हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न-Hindi Vyakaran Questions And Answers

Hindi Vyakaran Questions And Answers
Hindi Vyakaran Questions And Answers

Hindi Vyakaran Questions And Answers – परीक्षा में सामान्य हिंदी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण के 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,Forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Hindi Vyakaran Questions And Answers हिंदी व्याकरण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य हिंदी किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Hindi Vyakaran Questions And Answers हिंदी व्याकरण के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्तर

Hindi Vyakaran Questions And Answers

Q1. स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है?
(A) 25
(B) 20
(C) 28
(D) 30

Show Answer
Correct Answer (A) 25

Q2. श कौन सा व्यंजन है?
(A) अन्तःस्थ व्यंजन
(B) उष्म व्यंजन
(C) स्पर्श व्यंजन
(D) संयुक्त व्यंजन

Show Answer
Correct Answer (B) उष्म व्यंजन

Q3. शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) उत्साह
(B) शोक
(C) हास
(D) रति

Show Answer
Correct Answer (D) रति

Q4. पुष्प कौन-सा शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

Show Answer
Correct Answer (A) तत्सम

Q5. उ, ऊ के उच्चारण स्थान है?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होठों

Show Answer
Correct Answer (D) होठों

Q6. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है?
(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) संयुक्त स्वर

Q7. मात्राएँ कितने प्रकार के होते है?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

Show Answer
Correct Answer (B) तीन

Q8. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है?
(A) 22
(B) 10
(C) 33
(D) 30

Show Answer
Correct Answer (C) 33

Q9. क वर्ग का उच्चारण-स्थान है?
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ

Show Answer
Correct Answer (D) कण्ठ

Q10. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं?
(A) जापान
(B) गुणी
(C) दान
(D) जाति

Show Answer
Correct Answer (B) गुणी

Q11. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D) फुर्ती

Show Answer
Correct Answer (D) फुर्ती

Q12. कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?
(A) लाल फूल
(B) पाँच लड़के
(C) दस हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) लाल फूल

Q13. संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) आठ

Show Answer
Correct Answer (B) तीन

Q14. कौन सा शब्द परिमाणबोधक विशेषण है?
(A) सब धन
(B) चार गज
(C) सेर भर दूध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) सेर भर दूध

Q15. प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है?
(A) दस
(B) चार
(C) दो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) दो

Q16. इनमें से कौन सा शब्द मूलावस्था है?
(A) प्रियतर
(B) लघुतम
(C) सुन्दर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) सुन्दर

Q17. पेंसिल शब्द (Gender) है?
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) स्त्रीलिंग

Q18. हिन्दी में कितने वर्ण है?
(A) 32
(B) 52
(C) 40
(D) 20

Show Answer
Correct Answer (B) 52

Q19. महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है?
(A) महो+इन्द्र
(B) महा+इन्द्र
(C) महे+इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) महा+इन्द्र

Q20. कौन सी भाषा इस देश की पुरानी है?
(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) मराठी
(D) अँग्रेजी

Show Answer
Correct Answer (B) संस्कृत

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q21. कौन सा भाषा मध्यदेश की प्रमुख भाषा थी?
(A) मागधी
(B) पैशाची
(C) शौरसेनी
(D) अर्द्धमागधी

Show Answer
Correct Answer (A) मागधी

Q22. निम्न मे कौन सी भाषा भारत की प्रथम देशभाषा है?
(A) पंजाबी
(B) संस्कृत
(C) हिंदी
(D) पालि

Show Answer
Correct Answer (D) पालि

Q23. दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है?
(A) मैसूर
(B) चेन्नई
(C) बंगलोर
(D) हैदराबाद

Show Answer
Correct Answer (B) चेन्नई

Q24. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) सौराष्ट्री
(B) ब्राह्मी
(C) गुरूमुखी
(D) देवनागरी

Show Answer
Correct Answer (D) देवनागरी

Q25. निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है?
(A) सिंधी
(B) उडिया
(C) गुजराती
(D) मराठी

Show Answer
Correct Answer (D) मराठी

Q26. हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है?
(A) उत्तरभारत
(B) आंध्रप्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) उत्तरभारत

Q28. हिन्दी खड़ी बोली किस जिला में बोली जाती है?
(A) रामपुर
(B) मेरठ
(C) देहरादून
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से सभी

Q29. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?
(A) अनाधिकार
(B) स्थान
(C) अमरूद
(D) अनुकुल

Show Answer
Correct Answer (D) अनुकुल

Q30. इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से सभी

Q31. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है?
(A) बुढ़ापा
(B) कठोरता
(C) सजावट;
(D) अपनापन

