छत्तीसगढ़ वनरक्षक मॉडल पेपर 2023 PDF-CG Forest Guard Model Paper 2023 PDF Download

CG Forest Guard Model Paper 2023 PDF Download
CG Forest Guard Model Paper 2023 PDF Download

CG Forest Guard Model Paper 2023 Pdf Download – छत्तीसगढ़ वन विभाग के परीक्षा में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, गणित, रीजनिंग, हिंदी, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ वनरक्षक मॉडल पेपर 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में samanya gyan सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में samanya gyan सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2023

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की सूची 2023 PDF  

CG Forest Guard Model Paper 2023 PDF Download

Q1. गिधवा पक्षी विहार निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) बेमेतरा
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (C) बेमेतरा

Q2. छत्तीसगढ़ विधानसभा के/की प्रथम मनोनीत एंग्लो इंडियन सदस्य है?
(A) मार्क टुली
(B) कैथरिन फ्रँक
(C) मारग्रेट अल्वा
(D) इंग्रेड मेक्लाउड

Show Answer
Correct Answer (D) इंग्रेड मेक्लाउड

Q3. छत्तीसगढ़ से कौन नौ बार सांसद रह चुके है?
(A) मनु नाइक
(B) मित्र मोहन
(C) वी.सी. शुक्ला
(D) रविशंकर शुक्ला

Show Answer
Correct Answer (C) वी.सी. शुक्ला

Q4. वैष्णव सम्प्रदाय के प्रतिपादक, श्री वल्लभाचार्य पैदा हुए-
(A) पाली में
(B) रामगढ़ में
(C) भोरमदेव में
(D) चम्पारण्य में
(E) अम्बिकापुर में

Show Answer
Correct Answer (D) चम्पारण्य में

Q5. किस जनजाति की आजीविका पारंपरिक रूप से ‘बाँस’ पर आधारित है?
(A) कंवर
(B) कमार
(C) संवरा
(D)बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (B) कमार

Q6. पुरखौती मुक्तांगन की स्थापना किस स्थान पर की गई है?
(A) उपरवारा
(B) भाटापारा
(C) अभनपुर
(D) चम्पारण्य

Show Answer
Correct Answer (A) उपरवारा

Q7. निम्नलिखित में से विवाह का कौन-सा प्रकार अधिमान्य विवाह नहीं है?
(A) लेवीरेट
(B) मोनोगेमी
(C) क्रॉस कजिन
(D) पैरेलल – कजिन

Show Answer
Correct Answer (B) मोनोगेमी

Q8. विवाह का प्रकार जिसमें जाति के अंदर वैवाहिक संबंध बनाए जाते हैं, उसे कहते हैं?
(A) बहुविवाह
(B) अंतः विवाह
(C) बहिर्विवाह
(D) अनुलोम विवाह

Show Answer
Correct Answer (B) अंतः विवाह

Q9. वेरियर एल्विन ने किस नृत्य को संसार का एक सबसे सुन्दर नृत्य कहा है?
(A) कमार
(B) परधौनी
(C) ककसाड़
(D) गौर नृत्य

Show Answer
Correct Answer (D) गौर नृत्य

Q10. किस उपराष्ट्रपति ने रायपुर में शिक्षा पाई-
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) आर. वेंकटरमण
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) जस्टिस मुहम्मद हिदायतुल्ला
Ans-(D)

Show Answer
Correct Answer (D) जस्टिस मुहम्मद हिदायतुल्ला

Q11. मुरिया जनजाति द्वारा शिकार के अवसर पर किया जाने वाला लोक नाट्य कहलाता है?
(A) करमा
(B) सरहुल
(C) बिलमा
(D) माओपाटा

Show Answer
Correct Answer (B) सरहुल

Q12. खम्ब स्वाँग किस जनजाति के द्वारा किया जाता है?
(A) मुण्डा
(B) मुरिया
(C) कोरकू
(D) खड़िया

Show Answer
Correct Answer (C) कोरकू

Q13. वर्तमान में कबीर पंथ के (15वें) आचार्य कौन है?
(A) धरमदास
(B) गुरू रामदास
(C) चूड़ामणी साहब
(D) प्रकाशमुनि साहब

