छ.ग. की परिवहन व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न-Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions

Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions – छत्तीसगढ़ के विभिन्न परीक्षा में छत्तीसगढ़ की परिवहन व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न उत्तर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, Hostel warden, Mahila supervisor, Forest guard, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल से सम्बंधित प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100  प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions

Q1. इस राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सी परिवहन व्यवस्था शासन के द्वारा संचालित नहीं की जाती है ?
(A) रेल परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) वायु परिवहन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सड़क परिवहन
Explanation:- वर्तमान में छ.ग. में सड़क परिवहन व्यवस्था निजी हाथों द्वारा संचालित है जबकि शेष दोनों व्यवस्था शासन द्वारा संचालित है।

Q2. छ.ग. राज्य में कौन-सा मोटर वाहन नियम लागू है?
(A) मोटर वाहन नियम 1995
(B) मोटर वाहन नियम 1994
(C) मोटर वाहन नियम 1996
(D) मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019

Show Answer
Correct Answer (D) मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019

Q3. राष्ट्रीय राजमार्ग (No. 6) New N. H. No 53 से होकर गुजरती है-
(A) राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर
(B) दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर
(C) रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा
(D) रायपुर, धमतरी, कांकेर

Show Answer
Correct Answer (A) राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर
Explanation:- छ.ग. में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लं. 3526 कि.मी. है। जिसमें एन.एच.-53 की लम्बाई 322 किमी. है। (राजनांदगांव से सरायपाली)

Q4. छ.ग. का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?
(A) एन. एच. – 43
(B) एन. एच. – 53
(C) एन. एच. – 30
(D) एन. एच. – 63

Show Answer
Correct Answer (C) एन.एच. – 30
Explanation:- एन.एच.-30 छ.ग. का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसकी प्रदेश में लंबाई 636 किमी. है जो कवर्धा के चिल्फी घाटी से सुकमा के कोंटा तक विस्तृत है। जबकि छ.ग. का सबसे छोटा नेशनल हाइवे एन.एच.-163A है जिसकी लंबाई मात्र 12 किमी. है जो गीदम से दंतेवाड़ा तक विस्तृत है।

Q5. छ.ग. का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?
(A) एन. एच. – 243
(B) एन. एच. – 163
(C) एन. एच. – 163A
(D) एन. एच. – 149B

Show Answer
Correct Answer (C) एन. एच. – 163A

Q6. छ.ग. में कुल राजकीय राजमार्ग की संख्या कितनी है?
(A) 17
(B) 20
(C) 25
(D) 27

Show Answer
Correct Answer (D) 27

Q7. इस समय छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 20

Show Answer
Correct Answer (D) 20

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ पुलिस क्वेश्चन पेपर 2023 PDF Download

Q8. छ.ग. में राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़क परिवहन का कुल कितना % है?
(A) 9.70%
(B) 10.67%
(C) 13.57%
(D) 34.48%

Show Answer
Correct Answer (B) 10.67%

Q9. छ.ग. में निम्नांकित किस स्टेशनों का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म है-
(A) दुर्ग जंक्शन रेलवे स्टेशन
(B) रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन
(C) अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन
(D) भिलाई रेलवे स्टेशन
(E) बिलासपुर रेलवे स्टेशन

Show Answer
Correct Answer (E) बिलासपुर रेलवे स्टेशन
Explanation:- छ.ग. में सबसे लंबा रेल्वे प्लेटफार्म बिलासपुर रेल्वे स्टेशन का है। बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे का मुख्यालय है। साथ ही यह देश का 16वें क्रम का रेल्वे जोन भी है। बिलासपुर रेल्वे को वर्ष 2003 में जोन की मान्यता मिली जबकि बिलासपुर रेल्वे मण्डल की स्थापना 1998 में हो चुकी थी। वर्तमान में दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे जोन के अंतर्गत निम्नलिखित तीन रेल मण्डल आते है – 1 बिलासपुर, 2. रायपुर, 3. नागपुर ।

Q10. किस रेल्वे क्षेत्र का मुख्यालय बिलासपुर में है ?
(A) उत्तर पूर्व
(B) मध्य – पूर्व
(C) दक्षिण-मध्य
(D) दक्षिण – पूर्व – मध्य

