्धारित हुआ ?
(A) 1 अप्रैल 1956 को
(B) 22 मार्च 1952 को
(C) 15 अगस्त 1947 को
(D) 15 नवम्बर 2000 को

Show Answer
Correct Answer (D) 15 नवम्बर 2000 को

Q51. निम्नलिखित में से किस दिन को बिहार राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 15 नवंबर
(D) 26 जनवरी

Show Answer
Correct Answer (A) 22 मार्च

Q52. भारत की आजादी के बाद बिहार का विभाजन कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 2000 को
(B) 9 नवम्बर 2000 को
(C) 15 नवम्बर 2000 को
(D) 25 नवम्बर 2000 को

Show Answer
Correct Answer (C) 15 नवम्बर 2000 को

Q53. बंगाल से अलग होकर बिहार एक अलग प्रांत कब बना ?
(A) सन् 1912 को
(B) सन् 1915 को
(C) सन् 1950 को
(D) सन् 1956 को

Show Answer
Correct Answer (A) सन् 1912 को

Q54. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) 8 वां
(B) 9 वां
(C) 10 वां
(D) 11 वां

Show Answer
Correct Answer (D) 11 वां

Q55. सन् 1956 में बिहार राज्य के पुनर्गठन के समय राज्य में कितने जिले थे ?
(A) 15
(B) 17
(C) 32
(D) 38

Show Answer
Correct Answer (B) 17

Q56. वर्तमान में बिहार में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 38
(B) 40
(C) 35
(D) 42

Show Answer
Correct Answer (A) 38

Q57. बिहार राज्य की राजकीय भाषा क्या है ?
(A) हिन्दी और उर्दू
(B) उर्दू और भोजपुरी
(C) भोजपुरी और हिन्दी
(D) संथाली और भोजपुरी

Show Answer
Correct Answer (A) हिन्दी और उर्दू

Q58. राज्य में सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस माध्यम से होती है ?
(A) कुआं
(B) नहर
(C) नलकूप
(D) तालाब

Show Answer
Correct Answer (B) नहर

Q59. बिहार राज्य में कुल कितने प्रमंडल हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 12

Show Answer
Correct Answer (C) 9

Q60. वर्तमान में बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 240
(B) 242
(C) 252
(D) 262

Show Answer
Correct Answer (B) 242

Q61. वर्तमान में बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?
(A) 35
(B) 38
(C) 40
(D) 43

Show Answer
Correct Answer (C) 40

Q62. बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) केबी सहाय
(B) विनोदानंद झा
(C) दीप नारायण सिंह
(D) डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा

Show Answer
Correct Answer (D) डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा

Q63. भारत की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) माधव श्रीहरि
(B) जाकिर हुसैन
(C) आर. आर. दिवाकर
(D) जयराम दास दौलतराम

Show Answer
Correct Answer (D) जयराम दास दौलतराम

Q64. ‘सोमेश्वर पहाड़ी’ जो बिहार राज्य की सबसे ऊंची पहाड़ी है इसकी ऊंचाई कितनी है ?
(A) 860 मीटर
(B) 880 मीटर
(C) 900 मीटर
(D) 960 मीटर

Show Answer
Correct Answer (B) 880 मीटर

Q65. अशोक चक्र पुरस्कार प्राप्त करने वाले बिहार राज्य के प्रथम व्यक्ति कौन थे ?
(A) रणधीर वर्मा
(B) राजेश बालिया
(C) रवि स्वरूप धवन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) रणधीर वर्मा

Q66. बिहार के किस विद्वान को मैथिल कोकिल कहा जाता था ?
(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) भिखारी ठाकुर
(C) विद्यापति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (C) विद्यापति

Q67. बिहार राज्य में राज्यसभा की कुल कितनी सीटें हैं ?
(A) 14
(B) 16
(C) 20
(D) 22

Show Answer
Correct Answer (B) 16

Q68. बिहार के पटना जिले में स्थित पटना उच्च न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1912
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1956

Show Answer
Correct Answer (C) 1916

Q69. बिहार राज्य के पाटलिपुत्र शहर की स्थापना किसने किया था ?
(A) सम्राट अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) राजा उदयन
(D) शेरशाह सूरी

Show Answer
Correct Answer (C) राजा उदयन

Q70. बिहार राज्य की राजधानी क्या है ?
(A) गया
(B) पटना
(C) मगध
(D) कोशी

Show Answer
Correct Answer (B) पटना

Q71. बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) सहरसा
(C) मधेपुरा
(D) औरंगाबाद

Show Answer
Correct Answer (A) मुंगेर

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Bihar General Knowledge बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको Bihar General Knowledge बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

बिहार राज्य का प्राचीन नाम क्या था ?

मगध

2011 की जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का लिंगानुपात है ?

918

बिहार सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

1934 में   

बिहार राज्य का राजकीय पशु क्या है ?

बैल