Show Answer
Correct Answer (D) प्रकाशमुनि साहब

Q14. “गोंचा पर्व” किस संभाग की जनजातियाँ मनाती हैं?
(A) दुर्ग
(B) बस्तर
(C) रायपुर
(D) सरगुजा

Show Answer
Correct Answer (B) बस्तर

Q15. इस राज्य की गोंड़ जनजाति द्वारा फाल्गुन मास में निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है?
(A) मेघनाद
(B) ककसार
(C) लारूकाज
(D) नवाखानी

Show Answer
Correct Answer (A) मेघनाद

Q16. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस सितारवादक ने लंदन स्थित हाऊस ऑफ कॉमन्स में आयोजित संगीत कार्यक्रम में सितार वादन किया था-
(A) विमलेन्दु मुखर्जी
(B) बुद्धादित्य मुखर्जी
(C) बिप्लब चक्रवर्ती
(D) अरूण कुमार सेन

Show Answer
Correct Answer (B) बुद्धादित्य मुखर्जी

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नत्तर

Q17. छत्तीसगढ़ में प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय खोलने का श्रेय इन्हें है?
(A) मिनी माता
(B) वामन राव लाखे
(C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल

Show Answer
Correct Answer (C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह

Q18. किस जनजाति में रसोईघर जिसे “लालबंगला” कहते हैं,
पाया जाता है?

(A) गोंड़
(B) हल्चा
(C) कमार
(D) भुंजिया

Show Answer
Correct Answer (D) भुंजिया

Q19. छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रथम नेता प्रतिपक्ष थे?
(A) धनेन्द्र साहू
(B) धरम कौशिक
(C) नन्द कुमार साय
(D) जगजीत सिंह मक्कड़

Show Answer
Correct Answer (C) नन्द कुमार साय

Q20. छत्तीसगढ़ में कौन-सी जनजाति कौरवों का वंशज होने का दावा करती है?
(A) कंवर
(B) हल्बा
(C) कोरवा
(D) कोरिया

Show Answer
Correct Answer (A) कंवर

Q21. वामनराव लाखे इस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) जनप्रिय
(B) लोकप्रिय
(C) पंडित जी
(D) लोकनायक

Show Answer
Correct Answer (B) लोकप्रिय

Q22. निम्नलिखित में से कौन-सी आदिवासी भाषा / बोली तेलगु से बहुत प्रभावित है?
(A) गोंड़ी
(B) डोरली
(C) भतरी
(D) अबूझमाड़ी

Show Answer
Correct Answer (B) डोरली

Q23. जनउला सुमेलित नहीं है-
(A) भूंजे मुसुवा रूख चढ़ें – टंगिया
(B) पंडरा खेत मा करिया नागर – कमल
(C) मुट्ठी भर आटा, घर-घर बांटा – अंजोर
(D) एक फकीर जेखर पेट मा लकीर – अंडा
(E) काटे ले कटाय नहीं, बोगे ले बोगाय नहीं – छाया

Show Answer
Correct Answer (E) काटे ले कटाय नहीं, बोगे ले बोगाय नहीं – छाया

Q24. आठों पहर चौसठ घड़ी, नर पर नारी चढ़ी जनउला है-
(A) दुर्गा
(B) महिला
(C) तुलसी वृक्ष
(D) उपरोक्त सभी
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) तुलसी वृक्ष

Q25. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह किस राजनीतिक दल से संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) बहुजन समाजवादी पार्टी
(E) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Show Answer
Correct Answer (B) भारतीय जनता पार्टी

Q26. भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल
(D) न्यायपालिका

Show Answer
Correct Answer (D) न्यायपालिका

Q27. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई?
(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

Show Answer
Correct Answer (C) 1935 का अधिनियम

Q28. ऋग्वेद के किस मंडल में शुद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है?
(A) 7 वें
(B) 8 वें
(C) 9 वें
(D) 10 वें

