CGPSC Model Question Paper In Hindi Download-छ.ग सीजी पीएससी मॉडल पेपर

CGPSC Model Question Paper In Hindi Download– छ.ग सीजी पीएससी मॉडल पेपर परीक्षा में सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari, Police, SI, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CGPSC Model Question Paper In Hindi Download विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CGPSC Model Question Paper In Hindi Download सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

CGPSC Model Question Paper In Hindi Download

Q1. बिलमा नृत्य किस जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) हल्बा
(B) बैगा
(C) कमार
(D) माडिया

Show Answer
Correct Answer (B) बैगा

Q2. ताला गांव के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) यहां मनिहयारी नदी के तट पर बसा है
(B) यहां देवरानी जेठानी का मंदिर स्थित है
(C) यहां अद्भुत रूद्रशिव की प्रतिमा प्राप्त हुई थी
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त सभी कथन सत्य है

Q3. स्वतंत्रता के पश्चात इस राज्य की देशी रियासतों को कब भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया-
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 1 जनवरी 1948
(C) 26 जनवरी 1950
(D) 15 अगस्त 1947

Show Answer
Correct Answer (B) 1 जनवरी 1948

Q4. किस प्रदेश को हर्बल स्टेट बनाने की घोषणा की गई है?
(A) मणिपुर
(B) उत्तरांचल
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (C) छत्तीसगढ़

Q5. किस कंपनी ने भारत एल्युमिनियम कंपनी प्रा.ली. का 51% शेयर प्राप्त किया-
(A) अंबुजा
(B) डालमिया
(C) स्टरलाईट
(D) एल. एंड टी.

Show Answer
Correct Answer (C) स्टरलाईट

Q6. कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था-
(A) प्रो शंकर तिवारी ने
(B) प्रो शंकरानंद तिवारी ने
(C) प्रो सेवा शंकर तिवारी ने
(D) प्रो रामशंकर तिवारी ने

Show Answer
Correct Answer (A) प्रो शंकर तिवारी ने

Q7. जेम्स एवं ज्वेलरी विशेष आर्थिक जोन राज्य में कहां सृजित किया गया है?
(A) रायगढ़
(B) रावा भाटा
(C) नया रायपुर
(D) राजनांदगांव

Show Answer
Correct Answer (C) नया रायपुर

Q8. किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है?
(A) उड़ीसा
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
Correct Answer (D) आंध्र प्रदेश

Q9. एक हाथ खीरा के नौ हाथ….. लोकोक्ति मे छूटा हुआ शब्द है?
(A) नार
(B) पान
(C) फूल
(D) बीजा

Show Answer
Correct Answer (D) बीजा

Q10. छत्तीसगढ़ राज्य का कौन सा जिला भारत की ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(A) कोरबा
(B) कांकेर
(C) सरगुजा
(D) बीजापुर

Show Answer
Correct Answer (A) कोरबा

Q11. 10 -11 वीं शताब्दी का कौन सा मंदिर बिलासपुर से 34 किलोमीटर दूर स्थित मल्हार ग्राम में स्थित है?
(A) महामाया मंदिर
(B) डिडिनेश्वरी मंदिर
(C) लक्ष्मणेश्वर मंदिर
(D) देवरानी जेठानी मंदिर

Show Answer
Correct Answer (B) डिडिनेश्वरी मंदिर

Q12. छत्तीसगढ़ का वह खिलाड़ी जिसे 1975 में अर्जुन पुरस्कार मिला तथा जिसने मास्को ओलंपिक में बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया-
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) हनुमान सिंह राठौर
(C) टीकमदास अंदानी
(D) वसीम अहमद खान

Show Answer
Correct Answer (B) हनुमान सिंह राठौर

Q13. तुरतुरिया क्यों प्रसिद्ध है?
(A) मंदिर
(B) गुफा चित्र
(C) अभ्यारण्य
(D) वाल्मीकि आश्रम

Show Answer
Correct Answer (D) वाल्मीकि आश्रम

Q14. बारसूर में स्थित किस प्राचीन मंदिर में गणेश की विख्यात विशाल प्रतिमा है?
(A) बत्तीसा मंदिर
(B) छेरका महल
(C) चंद्रादित्य मंदिर
(D) मामा भांजा मंदिर

