छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्न-Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi

Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi – छत्तीसगढ़ के विभिन्न परीक्षा में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्न उत्तर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, Hostel warden, Mahila supervisor, Forest guard, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- CG Police Question Paper 2023 PDF Download

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi

Q1. गर्म पानी का झरना जिसे तातापानी कहते हैं। निम्नलिखित में से किस जिले में बहता है?
(A) सूरजपुर
(B) कोण्डागांव
(C) धमतरी
(D) बलरामपुर

Show Answer
Correct Answer (D) बलरामपुर

Q2. छत्तीसगढ़ में तिब्बती शरणार्थी कहां बसे हैं?
(A) सामरीपाट
(B) मैनपाट
(C) नारायणपुर
(D) बचेली
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मैनपाट

Q3. आवापल्ली गुफा स्थित है ?
(A) दंतेवाड़ा में
(B) बीजापुर में
(C) नारायणपुर में
(D) सुकमा में
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) बीजापुर में

Q4. तुरतुरिया क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) शबरी आश्रम
(B) वाल्मीकि आश्रम
(C) श्रृंगी ऋषि आश्रम
(D) वशिष्ट आश्रम
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) वाल्मीकि आश्रम

Q5. छत्तीसगढ़ राज्य में शैलचित्र के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) बिलासपुर
(B) रायगढ़
(C) कबीरधाम
(D) सरगुजा
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) रायगढ़

Q6. जोगीमारा गुफा किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) चित्रों
(B) कोसा कला
(C) ढोकला शिल्प
(D) काष्ट शिल्प

Show Answer
Correct Answer (A) चित्रों

Q7. चितवा डोंगरी गुफाएं किस जिले में स्थित हैं?
(A) कांकेर
(B) गरियाबंद
(C) राजनांदगांव
(D) कवर्धा
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) राजनांदगांव

Q8. मैनपाट किस वर्ग का पर्यटन स्थल है?
(A) धार्मिक
(B) साहसिक
(C) ऐतिहासिक
(D) प्राकृतिक
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) प्राकृतिक

Q9. नडापल्ली गुफा स्थित है?
(A) बस्तर जिला
(B) दंतेवाड़ा जिला
(C) सुकमा जिला
(D) बीजापुर जिला
(E) नारायणपुर जिला

Show Answer
Correct Answer (D) बीजापुर जिला

Q10. …..किले में रावण की ऐसी मूर्ति संस्थित है जिसमें वह अपना सिर काट रहा है?
(A) मल्हार
(B) राजिम
(C) रतनपुर
(D) सिरपुर
(E) पाली

Show Answer
Correct Answer (C) रतनपुर

Q11. दिए गए विकल्पों से सही कथन का चयन करें-
(A) लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में स्थित है।
(B) सीताबेंगरा गुफा रामगढ़ में स्थित है।
(C) पाली मंदिर भगवान शिव से संबंधित है।
(D) बमलाई देवी, दैवीय स्थल है जो डोंगरगढ़ में स्थित है।
(E) उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer
Correct Answer (E) उपरोक्त सभी विकल्प सही हैं।

Q12. छत्तीसगढ़ का प्रयाग किसे कहते है?
(A) राजिम
(B) चम्पारन
(C) सिरपुर
(D) शिवरीनारायण

Show Answer
Correct Answer (A) राजिम

Q13. कौन सी गुफा पाषाण कालीन शैलचित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कुटुमसर गुफा
(B) सिंघनपुर गुफा
(C) गुप्तेश्वर गुफा
(D) कैलाश गुफा
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) सिंघनपुर गुफा

Q14. प्रसिद्ध गुप्तेश्वर प्रपात कौन-सी नदी बनाती है ?
(A) शबरी
(B) मांड
(C) रतनपुर
(D) खारून

Show Answer
Correct Answer (A) शबरी

Q15. तुरतुरिया क्यों प्रसिद्ध है?
(A) मंदिर
(B) गुफा चित्र
(C) अभ्यारण्य
(D) वाल्मिकी आश्रम
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) वाल्मिकी आश्रम

Q16. डीपाडीह पुरातात्विक स्थल किस जिले में है?
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) सरगुजा
(D) रायगढ़
(E) बलरामपुर

Show Answer
Correct Answer (E) बलरामपुर

Q17. एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है?
(A) पत्थलगांव में
(B) बगीचा में
(C) कुनकुरी में
(D) जशपुर नगर में

Show Answer
Correct Answer (C) कुनकुरी में

Q18. कुटुमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था ?
(A) प्रो. शंकर तिवारी ने
(B) प्रो. शंकरानंद तिवारी ने
(C) प्रो. सेवा शंकर तिवारी ने
(D) प्रो. रामशंकर तिवारी ने
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) प्रो. शंकर तिवारी ने

Q19. कुटुमसर गुफा किस जिले में स्थित है?
(A) सरगुजा
(B) जशपुर
(C) बस्तर
(D) दन्तेवाड़ा
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) बस्तर

Q20. राजनांदगांव जिला का चितवा डोंगरी क्यों प्रसिद्ध है?
(A) चीता अभ्यारण्य
(B) जलप्रपात
(C) प्रागैतिहासिक शैलचित्रों
(D) मंदिर
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) प्रागैतिहासिक शैलचित्रों

Q21. लव-कुश के जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध स्थल है?
(A) सिरपुर
(B) चन्दखुरी
(C) तुरतुरिया
(D) लवन
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) तुरतुरिया

Q22. ऐतिहासिक ग्राम ताला किस नदी के किनारे है?
(A) खारून
(B) खारंग
(C) मनियारी
(D) हारून
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) मनियारी

Q23. खुरसेल घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) बलरामपुर
(B) नारायणपुर
(C) जशपुर
(D) बीजापुर

Show Answer
Correct Answer (B) नारायणपुर

Q24. नडापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है?
(A) कांकेर
(B) कोण्डागांव
(C) नारायणपुर
(D) बीजापुर

Show Answer
Correct Answer (D) बीजापुर

Q25. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का गठन कब हुआ?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 2002

आवापल्ली गुफा स्थित है ?

बीजापुर में

एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है?

कुनकुरी में

कुटुमसर गुफा किस जिले में स्थित है?

बस्तर

नडापल्ली गुफा स्थित है?

बीजापुर जिला

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्न उत्तर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको Chhattisgarh Tourism Places MCQ In Hindi प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट http://stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।