Show Answer
Correct Answer (D) 10 वें

Q29. किस चालुक्य शासक ने थानेश्वर व कन्नौज के महान शासक हर्षवर्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण बढ़ने से रोका-
(A) पुलकेशिन I
(B) पुलकेशिन II
(C) विक्रमादित्य I
(D) विक्रमादित्य II

Show Answer
Correct Answer (B) पुलकेशिन II

Q30. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था-
(A) साम्राज्यवाद
(B) कला एवं स्थापत्य
(C) राजस्व एवं भूमि कर
(D) साहित्यिक कार्यों का संरक्षण

Show Answer
Correct Answer (B) कला एवं स्थापत्य

Q31. कपाटपुरम या अलवै में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रंथ कौन-सा है?
(A) पतुपाहु
(B) इतुतगोई
(C) तोल्लकाप्पियम्
(D) पदिनेकिल्कणक्कू

Show Answer
Correct Answer (C) तोल्लकाप्पियम्

Q32. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया-
(A) पृथ्वीराज ने मुहममद गोरी को ने
(B) महमूद गजनवी ने पृथ्वीराज को
(C) पृथ्वीराज ने महमूद गजनवी को
(D) मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को

Show Answer
Correct Answer (D) मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को

Q33. शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ-
(A) उदिपी
(B) निम्बापुर
(C) कलाडि / कलादि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) कलाडि / कलादि

Q34. अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया-
(A) सैय्यद अहमद खाँ
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) मुहम्मद अली जिन्ना

Show Answer
Correct Answer (A) सैय्यद अहमद खाँ

Q35. ‘मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक’ किसे कहा जाता है?
(A) राजाराम
(B) बाजीराव I
(C) बालाजी विश्वनाथ
(D) बालाजी बाजीराव

Show Answer
Correct Answer (C) बालाजी विश्वनाथ

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF

इन्हें भी पढ़ें:- Reasoning Questions In Hindi-रीजनिंग टेस्ट सीरीज PDF

Q36. हवामहल कहाँ अवस्थित है?
(A) बंगलौर
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
Correct Answer (B) जयपुर

Q37. मौलिक अधिकारों के निलम्बन का आदेश कौन दे सकता है?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer
Correct Answer (B) राष्ट्रपति

Q38. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन 8वीं सदी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है?
(A) उन्होंने वेदांत का प्रसार किया
(B) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(C) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किए
(D) उन्होंने बौद्ध धर्म व जैन धर्म के विस्तार पर रोक लगाई

Show Answer
Correct Answer (B) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया

Q39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देवनृत्य है?
(A) कथकली
(B) भांगड़ा
(C) कुचिपुड़ी
(D) मोहिनीअट्टम

Show Answer
Correct Answer (C) कुचिपुड़ी

Q40. डाक विभाग की स्थापना कब हुई-
(A) 1854 ई.
(B) 1880 ई.
(C) 1882 ई.
(D) 1884 ई.

Show Answer
Correct Answer (A) 1854 ई.

Q41. निम्न नृत्य शैलियों में से किसका उद्गम पूर्वी भारत से है?
(A) कथकली
(B) कुचिपुड़ी
(C) मणिपुरी
(D) भरतनाट्यम

Show Answer
Correct Answer (D) भरतनाट्यम

Q42. मृणालिनी साराभाई का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य कला शैली से है?
(A) कत्थक
(B) ओडिसी
(C) कुचिपुड़ी
(D) भरतनाट्यम

Show Answer
Correct Answer (D) भरतनाट्यम

Q43. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर मंतर’ कहते है, बनवायी थी-
(A) अकबर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) सूरजमल ने
(D) जयसिंह II ने

Show Answer
Correct Answer (D) जयसिंह II ने

Q44. गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है-
(A) दतिया में
(B) ओरछा में
(C) खजुराहो में
(D) ग्वालियर में

Show Answer
Correct Answer (A) दतिया में

Q45. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
(A) रोपड़
(B) लोथल
(C) कालीबंगन
(D) मोहनजोदड़ो