Show Answer
Correct Answer (A) बुढ़ापा

Q32. खटमल शब्द (Gender) है?
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)

Show Answer
Correct Answer (A) मागधी

Q33. इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है?
(A) पेड़ से फल गिरा।
(B) मैंने हरि को बुलाया।
(C) लड़का पेड़ से गिरा।
(D) हरि मोहन को रूपये देता है।

Show Answer
Correct Answer (B) मैंने हरि को बुलाया।

Q34. श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) अकर्मक क्रिया

Q35. इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है?
(A) वह पेड़ के नीचे है
(B) वह कहाँ जायेगा
(C) सोहन उधर गया
(D) अब से ऐसी बात नहीं होगी

Show Answer
Correct Answer (D) अब से ऐसी बात नहीं होगी

Q36. जातिवाचक संज्ञा नहीं है –
(A) जवान
(B) बालक
(C) सुन्दर
(D) मनुष्य

Show Answer
Correct Answer (C) सुन्दर

Q37. ‘वृक्ष से पत्ते गिरते है’- इस वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अधिकरण
(D) अपादान

Show Answer
Correct Answer (D) अपादान

Q38. नीलकंठ कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
Correct Answer (C) बहुव्रीहि

Q39. प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) दन्त

Show Answer
Correct Answer (B) ओष्ठ

Q40. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?
(A) नियमित
(B) वार्षिक
(C) अपमान
(D) अपमानित

Show Answer
Correct Answer (C) अपमान

Q41. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A) कृपा
(B) जाति
(C) कुलीन
(D) नमक

Show Answer
Correct Answer (C) कुलीन

Q42. किस अलंकार में लक्षण से चमत्कार घटित होता है?
(A) प्रतीप
(B) रूपक
(C) अनन्वय
(D) अतिश्योक्ति

Show Answer
Correct Answer (B) रूपक

Q43. छाती पर मूँग दलना का अर्थ है –
(A) कठिन काम करना
(B) बात-बात पर लड़ना
(C) कर्जा वसूल करना
(D) पास रहकर दुःख देना

Show Answer
Correct Answer (D) पास रहकर दुःख देना

Q44. टेबुल कौन-सा शब्द है?
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) विदेशज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) विदेशज

Q45. ईश्वर का “कोई आकार नहीं होता” है। रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए –
(A) सरोकार
(B) साकार
(C) निराकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) निराकार

Q46. पुस्तक कौन-सा शब्द है?
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशज

Show Answer
Correct Answer (B) तत्सम

Q47. ‘सूर्योदय’ का सही संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सूर्यो + दय
(B) सूर्ये + उदय
(C) सूर्य + उदय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) सूर्य + उदय

Q48. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) कवयित्री
(B) कवियाणी
(C) कवियत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) कवयित्री

Q49. देशभक्ति कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) कर्मधारय

Show Answer
Correct Answer (B) तत्पुरुष

Q50. काम काज में कोरा होना का अर्थ है –
(A) काम न करना
(B) काम समाप्त करना
(C) काम पूरा न करना
(D) काम न जानना

Show Answer
Correct Answer (D) काम न जानना

Q51. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है?
(A) एकत्र
(B) नीरस
(C) मंत्रीमंडल
(D) योगिराज

Show Answer
Correct Answer (C) मंत्रीमंडल

Q52. ‘पवन’ का सही संधि-विच्छेद है?
(A) प + अवन
(B) पो + अन
(C) पौ + अन
(D) प + वन

Show Answer
Correct Answer (B) पो + अन

Q53. इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है?
(A) ने
(B) को
(C) से
(D) के लिए

Show Answer
Correct Answer (C) से

Q54. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?
(A) नत
(B) अवन
(C) अव
(D) अ

Show Answer
Correct Answer (C) अव

Q53. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं?
(A) समूह शब्द
(B) संयुक्त शब्द
(C) वर्णमाला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) वर्णमाला

Q54. ‘तुम जा रहे हो’ ये कौन-सा काल है?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) वर्तमानकाल

Q55. विवेक ने “श्रेष्ठ कुल में जन्म” लिया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए –
(A) कुलीन
(B) समकालीन
(C) कुलश्रेष्ठ
(D) कुलभूषण

Show Answer
Correct Answer (A) कुलीन

Q56. ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है?
(A) निजवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) निश्चयवाचक

Q57. च वर्ग का उच्चारण स्थान है?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) तालु

Q58. दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है?
(A) गुण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) दीर्घ संधि

