250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर-Indian Geography MCQ In Hindi PDF Download

Indian Geography MCQ In Hindi

Indian Geography MCQ In Hindi – परीक्षा में भूगोल एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 250+ बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Indian Geography MCQ In Hindi भारत का भूगोल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Indian Geography MCQ In Hindi भारत का भूगोल के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें::- CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2023

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Indian Geography MCQ In Hindi

Q1. ‘भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है ?
(A) हेरोडोटस
(B) एनेक्जीमेण्डर
(C) इरैटोस्थनीज
(D) हिकैटियस

Show Answer
Correct Answer (D) हिकैटियस

Q2. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
(A) गैलीलियो
(B) केप्लर
(C) कोपरनिकस
(D) जे. एल. बेयर्ड

Show Answer
Correct Answer (C) कोपरनिकस

Q3. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ (Geographical) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) हिकैटियस
(B) हेरोडोटस
(C) इरैटोस्थनीज
(D) एनेक्जीमेण्डर

Show Answer
Correct Answer (C) इरैटोस्थनीज

Q4. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) क्षुद्रग्रह
(D) पुच्छल तारा

Show Answer
Correct Answer (A) ग्रह

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ?
(A) क्लोरीन
(B) CO 2
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
Correct Answer (B) CO 2

Q6. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है ?
(A) आर्गन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओजोन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer
Correct Answer (C) ओजोन

Q7. वायुमण्डल को क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल आदि परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है ?
(A) तापमान
(B) वायुदाब
(C) संघटन
(D) घनत्व

Show Answer
Correct Answer (A) तापमान

Q8. ‘भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’, किसने कहा था ?
(A) टॉलमी
(B) काण्ट
(C) वारेनियस
(D) टेलर

Show Answer
Correct Answer (C) वारेनियस

Q9. ‘भूगोल भूतल का अध्ययन है’- किसने कहा था ?
(A) टॉलमी
(B) काण्ट
(C) वारेनियस
(D) हम्बोल्ट

Show Answer
Correct Answer (B) काण्ट

Q10. भौगोलिक विचारधाराओं में ‘नवनियतिवाद’ की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है ?
(A) फेब्रे
(B) ग्रिफिथ टेलर
(C) फ्रैडरिक रैटजेल
(D) विडाल-डि-ला-ब्लॉश

Show Answer
Correct Answer (B) ग्रिफिथ टेलर

इन्हें भी पढ़ें:- छ.ग. परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) भर्ती फॉर्म शुरू

Q11. ‘वर्तमान भूत की कुंजी है’ कथन किस विद्वान का है ?
(A) डटन
(B) जेम्स हट्टन
(C) डेविस
(D) वाल्टर पेंक

Show Answer
Correct Answer (B) जेम्स हट्टन

Q12. ‘स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल होता है’ कथन किसका है ?
(A) वाल्टर पेंक
(B) पेल्टियर
(C) एल० सी० किंग
(D) डब्ल्यू० एम० डेविस

Show Answer
Correct Answer (D) डब्ल्यू० एम० डेविस

Q13. ‘यदि इतिहास’ कब का वैज्ञानिक अध्ययन प्रस्तुत करता है तो भूगोल ‘कहाँ’ (where) का वैज्ञानिक एवं तार्किक अध्ययन है’ कथन निम्नलिखित में से किस विद्वान का है ?
(A) कार्ल सावर
(B) एन० जे० स्पाइकमैन
(C) एच० जे० मैकिण्डर
(D) डी० एच० ह्निटिल्सी

Show Answer
Correct Answer (A) कार्ल सावर

Q14. भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) डेविस
(B) पेशेल
(C) पेंक
(D) हट्टन

Show Answer
Correct Answer (B) पेशेल

Q15. ‘रूको और जाओ नियतिवाद’ (Stop and go Determinism) की विचारधारा के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) हार्टशोर्न
(B) जॉर्ज टैथम
(C) ए० जे० हरबर्टसन
(D) ग्रिफिथ टेलर

Show Answer
Correct Answer (D) ग्रिफिथ टेलर

Q16. भूगोल को ‘मानव पारिस्थितिकी’ के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है ?
(A) हेटनर
(B) जीन ब्रून्श
(C) विडाल डि-ला- ब्लॉश
(D) एच० एच० बैरोज