Show Answer
Correct Answer (B) लोथल

Q46. जब 17 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया-
(A) कोचीन के नायर ने
(B) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने
(C) ट्रावणकोर के तिरुवेदी ने
(D) कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने

Show Answer
Correct Answer (D) कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने

Q47. निम्नलिखित सूफी सिलसिलों (संप्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था-
(A) चिश्ती
(B) कादिरी
(C) सुहरावर्दी
(D) नक्शबंदी

Show Answer
Correct Answer (D) नक्शबंदी

Q48. ‘पृथ्वीराज रासो’ – निम्नलिखित में किसने लिखा था-
(A) जयदेव
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) चंदबरदाई

Show Answer
Correct Answer (D) चंदबरदाई

Q49. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
(A) समर्थ रामदास
(B) शाहजी भोंसले
(C) दादाजी कोण्डदेव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) दादाजी कोण्डदेव

Q50. संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों के अध्याय को जोड़ा गया है?
(A) भाग III
(B) भाग III क
(C) भाग IV
(D) भाग IV क

Show Answer
Correct Answer (D) भाग IV क

Q51. एक लड़की की तरफ इशारा करते हुए अनुराग कहता है, कि यह लड़की मेरे पिता की इकलौती सन्तान की पुत्री है। अनुराग की पत्नी का लडकी से क्या सम्बन्ध है?
(A) बहन का
(B) चाची का
(C) पुत्री का
(D) माता का

Show Answer
Correct Answer (D) माता का

Q52. एक क्षैतिज रेखा में 25 लड़कें है। राहुल को उसके दाई ओर तीन स्थान खिसकाने पर वह पंक्ति के मध्य से आ जाता है । पंक्ति के बाएँ सिरे से उसकी मूल स्थिति कौन सी थी ?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 12वीं
(D) 10वीं

Show Answer
Correct Answer (C) 12वीं

Q53. छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन प्रसारण कब आरंभ हुआ-
(A) 1978
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1984

Show Answer
Correct Answer (B) 1972

Q54. छत्तीसगढ़ की विभूति मिनी माता का जन्म कहाँ हुआ था-
(A) मध्यप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) असाम

Show Answer
Correct Answer (D) असाम

Q55. छत्तीसगढ़ के प्रथम आई.सी.एस. उत्तीर्ण करने वाले है?
(A) रामचन्द्र सिंहदेव
(B) रामानुज सिंह देव
(C) रामशरण सिंहदेव
(D) राजा चक्रधर सिंह

Show Answer
Correct Answer (A) रामचन्द्र सिंहदेव

Q56. पं. रविशंकर शुक्ल प्रथम बार मुख्यमंत्री बने-
(A) मध्यप्रदेश के
(B) छत्तीसगढ़ के
(C) उत्तरप्रदेश के
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (A) मध्यप्रदेश के

Q57. रायपुर में स्थापित विवेकानंद आश्रम किसके प्रयासों का प्रतिफल है?
(A) स्वामी आत्मानंद
(B) स्वामी नित्यानंद
(C) स्वामी विरजानंद
(D) स्वामी परमात्मानंद

Show Answer
Correct Answer (A) स्वामी आत्मानंद

Q58. निम्नलिखित में से कौन रायपुर की नगर माता कहलाती है?
(A) बिन्नी बाई
(B) तीजन बाई
(C) सरला बाई
(D) मुन्नी बाई

Show Answer
Correct Answer (A) बिन्नी बाई

Q59. निम्नलिखित महान व्यक्तियों में से किसका छत्तीसगढ़ से कोई संबंध नहीं है?
(A) तनवीर हबीब
(B) माधवराव सप्रे
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) सुंदरलाल बहुगुणा

Show Answer
Correct Answer (D) सुंदरलाल बहुगुणा

Q60. छत्तीसगढ़ के राजकीय वृक्ष का वैज्ञानिक नाम है?
(A) साल गैण्डिस
(B) सरई रोबुस्टा
(C) शोरिया रॉबस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) शोरिया रॉबस्टा