Q59. अवनि का विलोम शब्द है?
(A) गमन
(B) अम्बर
(C) आकाश
(D) आसमान

Show Answer
Correct Answer (B) अम्बर

Q60. ‘महात्मा’ में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास

Show Answer
Correct Answer (D) कर्मधारय समास

Q61. इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है?
(A) छेकानुप्रास
(B) शब्दालंकार
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) शब्दालंकार

Q62. ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए –
(A) अरोगी
(B) अतिरोगी
(C) विरोगी
(D) असाध्य

Show Answer
Correct Answer (D) असाध्य

Q63. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(A) ई
(B) इ
(C) धानी
(D) आनी

Show Answer
Correct Answer (A) ई

Q64. इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है?
(A) नदी
(B) पानी
(C) श्याम
(D) बचपन

Show Answer
Correct Answer (D) बचपन

Q65. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिये-
(A) वर्षा
(B) आँसू
(C) हाथी
(D) बारात

Show Answer
Correct Answer (A) वर्षा

Q66. ‘पेड़ से फल गिरा’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है?
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण

Show Answer
Correct Answer (B) अपादान

Q67. निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्वकालिक क्रिया है?
(A) वह शाम को पहुँचेगा
(B) वह धीरे-धीरे खा रहा था
(C) उसने मुझे पुस्तक सौंपी
(D) उसने नहाकर भोजन किया

Show Answer
Correct Answer (B) वह धीरे-धीरे खा रहा था

Q68. किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है?
(A) लड़कियों ने माँ को देखा
(B) उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D) यह काम तुमसे ही संभव है

Show Answer
Correct Answer (B) उससे फल नहीं खाये गये

Q69. इनमें से किस शब्द का उपयोग सदैव बहुवचन में होता है?
(A) वीर
(B) दर्शन
(C) कायर
(D) शाखा

Show Answer
Correct Answer (B) दर्शन

Q70. निम्नांकित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
(A) राम दौड़ा
(B) मैं रुक गया
(C) उसने कार बेच दी
(D) खिलौना टूट गया

Show Answer
Correct Answer (D) खिलौना टूट गया

Q71. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है?
(A) रौद्र
(B) शांत
(C) श्रृंगार
(D) भयानक

Show Answer
Correct Answer (C) श्रृंगार

Q72. ‘यह घोड़ा अच्छा है’ इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण

Show Answer
Correct Answer (B) सर्वनाम

Q73. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?
(A) धातु
(B) कारक
(C) क्रिया विशेषण
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) धातु

Q74. ‘मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरूस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) उत्तम पुरुष

Q75. “वह धीरे—धीरे चलता है।” इस वाक्य में धीरे-धीरे क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण

Show Answer
Correct Answer (C) विशेषण

Q76. हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है?
(A) भक्ति
(B) वत्सल
(C) शांत
(D) करुण

Show Answer
Correct Answer (C) शांत

Q77. उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) अदभुत रस
(D) करुण रस

Show Answer
Correct Answer (B) रौद्र रस

Q78. ‘बादल’ शब्द का सही पर्यायवाची है-
(A) नीरद
(B) जलज
(C) सरोज
(D) पंकज

Show Answer
Correct Answer (A) नीरद

Q79. शांत रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) जुगुप्सा
(B) क्रोध
(C) शोक
(D) निर्वेद

Show Answer
Correct Answer (D) निर्वेद

Q80. आजन्म शब्द ….का उदाहरण है-
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
Correct Answer (D) अव्ययीभाव

Q81. दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाले शब्द कौन-से शब्द होते हैं?
(A) सर्वनाम
(B) सम्बन्धसूचक
(C) समुच्चयवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) समुच्चयवाचक

Q82. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त व्यंजन नहीं है?
(A) क्ष
(B) त्र
(C) श
(D) ज्ञ

Show Answer
Correct Answer (C) श

Q83. ‘जल’ के लिए अन्य शब्द है-
(A) अंब
(B) अंबु
(C) अंबा
(D) अंबक

Show Answer
Correct Answer (B) अंबु

Q84. निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों में से कौन-सा युग्म गलत है?
(A) गृह – नक्षत्र
(B) आँख – लोचन
(C) गणेश – लंबोदर
(D) आकाश – अंबर

Show Answer
Correct Answer (A) गृह – नक्षत्र

Q85. इनमें से कौन-सा शब्द ‘पताका’ का पर्यायवाची है?
(A) केतु
(B) मीनकेतु
(C) वृषकेतु
(D) धूमकेतु

Show Answer
Correct Answer (A) केतु

Q86. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द सिंह’ का समानार्थी है?
(A) अंतक
(B) मृगेन्द्र
(C) सिंधुर
(D) पंचानग