Show Answer
Correct Answer (D) एच० एच० बैरोज

Q17. गणितीय भूगोल का प्रारम्भकर्ता निम्न में से कौन है ?
(A) थेल्स
(B) टॉलमी
(C) स्ट्रेबो
(D) थियोफ्रेस्टस

Show Answer
Correct Answer (A) थेल्स

Q18. चूँकि मानव पृथ्वी पर निवास करता है, अतः पृथ्वी पर निर्भर है’ कथन किसका है ?
(A) फैब्रे
(B) ब्लॉश
(C) सेम्पुल
(D) जीन ब्रून्श

Show Answer
Correct Answer (D) जीन ब्रून्श

Q19. ‘क्षेत्रीय भूगोल’ (Regional Geography) का पिता निम्न में से किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है ?
(A) कार्ल रिटर
(B) हम्बोल्ट
(C) फ्रैडरिक रैटजेल
(D) एच० जे० हरबर्टसन

Show Answer
Correct Answer (A) कार्ल रिटर

Q20. ‘मानव भूगोल का संस्थापक’ निम्न में से किसको कहा जाता है ?
(A) ब्लॉश
(B) हम्बोल्ट
(C) कार्ल रिटर
(D) जीन ब्रून्श

Show Answer
Correct Answer (C) कार्ल रिटर

Q21. ‘मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी एवं चंचल मानव के पारस्परिक परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।’ कथन किसका है ?
(A) ब्लॉश
(B) हण्टिंगटन
(C) कु० सेम्पुल
(D) हम्बोल्ट

Show Answer
Correct Answer (C) कु० सेम्पुल

Q22. भूगोल को एक अलग अध्ययन शास्त्र के रूप में स्थापित करने का श्रेय निम्न में से किस विद्वान को है ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) हिप्पार्कस
(C) हिकैटियस
(D) हेरोडोटस

Show Answer
Correct Answer (A) इरैटोस्थनीज

Q23. किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिण्ड को क्या कहते हैं ?
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) क्षुद्र ग्रह
(D) सौर तारा

Show Answer
Correct Answer (B) उपग्रह

Q24. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(A) न्यूटन
(B) केप्लर
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलीलियो

Show Answer
Correct Answer (B) केप्लर

Q25. सौरमण्डल में कुल कितने ग्रह है ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह

Show Answer
Correct Answer (A) आठ

Q26. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(B) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(C) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(D) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी

Show Answer
Correct Answer (A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल

Q27. पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्न में से कौन-सा क्रम सही है ?
(A) मंगल, शुक्र, बुध, बृहस्पति
(B) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति
(C) शुक्र, बुध, मंगल, बृहस्पति
(D) मंगल, शुक्र, बृहस्पति, बुध

Show Answer
Correct Answer (B) शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति

Q28. निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
(A) क्षुद्रग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) नीहारिका

Show Answer
Correct Answer (D) नीहारिका

Q29. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं ?
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90

Show Answer
Correct Answer (C) 89

Q30. निक्स ओलम्पिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

Show Answer
Correct Answer (D) मंगल

Q31. पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer
Correct Answer (B) 4

Q32. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

Show Answer
Correct Answer (D) शनि

Q33. बाह्य ग्रह या बृहस्पति सदृश ग्रहों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3

Show Answer
Correct Answer (C) 4

Q34. बृहस्पति सदृश ग्रहों में सम्मिलित नहीं है-
(A) शनि
(B) अरुण
(C) वरुण
(D) मंगल

Show Answer
Correct Answer (D) मंगल

Q35. निम्नलिखित में से किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते हैं ?
(A) बुध और शुक्र
(B) पृथ्वी और शुक्र
(C) अरुण और वरुण
(D) शुक्र और अरुण

Show Answer
Correct Answer (D) शुक्र और अरुण

Q36. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(A) सूर्य को
(B) पृथ्वी को
(C) बृहस्पति को
(D) शनि को

Show Answer
Correct Answer (A) सूर्य को

Q37. ब्रह्मण्ड में ‘विस्फोटी तारा’ कहलाती है ?
(A) धूमकेतु
(B) उल्का
(C) लुब्धक
(D) अभिनव तारा

Show Answer
Correct Answer (D) अभिनव तारा

Q38. वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, थे-
(A) न्यूटन
(B) डाल्टन
(C) कॉपरनिकस
(D) आइन्स्टीन

