CG Janjati MCQ In Hindi-छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी PDF

CG Janjati MCQ In Hindi
CG Janjati MCQ In Hindi

CG Janjati MCQ In Hindi – परीक्षा में छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Janjati MCQ In Hindi छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Janjati MCQ In Hindi छत्तीसगढ़ जनजाति के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- CG Current Affairs 2023  

इन्हें भी पढ़ें:- CG Police Question Paper 2023 PDF Download

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

CG Janjati MCQ In Hindi-छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी

Q1. इस राज्य की जनजातियों में विधवा पुनर्विवाह निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) अर–उतो
(B) लमसेना
(C) पायसोतुर
(D) पोटा- ब्याह

Show Answer
Correct Answer (A) अर–उतो
Explanation:- अर-उतो एक विधवा पूनर्विवाह पद्धति है जो छत्तीसगढ़ की जनजातियों में प्रचलित है।

Q2. कौन विशेष पिछड़ी जनजातियों में शामिल नहीं है?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) मझवार
(D) दिहारी कोरवा
(E) अबूझमारिया

Show Answer
Correct Answer (D) दिहारी कोरवा
Explanation:- छत्तीसगढ़ में निवास करने वाली बैगा, बिरहोर, कमार, अबूझमाड़या तथा पहाड़ी कोरवा जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्रदान किया गया है, इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2003-02 में पंडो तथा भुजिया जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति के समतुल्य माना गया।

Q3. निम्नलिखित में से किस समाजविज्ञानी ने इस राज्य की मुड़िया जनजाति में प्रचलित घोटुल प्रथा का अध्ययन किया है?
(A) श्यामचरण दुबे
(B) वेरियर एल्विन
(C) जी.एस. धुर्वे
(D) इरावती कर्वे

Show Answer
Correct Answer (B) वेरियर एल्विन
Explanation:- प्रसिद्ध मानव शास्त्री वेरियर एल्विन ने इस राज्य की मुड़िया जनजाति पर शोध किया तथा उन पर मुड़िया एंड देयर घोटुल नामक ग्रंथ की रचना की।

Q4. छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रभाव की अनुसूचित जनजाति है?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) बिरहोर
(D) अबूझमाड़िया
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) अबूझमाड़िया
Explanation:- उपरोक्त जनजातियों में बैगा कवर्धा, मुंगेली तथा पेड्रा जिलों में पाई जाती है जबकि कमार जनजाति मुख्य रूप से गरियाबंद बिंद्रानवागढ़, मैनपुर, फिंगेश्वर आदि क्षेत्र में पाई जाती है। बिरहोर जशपुर क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति है। अबूझमाड़िया जनजाति बीजापुर, नारायणपुर आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से पाई जाती है।

Q5. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की अनुसूचित जनजाति कौन नहीं है?
(A) गोड़
(B) उरांव
(C) कंवर
(D) हल्बा
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) हल्बा
Explanation:- इनमें से हल्बा जनजाति मुख्य रूप से रायपुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र तथा धमतरी के क्षेत्र में निवास करती है,यह जनजाति छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी पाई जाती है।

Q6. इनमें से कौन सी जनजाति मुलत: छत्तीसगढ़ में नहीं पायी जाती?
(A) भील
(B) उरांव
(C) कमार
(D) बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (A) भील
Explanation:- उरांव, बिंझवार तथा कमार जनजाति मूलत: छत्तीसगढ़ में पाई जाती है। जबकि भील जनजाति मूलत: मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान तथा महाराष्ट्र में पाई जाती है।

Q7. निम्न में से कौन सी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है?
(A) गोड
(B) मारिया
(C) बनिया
(D) भोटिया

Show Answer
Correct Answer (D) भोटिया
Explanation:- भोटिया जनजाति छत्तीसगढ़ में निवासरत नहीं है। इस जनजाति के लोगों को भोटिया, भोट और भूटानी भी कहा जाता है। भोटिया जनजाति के ज्यादातर लोग पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं। ये उत्तराखंड के तिब्बत से लगे सीमांत इलाकों के निवासी हैं।