Show Answer
Correct Answer (A) बत्तीसा मंदिर

Q15. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस विधा में हबीब तनवीर ने विशिष्ट योगदान दिया-
(A) लोक नृत्य
(B) लोक संगीत
(C) लोक रंगमंच
(D) लोग शिल्प

Show Answer
Correct Answer (C) लोक रंगमंच

Q16. संत वल्लभाचार्य का जन्म स्थल है?
(A) आरंग
(B) चंपारण
(C) बलरामपुर
(D) नवापारा राजिम

Show Answer
Correct Answer (B) चंपारण

Q17. खुरसेल घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) जशपुर
(B) बीजापुर
(C) बलरामपुर
(D) नारायणपुर

Show Answer
Correct Answer (D) नारायणपुर

Q18. प्रमोद साहू किस कला से संबंधित है?
(A) नृत्य
(B) गायन
(C) चित्र
(D) संगीत

Show Answer
Correct Answer (C) चित्र

Q19. इनमें से कौन केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं?
(A) बस्तर विश्वविद्यालय
(B) राजमोहिनी देवी विश्वविद्यालय
(C) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

Show Answer
Correct Answer (C) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय

Q20. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है?
(A) श्रीमती तीजन बाई
(B) श्रीमती रितु वर्मा
(C) श्रीमती मीना साहू
(D) श्रीमती सूरज बाई खांडे

Show Answer
Correct Answer (D) श्रीमती सूरज बाई खांडे

Q21. चिरमिरी में कौन सा खनिज पदार्थ अधिक मात्रा में प्राप्त होता है?
(A) यूरेनियम
(B) बॉक्साइट
(C) कोयला
(D) लौह अयस्क

Show Answer
Correct Answer (C) कोयला

Q22. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्यौहार कौन-सा है?
(A) बिहु
(B) ओणम
(C) नवखाना
(D) हॉर्नबिल

Show Answer
Correct Answer (C) नवखाना

Q23. छत्तीसगढ़ का शहर जहां तीन नदियों का संगम है?
(A) आरंग
(B) सिरपुर
(C) सरगुजा
(D) राजिम

Show Answer
Correct Answer (D) राजिम

Q24. छत्तीसगढ़ का कौन सा एक जिला 6 अन्य जिलों (बलौदा बाजार,दुर्ग,धमतरी,महासमुंद गरियाबंद एवं बेमेतरा) से घिरा हुआ है?
(A) रायपुर
(B) कोरबा
(C) कांकेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) रायपुर

Q25. छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिंदु है?
(A) कोरबा
(B) सूरजपुर
(C) सरगुजा
(D) बलरामपुर

Show Answer
Correct Answer (B) सूरजपुर

Q26. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइण्ट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान-निकोबार द्वी० स०

Show Answer
Correct Answer (D) अंडमान-निकोबार द्वी० स०

Q27. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(A) राष्ट्रीय उद्यमों का संरक्षण करना
(B) वैज्ञानिक संस्कार का विकास करना
(C) आम भाईचारे की भावना को उजागर करना
(D) भारत की समृद्ध विरासत का संरक्षण करना

Show Answer
Correct Answer (A) राष्ट्रीय उद्यमों का संरक्षण करना

Q28. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे-
(A) मीराबाई से
(B) हजरत महल से
(C) जीजाबाई से
(D) चाँद बीबी से

Show Answer
Correct Answer (C) जीजाबाई से

Q29. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) आस्ट्रेलिया
(D) सं०रा० अ०

Show Answer
Correct Answer (D) सं०रा० अ०

Q30. विश्व का सबसे बड़ा लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer
Correct Answer (B) भारत

Q31. भारतीय संविधान कैसा है?
(A) कठोर
(B) लचीला
(C) न ही कठोर, न ही लचीला
(D) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला

Show Answer
Correct Answer (D) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला

Q32. भारतीय संविधान के संबंध में कौन सा कथन सही है?
(A) यह एक मौलिक संविधान है
(B) यह दूसरे देशों के संविधान से प्रभावित है
(C) यह दूसरे देशों के संविधान की बिल्कुल नकल है
(D) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं

Show Answer
Correct Answer (B) यह दूसरे देशों के संविधान से प्रभावित है

Q33. भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है-
(A) कनाडा के संविधान का
(B) ब्रिटेन के संविधान का
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का