Show Answer
Correct Answer (D) दक्षिण – पूर्व-मध्य

Q11. इस राज्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय है-
(A) दुर्ग
(B) कोरबा
(C) रायपुर
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (D) बिलासपुर

Q12. बिलासपुर रेलवे जोन की स्थापना कब की गई –
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

Show Answer
Correct Answer (D) 2003

Q13. बिलासपुर रेलवे जोन देश का कौन-सा रेल्वे जोन है?
(A) 15वाँ
(C) 19वाँ
(B) 14वाँ
(D) 16वाँ

Show Answer
Correct Answer (D) 16वाँ

Q14. वर्तमान में छ.ग. एक्सप्रेस ट्रेन किसके बीच चलती है ?
(A) बिलासपुर जं. – अमृतसर जं.
(B) बिलासपुर जं. – भोपाल जं.
(C) बिलासपुर जं. – दिल्ली जं.
(D) बिलासपुर जं. – हावड़ा जं.
(E) बिलासपुर जं. – लखनऊ जं.

Show Answer
Correct Answer (A) बिलासपुर जं.- अमृतसर जं.

Q15. छ.ग. का प्रथम रेलमार्ग है-
(A) रायपुर – नागपुर
(B) राजनांदगांव नागपुर
(C) रायपुर-बिलासपुर
(D) रायगढ़ – बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (B) राजनांदगांव – नागपुर
Explanation:- छ.ग. के प्रथम रेलमार्ग की नींव सन् 1882 में राजनांदगांव से नागपुर तक रखी गई थी। इसी के तहत् प्रदेश का प्रथम रेल्वे प्लेटफॉर्म का निर्माण राजनांदगांव में किया गया था। जबकि प्रदेश में सर्वप्रथम रेल का संचालन 27 नवम्बर 1888 को बंगाल – नागपुर के मध्य प्रारंभ हुआ।

Q16. छ.ग. में प्रथम रेलवे स्टेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ ?
(A) दुर्ग
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) रायगढ़
(E) राजनांदगांव

Show Answer
Correct Answer (E) राजनांदगांव

Q17. भारत का सबसे ऊँचा ब्रॉडगेज रेल्वे स्टेशन शिमलीगुड़ी किस रेलमार्ग पर है ?
(A) कोलकाता-मुम्बई रेल मार्ग
(B) रायपुर – विशाखापट्टनम रेल मार्ग
(C) अनूपपुर – विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर
(D) जगदलपुर – विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर

Show Answer
Correct Answer (D) जगदलपुर – विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर

Q18. छ.ग. में रेल्वे लाइन की कुल लम्बाई है-
(A) 1100 किमी.
(B) 1200 किमी.
(C) 1186 किमी.
(D) 1500 किमी.

Show Answer
Correct Answer (C) 1186 किमी.

Q19. छ.ग. का एकमात्र नौका परिवहन किस नदी पर है?
(A) महानदी
(B) शिवनाथ
(C) शबरी
(D) इंद्रावती

Show Answer
Correct Answer (C) शबरी
Explanation:- छ.ग. की एकमात्र जल परिवहन व्यवस्था शबरी नदी पर सुकमा जिले के कोंटा से कुनावरम् (आ.प्र.) तक है जिसकी लम्बाई 36 किमी. है।

Q20. रायपुर रेल्वे किस रेलखंड में स्थित है ?
(A) दक्षिण-पूर्व- रेल्वे
(B) दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे
(C) पूर्व-तटीय रेल्वे
(D) दक्षिण-मध्य रेल्वे

Show Answer
Correct Answer (B) दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे

Q21. ब्रिटिश शासनकाल में निम्नलिखित में से किस रेलवे कम्पनी ने इस राज्य में रेलवे लाइनों का निर्माण किया ?
(A) ईस्टर्न रेलवे
(B) ग्रेट पेनिन्सुलार रेलवे
(C) बंगाल – नागपुर रेलवे
(D) साऊथ – ईस्टर्न रेलवे

Show Answer
Correct Answer (C) बंगाल – नागपुर रेलवे

Q22. इस राज्य को फिरोज़पुर से जोड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम क्या है?
(A) समता एक्सप्रेस
(B) हमसफर एक्सप्रेस
(C) अन्त्योदय एक्सप्रेस
(D) सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