Q8. छत्तीसगढ़ के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में कौन सी अनुसूची लागू है?
(A) 4थी
(B) 5वी
(C) 6वी
(D) 7वी
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 5वी
Explanation:- छत्तीसगढ़ के जनजाती बाहुल्य क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची लागू है। छत्तीसगढ़ में 5 जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्रदान किया गया है। जिनमें बैगा, बिरहोर, कमार, अबूझमाड़या तथा पहाड़ी कोरवा शामिल है।

Q9. इस राज्य के सरगुजा क्षेत्र में प्रमुखत: निवासरत निम्न में से कौन सी जनजाति है?
(A) बैंगा
(B) गोड़
(C) उरांव
(D) बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (C) उरांव
Explanation:- उरांव जनजाति मुख्य रूप से सरगुजा संभाग में निवासरत है, इसके अलावा कोरबा, रायगढ़ आदि जिलों में भी इनकी उपस्थिति पाई जाती है।

Q10. इस राज्य के बिंझवार जनजाति का जाति चिह्न है?
(A) तीर
(B) सिंह
(C) तलवार
(D) वनभैंसा

Show Answer
Correct Answer (A) तीर
Explanation:- छत्तीसगढ़ में निवासरत बिंझवार जनजाति तीर को अपना जाति चिन्ह मानते है, यह विध्यवासनिक देवी की पूजा करते हैं। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम शहीद वीर नारायण सिंह इसी जनजाति से संबंधित थे।

Q11. छत्तीसगढ़ के सोनाखान स्टेट के जमींदार किस जनजाति के थे?
(A) गोड़
(B) हल्बा
(C) कंवर
(D) बिंझवार
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) बिंझवार
Explanation:- सोनाखान के जमींदार बिंझवार जनजाति से संबंधित थे। बिंझवार जनजाति विध्यवासिनी देवी की पूजा करती है तथा तीर को अपना जाति चिह्न मानती है।

Q12. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जनजाति नहीं है?
(A) उरांव
(B) मुरिया
(C) मझवार
(D) मल्लाह
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) मल्लाह
Explanation:- उपरोक्त विकल्पों में से मल्लाह अनुसूचित जनजाति नहीं है, जबकि उरांव, मुरिया, मझवार ये सभी अनुसूचित जनजाति है।

Q13. बस्तर के अनुसूचित जनजातियों का पारद क्या है?
(A) पहाड़
(B) विवाह
(C) शिकार
(D) त्यौहार

Show Answer
Correct Answer (C) शिकार
Explanation:- बस्तर में आमा खानी त्योहार के पश्चात ग्रामीण सामूहिक आखेट के उद्देश्य से जंगल की ओर रुख करते हैं। दो से चार दिनों तक शिकार कर लौटने के बाद हांथ आया जीव के कलेजे को गांव के देवगुडी में अर्पित कर शिकार का सामूहिक भोज किया जाता है। पारस का शाब्दिक अर्थ शिकार होता है।

Q14. नागेशिया जनजाति मुख्यत: छत्तीसगढ़ के निम्न जिलों में पाई जाती है?
(A) दंतेवाड़ा, बस्तर एवं कांकेर
(B) बस्तर, कांकेर एवं धमतरी
(C) रायगढ़, सरगुजा एवं जशपुर
(D) राजनांदगांव, कबीरधाम एवं दुर्ग

Show Answer
Correct Answer (C) रायगढ़, सरगुजा एवं जशपुर
Explanation:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़, सरगुजा एवं जशपुर क्षेत्र में निवास करने वाली नागेशिया जनजाति स्वयं को सर्प का वंशज मानती है तथा कृषि कार्य में संलग्न है।

Q15. भूंजिया अनुसूचित जनजाति का लाल बंगला क्या है?
(A) डाकघर
(B) रसोईघर
(C) शयनकक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) रसोईघर
Explanation:- मुख्य रूप से गरियाबंद जिले में निवास करने वाली भूंजिया जनजाति अपने रसोईघर को लाल रंग से पुताई करती है, जिस कारण उसे लाल बंगला कहा जाता है। इस जनजाति में कछुए को विशेष पूजनीय माना जाता है। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2002- 03 में इन्हें विशेष की जनजाति के समतुल्य माना गया है।