Show Answer
Correct Answer (B) मृगेन्द्र

Q87. चक्रपाणि में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Show Answer
Correct Answer (B) बहुव्रीहि

Q88. कौन-सा व्यंजन ‘त’ वर्ग का नहीं है?
(A) न
(B) म
(C) द
(D) ध

Show Answer
Correct Answer (B) म

Q89. भिन्न-भिन्न स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है उसे कहते हैं?
(A) मूल स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संधि स्वर
(D) संयुक्त स्वर

Show Answer
Correct Answer (D) संयुक्त स्वर

Q90. मृगनयनी में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Show Answer
Correct Answer (D) कर्मधारय

Q91. विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?
(A) हास्य
(B) शांत
(C) अदभुत
(D) बीभत्स

Show Answer
Correct Answer (C) अदभुत

Q92. चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं?
(A) सम मात्रिक छंद
(B) विषम मात्रिक छंद
(C) अर्द्धसम मात्रिक छंद
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) सम मात्रिक छंद

Q93. जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है; वह छंद कहलाता है-
(A) दोहा
(B) रोला
(C) चौपाई
(D) कुण्डलिया

Show Answer
Correct Answer (A) दोहा

Q94. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप क्या है?
(A) अवधी
(B) खडी बोली
(C) ब्रजभाषा
(D) देवनागरी

Show Answer
Correct Answer (B) खडी बोली

Q95. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है?
(A) फड़फड़ाना
(B) मिमियाना
(C) झुठलाना
(D) हिनहिनाना

Show Answer
Correct Answer (C) झुठलाना

Q96. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
(A) सूर्योदय
(B) नीला
(C) विगत
(D) धीरे-धीरे

Show Answer
Correct Answer (D) धीरे-धीरे

Q97. तुम यह काम मत करो-
(A) आज्ञावाचक
(B) निषेधवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) विस्मयवाचक

Show Answer
Correct Answer (B) निषेधवाचक

Q98. हो सकता है राम का काम बन जाय-
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक

Show Answer
Correct Answer (C) सन्देहवाचक

Q99. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए
(A) अपराधी और
(B) निरपराधी का
(C) अन्तर करना
(D) कठिन है
(E) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) निरपराधी का

Q100. अंतर के पट खोलना का अर्थ है-
(A) प्रशंसा करना
(B) भेद खोलना
(C) विवेक से काम लेना
(D) अपमानित करना

Show Answer
Correct Answer (C) विवेक से काम लेना

Q101. स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है?
(A) दम्पति
(B) माननीय
(C) विधुर
(D) प्रियदर्शी

Show Answer
Correct Answer (A) दम्पति

Q102. जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है?
(A) संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) सम्मेलन

Q103. इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है?
(A) मोषक
(B) शशि
(C) बेशर
(D) धनद

Show Answer
Correct Answer (A) मोषक

Q104. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदुनी
(C) कुमुदिनी
(D) कुमदुनी

Show Answer
Correct Answer (C) कुमुदिनी

Q105. य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन है?
(A) तालव्य
(B) उष्म
(C) अन्तःस्थ
(D) ओष्ठ्य

Show Answer
Correct Answer (C) अन्तःस्थ

Q106. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं?
(A) ग, घ
(B) ज, झ
(C) ड, ढ
(D) प, फ

Show Answer
Correct Answer (C) ड, ढ

Q107. निम्न में से ‘अल्पप्राण’ वर्ण कौन-से है?
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) थ, ध
(D) फ, भ

Show Answer
Correct Answer (B) क, ग

Q108. निम्न में से ‘नासिक्य’ व्यंजन कौन-सा है?
(A) ष
(B) ञ
(C) ग
(D) ज

Show Answer
Correct Answer (B) ञ

Q109. ‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते है?
(A) नासिक्य
(B) मूर्धन्य
(C) ओष्ठ्य
(D) कंठ-तालव्य

Show Answer
Correct Answer (D) कंठ-तालव्य

Q110. हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन-से है?
(A) अ, आ
(B) इ, ई
(C) उ, ऊ
(D) अं, अः

Show Answer
Correct Answer (D) अं, अः

Q111. निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है?
(A) पुनः
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) उत्साह

Show Answer
Correct Answer (C) दिल्ली

मृगनयनी में कौन-सा समास है?

कर्मधारय

वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप क्या है?

खडी बोली

चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं?

सम मात्रिक छंद

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Hindi Vyakaran Questions And Answers हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको Hindi Vyakaran Questions And Answers हिंदी व्याकरण प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

Hindi Vyakaran Questions And Answers