Show Answer
Correct Answer (C) अन्त्योदय एक्सप्रेस

Q23. सितंबर 2018 में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने छत्तीसगढ़ में किस नया ब्राड ग्रेज विद्युतीकृत रेल्वे लाइन को स्वीकृति प्रदान किया ?
(A) अम्बिकापुर – जशपुर
(B) कटघोरा – डोंगरगढ़
(C) दल्लीराजहरा – चिरमिरी
(D) मनेन्द्रगढ़ – दल्लीराजहरा

Show Answer
Correct Answer (B) कटघोरा – डोंगरगढ़

Q24. भारतीय रेलवे द्वारा राजस्व के कितने हिस्से में छत्तीसगढ़ राज्य का योगदान है?
(A) एक – छठवाँ
(B) दो – पांचवां
(C) एक – दसवां
(D) एक – पांचवां

Show Answer
Correct Answer (A) एक – छठवाँ

Q25. SECS रेलवे जोन का आंचलिक मुख्यालय कहाँ स्थित है, जो भारत के सबसे लाभदायक रेलवे अंचल में से एक है और भारतीय रेलवे के राजस्व में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान देता है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दुर्ग-भिलाई
(D) कोरबा

Show Answer
Correct Answer (B) बिलासपुर

Q26. दक्षिण-पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा ईस्ट कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण में पहली ट्रेन निम्न दो स्टेशनों के मध्य चलाई गई :
(A) खरसिया से हाटी
(B) खरसिया से गोरपाल्मा
(C) खरसिया से धरमजयगढ़
(D) खरसिया से कारीछापर

Show Answer
Correct Answer (D) खरसिया से कारीछापर

Q27. स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा स्थित है-
(A) कोरबा में
(B) रायपुर में
(C) जगदलपुर में
(D) बिलासपुर में

Show Answer
Correct Answer (B) रायपुर में

Q28. छ.ग. का एकमात्र निजी हवाई पट्टी है-
(A) जशपुर नगर
(B) दुर्ग हवाई पट्टी
(C) जिंदल हवाई पट्टी
(D) बिलासपुर (चकरभाटा)

Show Answer
Correct Answer (C) जिंदल हवाई पट्टी
Explanation:- छ.ग. में एकमात्र निजी हवाई पट्टी जिंदल हवाई पट्टी है जो रायगढ़ में स्थित है। छ.ग. में हवाई पट्टी की संख्या 7 है तथा हवाई अड्डा 2 है।

Q29. अगडीह हवाई पट्टी किस जिले में है ?
(A) अंबिकापुर
(B) जशपुर
(C) जगदलपुर
(D) बैकुण्ठ

Show Answer
Correct Answer (B) जशपुर

Q30. छत्तीसगढ़ के कोंटा से आंध्रप्रदेश के कुनावरम तक है-
(A) जल परिवहन
(B) रेल लाईन
(C) ओवर ब्रिज
(D) फोर लेन एक्सप्रेस मार्ग

Show Answer
Correct Answer (A) जल परिवहन

Q31. छत्तीसगढ़ में रायपुर हवाई अड्डा के अलावा कितनी हवाई पट्टियां हैं ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 7

Show Answer
Correct Answer (D) 7

Q32. भारतीय केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने रायपुर छ.ग. के माना हवाई अड्डे का नाम बदलने की मंजूरी दी थी छ.ग. के इस हवाई अड्डे का नया नाम क्या है?
(A) स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा
(B) सावित्री जिंदल हवाई अड्डा
(C) डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Show Answer
Correct Answer (A) स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा

Q33. रायपुर में हवाई अड्डे का नाम क्या है, जो वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करता है ?
(A) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
(B) ओ. पी. जिंदल एयरपोर्ट
(C) दिलीप सिंह जूदेव एयरपोर्ट
(D) नारायण देव एयरपोर्ट

Show Answer
Correct Answer (A) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

छ.ग. का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

एन.एच. – 30

छ.ग. का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

एन. एच. – 163A

बिलासपुर रेलवे जोन देश का कौन-सा रेल्वे जोन है?

16वाँ

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्न उत्तर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको Chhattisgarh Transport GK MCQ Questions प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट http://stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।