Q16. छत्तीसगढ़ की सबसे साक्षर जनजाति है?
(A) उरांव
(B) कमार
(C) भतरा
(D) बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (A) उरांव
Explanation:- जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा आदि क्षेत्र में निवास करने वाली उरांव जनजाति में शिक्षा का स्तर बेहतर होता है, इन्हें सबसे साक्षर जनजाति भी कहा जाता है, इस कारण सरकारी व निजी सेवा क्षेत्र में इनकी उपस्थिति उल्लेखनीय है।

Q17. कमार जनजाति पर शोध करके द कमार किसने लिखा?
(A) ग्रियर्सन
(B) श्यामचरण दुबे
(C) डी. एन. मजूमदार
(D) रविंद्र नाथ मुकर्जी

Show Answer
Correct Answer (B) श्यामचरण दुबे
Explanation:- डॉ. श्यामचरण दुबे ने गरियाबंद में निवास करने वाली कमार जनजातियों पर द कमार नामक ग्रंथ की रचना की है।

Q18. निम्नलिखित जिलों में से किसमें नगेशिया जनजाति पाई जाती है?
(A) दुर्ग
(B) धमतरी
(C) रायगढ़
(D) राजनांदगांव

Show Answer
Correct Answer (C) रायगढ़
Explanation:- सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ क्षेत्र में निवास करने वाली नगेशिया जनजाति स्वयं को किसान के रूप में मानती हैं तथा बोलचाल में सदरी बोली का प्रयोग करती है।

Q19. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन कांकेर एवं बस्तर जिलो में नहीं पाई जाती है?
(A) भतरा
(B) खरिया
(C) गदबा
(D) पारधी

Show Answer
Correct Answer (D) पारधी
Explanation:- पारधी शिकारी जनजाति मुख्य रूप से सरगुजा रायगढ़ और कोरबा जिलों में पाई जाती है। जबकि भतरा,खरिया,गदबा जनजाति कांकेर एवं बस्तर जिलो में पाई जाती है?

Q20. इनमें से कौन एक विशेष पिछड़ी जनजाति है?
(A) कंवर
(B) हल्बा
(C) मुरिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से कोई नहीं
Explanation:- शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की 5 जनजातियों बैगा, बिरहोर, कमार, पहाड़ी कोरवा तथा अबूझमाड़िया को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है।

Q21. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति कोरिया सरगुजा जशपुर क्षेत्र में नहीं पाई जाती है?
(A) भैना
(B) उरांव
(C) परजा
(D) बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (C) परजा
Explanation:- उपरोक्त विकल्पों में बिंझवार, उरांव, भैना सरगुजा संभाग में पाई जाती है किंतु परजा बस्तर क्षेत्र की जनजाति है।

Q22. मुरिया एंड देयर घोटूल किसकी कृति है?
(A) दुर्खीम
(B) वेरियल एल्विन
(C) मैक्स वेबर
(D) श्याम चरण दुबे

Show Answer
Correct Answer (B) वेरियल एल्विन
Explanation:- प्रसिद्ध मानव शास्त्री वेरियर एल्विन के द्वारा मुरिया एंड देयर घोटुल नामक ग्रंथ की रचना की गई है।

Q23. मारिया जनजाति बस्तर के किस भाग पर मुख्यत: निवास करती है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर पूर्व
(C) दक्षिण पूर्व
(D) दक्षिण पश्चिम

Show Answer
Correct Answer (D) दक्षिण पश्चिम
Explanation:- बस्तर संभाग में पाई जाने वाली मारिया जनजाति मुख्य रूप से नारायणपुर और बीजापुर जिलों में निवास करती है।

Q24. छत्तीसगढ़ की जनजातीय एवं उप- जनजातियों की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(A) गोड़- प्रधान
(B) बैगा- बिंझवार
(C) उरांव- कुरूख
(D) कंवर- अबूझमाड़िया