Show Answer
Correct Answer (D) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का

Q34. सिंधु घाटी (हड़प्पा) के लिए मेसोपोटामियाई रिकॉर्डो में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था-
(A) दिलमुन
(B) मेलुहा
(C) मेगन
(D) फैलका

Show Answer
Correct Answer (B) मेलुहा

Q35. ऋग्वेद में…..सूक्त हैं-
(A) 1017
(B) 1020
(C) 1028
(D) 1128

Show Answer
Correct Answer (C) 1028

Q36. पूर्व- वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था-
(A) भक्ति
(B) मूर्ति-पूजा और यज्ञ
(C) प्रकृति-पूजा और यज्ञ
(D) प्रकृति-पूजा और भक्ति

Show Answer
Correct Answer (C) प्रकृति-पूजा और यज्ञ

Q37. निम्नलिखित में से किसे भारतीय परमाणुवाद का जनक कहा जाता है?
(A) महर्षि कपिल
(B) महर्षि गौतम
(C) महर्षि कणाद
(D) महर्षि पतंजलि
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) महर्षि कणाद

Q38. भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है?
(A) संघीय राज्य
(B) संघों का राज्य
(C) राज्यों का संघ
(D) इकाईयों का संघ

Show Answer
Correct Answer (C) राज्यों का संघ

Q39. शतपथ ब्राह्मण से संबंधित राजा विदेद्य माधव से संबंधित ऋषि थे-
(A) ऋषि भारद्वाज
(B) ऋषि वशिष्ठ
(C) ऋषि विश्वामित्र
(D) ऋषि गौतम रहुगण

Show Answer
Correct Answer (D) ऋषि गौतम रहुगण

Q40. भारतीय संविधान कितने अध्याय (भाग) में विभाजित किया गया है?
(A) 16
(B) 24
(C) 25
(D) 22

Show Answer
Correct Answer (D) 22

Q41. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?
(A) भाग 3
(B) भाग 4
(C) भाग 20
(D) भाग 21

Show Answer
Correct Answer (C) भाग 20

Q42. निम्नलिखित में से कौन सिकंदर के साथ भारत आनेवाला इतिहासकार नहीं था-
(A) नियाकर्स
(B) हेरोडोट्स
(C) एरिस्टोबुलस
(D) एनासिक्रिटिस

Show Answer
Correct Answer (B) हेरोडोट्स

Q43. महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था-
(A) जेट्ठक
(B) सेठ
(C) श्रेष्ठिन
(D) ग्राम भोजक

Show Answer
Correct Answer (C) श्रेष्ठिन

Q44. ‘गृहपति’ का अर्थ-
(A) धनी किसान
(B) धनी व्यापारी
(C) धनी व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) धनी किसान

Q45. वह आद्यतम बौद्ध साहित्य जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है?
(A) जातक
(B) सुत्त पिटक
(C) विनय पिटक
(D) अभिधम्मपिटक

Show Answer
Correct Answer (A) जातक

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था-
(A) बोधगया
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) ऋषिपत्तन

Show Answer
Correct Answer (A) बोधगया

Q47. गौतम बुद्ध का गुरु कौन था-
(A) पाणिनी
(B) पतंजलि
(C) कपिल
(D) आलार कलाम

Show Answer
Correct Answer (D) आलार कलाम

Q48. संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिये गये हैं?
(A) भाग IX
(B) भाग VI
(C) भाग III
(D) भाग IV A

Show Answer
Correct Answer (A) भाग IX

Q49. संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों के प्रावधान हैं?
(A) भाग 18
(B) भाग 19
(C) भाग 21
(D) भाग 22

Show Answer
Correct Answer (A) भाग 18

Q50. किस ग्रंथ में शूद्रों के लिए ‘आर्य’ शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) अर्थशास्त्र
(B) मुद्राराक्षस
(C) अष्टाध्यायी
(D) वृहत्कथामंजरी

Show Answer
Correct Answer (A) अर्थशास्त्र

बिलमा नृत्य किस जनजाति का प्रसिद्ध नृत्य है?

बैगा

कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था-

प्रो शंकर तिवारी ने

महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को कहा जाता था-

श्रेष्ठिन

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CGPSC Model Question Paper In Hindi Download सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको CGPSC Model Question Paper In Hindi Download सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।