छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अक्टूबर 2023)-CG Current Affairs October 2023

CG Current Affairs October 2023 – परीक्षा में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के करेंट अफेयर्स प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, cg police, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Current Affairs October 2023 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अक्टूबर 2023) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

करेंट अफेयर्स किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अक्टूबर 2023) के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Current Affairs 2023 के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

Chhattisgarh Current Affairs October 2023

Q1. स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेमेतरा के कितने ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया?
(A) 8
(B)10
(C) 13
(D) 20

Show Answer
Correct Answer (C) 13

Q2. राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद में बस्तर संभाग को कौन सा पदक मिला?
(A) गोल्ड
(B) सिल्वर
(C) कांस्य
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) कांस्य

Q3. छत्तीसगढ़ से कौन आदिवासी जनजीवन पर आधारित पुस्तिका- पुरखती कागजात और सामाजिक ताना-बाना का विमोचन करेंगे?
(A) टी एस सिंहदेव
(B) भूपेश बघेल
(C) कवासी लखमा
(D) अमर अग्रवाल

Show Answer
Correct Answer (B) भूपेश बघेल

Q4 .संस्कृति विभाग अंतर्गत पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर द्वारा 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के उपलक्ष में महात्मा गांधी की जीवन यात्रा पर कितने दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है?
(A) एक दिवसीय
(B) दो दिवसीय
(C) तीन दिवसीय
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) तीन दिवसीय

Q5. छत्तीसगढ़ के वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत वन परिक्षेत्र ऐतमानगर के बुका पर्यटन केंद्र से हाथी मानव द्वंद जागरूकता कार्यक्रम के तहत” गज यात्रा” रथ को किसने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(A) भूपेश बघेल
(B) टी एस सिंहदेव
(C) कवासी लखमा
(D) श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत

Show Answer
Correct Answer (D) श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत

Q6. मेजर ध्यानचंद कप ऑल इंडिया वूमेन हॉकी टूर्नामेंट में किस टीम ने फाइनल जीता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पटना
(C) बहतरई बिलासपुर (CG)
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) बहतरई बिलासपुर (CG)

Q7. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कब” स्वामी आत्मानंद कोचिंग ” योजना का शुभारंभ करेंगे?
(A) 3 अक्टूबर 2023
(B) 5 अक्टूबर 2023
(C) 8 अक्टूबर 2023
(D) 9 अक्टूबर 2023

Show Answer
Correct Answer (A) 3 अक्टूबर 2023

Q8. छत्तीसगढ़ में 2015 से 2018 की तुलना में 2019 से अब तक महिला अपराधों में कितने फ़ीसदी की कमी आई है?
(A) 30 फीसदी
(B) 22 फीसदी
(C) 40 फीसदी
(D) 50 फीसदी

Show Answer
Correct Answer (C) 40 फीसदी

Q9. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ पुलिस को विशेष संबल मिला है, वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक नक्सल वारदातों में कितने फ़ीसदी की कमी आई है?
(A) 35 फीसदी
(B) 40 फीसदी
(C) 52 फीसदी
(D) 60 फीसदी

Show Answer
Correct Answer (C) 52 फीसदी

Q10. चिट फंड पीड़ितों को न्याय दिलाने वाला देश का एकमात्र राज्य कौन बना है?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश

Show Answer
Correct Answer (C) छत्तीसगढ़

Q11. हाल ही में किसने लड़कियों और लड़कों के बीच लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ‘सीआरआईआईआईओ 4 गुड’ लॉन्च किया है?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) अमित शाह
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) धर्मेन्द्र प्रधान

Show Answer
Correct Answer (D) धर्मेन्द्र प्रधान

Q12. श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और परिवर्तनशील महंगाई भत्ते के आधार पर विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिको के लिए एक अक्टूबर 2023 से कब तक के लिए न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है?
(A) 28 फरवरी 2024
(B) 31 मार्च 2024
(C) 01 जनवरी 2024
(D) 27 अप्रैल 2024

Show Answer
Correct Answer (B) 31 मार्च 2024

Q13. रायपुर – जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने किसने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है?
(A) भूपेश बघेल
(B) राहुल गांधी
(C) टी एस सिंहदेव
(D) कवासी लखमा

Show Answer
Correct Answer (A) भूपेश बघेल

Q14. छत्तीसगढ़ के समस्त 146 विकासखंडों सहित कितने शहरों में निःशुल्क स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर खुले ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पांच

Show Answer
Correct Answer (B) चार

Q15. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से बहादुर कलारिन सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। चयनित महिला को प्रोत्साहन हेतु कितने रुपए का पुरस्कार तथा प्रतीक चिन्ह युक्त पट्टिका प्रशस्ति के रूप में दिया जाएगा?
(A) 1 लाख रुपए
(B) 2 लाख रुपए
(C) 3 लाख रुपए
(D) 6 लाख रुपए

Show Answer
Correct Answer (B) 2 लाख रुपए

Q16. हाल ही में किसने 2023 के लिए कांतार ब्रांडज़ शीर्ष 75 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है?
(A) एयरटेल
(B) इंफोसिस
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

Show Answer
Correct Answer (D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

Q17. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कब पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय और समाज सेवी स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद अवस्थी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे?
(A) 5 अक्टूबर
(B) 7 अक्टूबर
(C) 8 अक्टूबर
(D) 9 अक्टूबर

Show Answer
Correct Answer (A) 5 अक्टूबर

Q18. वर्तमान में राज्य में कितने रीपा की स्थापना हो चुकी है ?
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 500

Show Answer
Correct Answer (C) 300

Q19. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) डॉ प्रवीण वर्मा
(B) संत कुमार नेताम
(C) मनोज दास
(D) सुमन कुमार

Show Answer
Correct Answer (A) डॉ प्रवीण वर्मा

Q20. छत्तीसगढ़ में विगत 5 सालों में कितने लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं?
(A) 20 लाख
(B) 28 लाख
(C) 30 लाख
(D) 40 लाख

Show Answer
Correct Answer (D) 40 लाख

Q21. भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के किस जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणपत्र (एनक्यूएएस) से सम्मानित किया गया?
(A) बस्तर
(B) महासमुंद
(C) बिलासपुर
(D) धमतरी

Show Answer
Correct Answer (B) महासमुंद

वर्तमान में राज्य में कितने रीपा की स्थापना हो चुकी है ?

300

छत्तीसगढ़ के समस्त 146 विकासखंडों सहित कितने शहरों में निःशुल्क स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर खुले ?

चार

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बेमेतरा के कितने ग्राम पंचायत को सम्मानित किया गया?

13

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Current Affairs October 2023 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स (अक्टूबर 2023) प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको CG Current Affairs October 2023 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।