Show Answer
Correct Answer (C) कॉपरनिकस

Q39. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है, जिसे प्राचीन भारतीय ग्रह मानते थे ?
(A) सूर्य
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि

Show Answer
Correct Answer (A) सूर्य

Q40. सूर्य के संगठन में सहायक गैस है-
(A) ऑक्सीजन और CO2
(B) हीलियम और ऑक्सीजन
(C) हीलियम और नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन और हीलियम

Show Answer
Correct Answer (D) हाइड्रोजन और हीलियम

Q41. सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है ?
(A) समतापमंडल
(B) प्रकाशमंडल
(C) वर्णमंडल
(D) स्थलमंडल

Show Answer
Correct Answer (B) प्रकाशमंडल

Q42. सूर्य के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
(A) अधोमंडल
(B) प्रकाशमंडल
(C) वर्णमंडल
(D) समतापमंडल

Show Answer
Correct Answer (C) वर्णमंडल

Q43. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी का स्रोत क्या है ?
(A) अप्राकृतिक साधन
(B) भूकम्प विज्ञान
(C) ज्वालामुखी क्रिया
(D) प्लेट विवर्तनिकी

Show Answer
Correct Answer (B) भूकम्प विज्ञान

Q44. सियाल, सीमा तथा निफे के रूप में भूगर्भ का विभाजन किसके द्वारा किया गया है ?
(A) वैन डर ग्रैट
(B) डेली
(C) होम्स
(D) स्वेस

Show Answer
Correct Answer (D) स्वेस

Q45. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है ?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) हिंज रेखा

Show Answer
Correct Answer (A) भूमध्य रेखा

Q46. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किये जाते हैं-
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(C) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(D) 25° उत्तरी अक्षांश पर

Show Answer
Correct Answer (A) भूमध्य रेखा पर

Q47. ‘भूगोल भूतल का अध्ययन है’- किसने कहा था ?
(A) टॉलमी
(B) काण्ट
(C) वारेनियस
(D) हम्बोल्ट

Show Answer
Correct Answer (B) काण्ट

Q48. भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) डेविस
(B) पेशेल
(C) पेंक
(D) हट्टन

Show Answer
Correct Answer (B) पेशेल

Q49. भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है ?
(A) निफे
(B) सीमा
(C) सियाल
(D) किसी में नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सीमा

Q50. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) किसी में नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) निफे

Q51. पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है-
(A) ग्रेनाइट
(B) बैसाल्ट
(C) निकेल
(D) डायोराइट

Show Answer
Correct Answer (C) निकेल

Q52. स्वेस ने पृथ्वी के आन्तरिक भाग को तीन भागों बाँटा था। उनके विभाजन में नहीं है-
(A) निफे
(B) सीमा
(C) सियाल
(D) सबस्टैटम

Show Answer
Correct Answer (D) सबस्टैटम

Q53. पृथ्ले के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 25.5
(B) 29.2
(C) 35.6
(D) 40.7

Show Answer
Correct Answer (B) 29.2

Q54. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?
(A) बेल्ट
(B) गोरे
(C) काले
(D) समय पेटी

Show Answer
Correct Answer (B) गोरे

Q55. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है ?
(A) 4 मिनट
(B) 1 घण्टा
(C) 15 मिनट
(D) 12 घण्टा

Show Answer
Correct Answer (A) 4 मिनट

Q56. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1662 ई०
(B) 1745 ई०
(C) 1884 ई०
(D) 1947 ई०

Show Answer
Correct Answer (C) 1884 ई०

Q57. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति निम्न में से किसके निकटतम है ?
(A) 0° अक्षांश
(B) 0° देशान्तर
(C) 90° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर
(D) 180° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर

Show Answer
Correct Answer (D) 180° पूर्वी एवं पश्चिमी देशान्तर

Q58. ग्रीनविच से 180° मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है-
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) अक्षांश रेखा
(D) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Show Answer
Correct Answer (D) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Q59. भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) कोयम्बटूर

Show Answer
Correct Answer (C) इलाहाबाद

Q60. स्थलमण्डल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 26%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 41%

Show Answer
Correct Answer (A) 26%

भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है ?

हिकैटियस

सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?

कोपरनिकस

ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?

केप्लर

Indian Geography MCQ In Hindi

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया 250+ Indian Geography MCQ In Hindi भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको Indian Geography MCQ In Hindi भारत का भूगोल प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।