Q61. निम्न में से किसे महिला संत की उपाधि दी जाती है?
(A) मिनी माता
(B) बिन्नी बाई
(C) विनोदनी मिश्र
(D) माता राजमोहनी देवी

Show Answer
Correct Answer (D) माता राजमोहनी देवी

Q62. श्री दूधाधारी मठ स्थित है?
(A) रायगढ़
(B) रायपुर
(C) महासमुंद
(D) राजनांदगांव

Show Answer
Correct Answer (B) रायपुर

Q63. मिनीमाता ने किस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया-
(A) सारंगढ़
(B) जांजगीर
(C) महासमुन्द
(D) उपरोक्त सभी का

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त सभी का

Q64. छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के संस्थापक थे-
(A) महंगू
(B) कबीरदास
(C) बालक दास
(D) गुरूघासीदास

Show Answer
Correct Answer (D) गुरूघासीदास

Q65. दिलीप सिंह जूदेव मूलतः कहाँ के थे?
(A) रायपुर
(B) जशपुर
(C) सरगुजा
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (B) जशपुर

Q66. छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहा जाता है?
(A) खरौद
(B) राजिम
(C) भोरमदेव
(D) मल्हार
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) खरौद

Q67. इस राज्य में स्वस्तिक विहार संबंधित है?
(A) जैन केन्द्र
(B) बौद्ध केन्द्र
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) पक्षी अभयवन

Show Answer
Correct Answer (B) बौद्ध केन्द्र

Q68. छत्तीसगढ़ में कहां आकाशवाणी का प्रसारण केंद्र नहीं है?
(A) रायपुर
(B) जगदलपुर
(C) जांजगीर
(D) अम्बिकापुर

Show Answer
Correct Answer (C) जांजगीर

Q69. यति यतन लाल महासमुंद के किस आश्रम से जुड़े थे?
(A) सेवाग्राम
(B) रामकृष्ण
(C) विवेक वर्धन
(D) जैतूसाहू मठ

Show Answer
Correct Answer (C) विवेक वर्धन

Q70. चैतुरगढ़ किले को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) हवा महल
(B) मल्हार किला
(C) राजीम किला
(D) रतनपुर किला
(E) लाफागढ़ किला

Show Answer
Correct Answer (E) लाफागढ़ किला

Q71. मेघदूत पुस्तक का छत्तीसगढ़ी अनुवादक कौन है?
(A) पं. मुकुटधर पाण्डेय
(B) पं. सुंन्दर लाल शर्मा
(C) पं. बलदेव प्रसाद मिश्र
(D) पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय

Show Answer
Correct Answer (A) पं. मुकुटधर पाण्डेय

Q72. गुरु घासीदास के पिता का नाम था-
(A) रूंगू
(B) समारू
(C) महंगू
(D) बिसाहू

Show Answer
Correct Answer (C) महंगू

Q73. छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्राचीन मंदिर स्थित है?
(A) राजिम में
(B) मल्हार में
(C) भोरमदेव में
(D) तालागांव मे

Show Answer
Correct Answer (D) तालागांव मे

Q74. डीपाडीह किस नदी के तट पर स्थित पुरास्थल है?
(A) रेंड
(B) कन्हर
(C) हसदो
(D) शिवनाथ

Show Answer
Correct Answer (B) कन्हर

Q75. निम्नलिखित शब्दों में से समूहवाचक संज्ञा को पहचानिए-
(A) चांउर
(B) डोली
(C) पियास
(D) बरदी

Show Answer
Correct Answer (D) बरदी

Q76. सबसे बड़े मेंढक को क्या कहते हैं?
(A) भिंदोल
(B) बेंगया
(C) बेंगबा
(D) मेचका

Show Answer
Correct Answer (A) भिंदोल

Q77. लरिया बोली किस जिले में बोली जाती है?
(A) सरगुजा
(B) महासमुन्द
(C) राजनांदगांव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) महासमुन्द

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Forest Guard Model Paper 2023 Pdf Download छत्तीसगढ़ वनरक्षक मॉडल पेपर 2023 आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको CG Forest Guard Model Paper 2023 Pdf Download प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट http://stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।