Show Answer
Correct Answer (D) कंवर- अबूझमाड़िया
Explanation:- उरांव जनजाति को धनका या धनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है, यह बोलचाल में कुरुख बोली का प्रयोग करते हैं साथ ही सदरी व छत्तीसगढ़ी बोली का प्रयोग करते हैं कूडास तथा किसान इनकी प्रमुख उपजातियां है।

Q25. राज्य के किस जिले में कमार जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं-
(A) दुर्ग
(B) बस्तर
(C) गरियाबंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) गरियाबंद
Explanation:- कमार जनजाति गरियाबंद जिले की गरियाबंद, छूरा, मैनपुर तथा धमतरी जिले के नगरी तथा मगरलोड विकासखण्ड में मुख्यतः निवासरत हैं। महासमुंद जिले के महासमुंद एवं बागबाहरा विकासखण्ड में भी इनके कुछ परिवार निवासरत हैं। इस जनजाति को भारत सरकार द्वारा ”विशेष पिछड़ी जनजाति” का दर्जा दिया गया है। डॉ श्यामचरण दुबे द्वारा इन पर द कमार नामक ग्रंथ की रचना की गई है।

Q26. सड़वा जुडूम का हिंदी अर्थ है?
(A) वंदे मातरम
(B) जनजागरण
(C) आदिवासी शिक्षा
(D) शांति की ओर लौटो

Show Answer
Correct Answer (D) शांति की ओर लौटो
Explanation:- सलवा जुडूम (शान्ति यात्रा या सफाई रैली) का शाब्दिक अर्थ शांति की ओर लौटो होता है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा के खिलाफ सरकार द्वारा चलाया गया आन्दोलन है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सलवा जुडूम कार्यक्रम चलाया गया था 2011 में इसे न्यायालय द्वारा बंद करवा दिया गया।

Q27. हनालगट्टा (स्मृति स्तम्भ) कौन सी अनुसूचित जनजाति बनाते हैं?
(A) मैना
(B) कमार
(C) बिंझवार
(D) माड़िया

Show Answer
Correct Answer (D) माड़िया
Explanation:- बस्तर क्षेत्र में निवास करने वाली माड़िया जनजाति कलात्मक अनाल गढ्या या मृतक स्तंभ के निर्माण के लिए जानी जाती है।

Q28. छत्तीसगढ़ में अदला-बदली विवाह को कहा जाता है?
(A) गुरांवट
(B) लमसेना
(C) भगोरिया
(D) पायसोतूर

Show Answer
Correct Answer (A) गुरांवट
Explanation:- छत्तीसगढ़ में एक परिवार के भाई बहन की शादी दूसरे परिवार के भाई बहन से कराए जाने की प्रथा को गुरांवट विवाह के नाम से जाना जाता है।

Q29. परजा जनजाति का अन्य नाम है?
(A) बैंगा
(B) धुरवा
(C) कमार
(D) दिहारिया

Show Answer
Correct Answer (B) धुरवा
Explanation:- परजा गोड़ की उपजाति है, बस्तर क्षेत्र में इसे धुरवा के नाम से भी जाना जाता है,यह एक पशुपालक जनजाति हैं।

Q30. निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ की जनजातियों में से नहीं है?
(A) गोड
(B) धुरवा
(C) इरूलर
(D) मुरिया

Show Answer
Correct Answer (C) इरूलर
Explanation:- इरूलर जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है। मुरिया तथा धुरवा छत्तीसगढ़ में गोंड की उपजातियां है।

परजा जनजाति का अन्य नाम है?

धुरवा

छत्तीसगढ़ में अदला-बदली विवाह को कहा जाता है?

गुरांवट

हनालगट्टा (स्मृति स्तम्भ) कौन सी अनुसूचित जनजाति बनाते हैं?

माड़िया

छत्तीसगढ़ राज्य के बिंझवार जनजाति का जाति चिह्न है?

तीर

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Janjati MCQ In Hindi छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको CG Janjati MCQ In Hindi प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट http://stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।