GK Questions And Answers In Hindi-सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

GK Questions And Answers In Hindi
GK Questions And Answers In Hindi

GK Questions And Answers In Hindi – परीक्षा में सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में GK Questions And Answers In Hindi सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में GK Questions And Answers In Hindi सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

GK Questions And Answers In Hindi-GK Quiz

Q1. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था-

(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) रामकृष्ण मिशन
(D) थियोसोफिकल सोसाइटी

Show Answer
Correct Answer (A) ब्रह्म समाज

Q2. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस कल्याण योजना का आरम्भ किया है?

(A) जीवन आधार
(B) जीवन कोमल
(C) जीवन अमृत
(D) मध्याह्न भोजन योजना

Show Answer
Correct Answer (D) मध्याह्न भोजन योजना

Q3. भौगोलिक विचारधाराओं में ‘नवनियतिवाद’ की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है?

(A) फेब्रे
(B) ग्रिफिथ टेलर
(C) फ्रैडरिक रैटजेल
(D) विडाल-डि-ला-ब्लॉश

Show Answer
Correct Answer (B) ग्रिफिथ टेलर

Q4. ‘वर्तमान भूत की कुंजी है’ कथन किस विद्वान का है-

(A) डटन
(B) डेविस
(C) जेम्स हट्टन
(D) वाल्टर पेंक

Show Answer
Correct Answer (C) जेम्स हट्टन

Q5. ‘स्थलरूप संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल होता है’ कथन किसका है-

(A) वाल्टर पेंक
(B) पेल्टियर
(C) एल० सी० किंग
(D) डब्ल्यू० एम० डेविस

Show Answer
Correct Answer (D) डब्ल्यू० एम० डेविस

Q6. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) पूर्व सोवियत संघ

Show Answer
Correct Answer (D) पूर्व सोवियत संघ

Q7. ‘इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय’ का मुख्यालय कहाँ है-

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) इलाहाबाद
(D) मुम्बई

Show Answer
Correct Answer (A) नई दिल्ली

Q8. हर्यक वंश के किस शासक को कुणिक कहा जाता था-

(A) विविसार
(B) उदविन
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) अजातशत्रु

Q9. जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए-

(A) 14
(B) 22
(C) 24
(D) 20

Show Answer
Correct Answer (C) 24

Q10. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है?

(A) गांधी युग
(B) उग्रवादी चरण
(C) उदारवादी चरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) उदारवादी चरण

Q11. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है?

(A) संसद
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) प्रतिनिधि सभा

Show Answer
Correct Answer (A) संसद

Q12. ‘आनंदमठ’ के लेखक कौन हैं?

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) सरोजनी नायडू
(D) अरविंद घोष

Show Answer
Correct Answer (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी

Q13. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है?

(A) भाग II
(B) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग VI

Show Answer
Correct Answer (B) भाग III

Q14. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?

(A) गोंड
(B) इरूला
(C) पनियान
(D) राजी

Show Answer
Correct Answer (A) गोंड

Q15. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था-

(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त I
(C) घटोत्कचगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) श्रीगुप्त

Q16. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं?

(A) कुक जलडमरुमध्य
(B) बॉस जलडमरुमध्य
(C) डोवर जलडमरुमध्य
(D) बेरिंग जलडमरुमध्य

Show Answer
Correct Answer (D) बेरिंग जलडमरुमध्य

Q17. पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई० से 1200 ई० तक का समय मुख्यतः माना जाता है? (उत्तर भारत के संदर्भ में)-

(A) संक्रमण काल
(B) राजपूत काल
(C) भारत पर तुर्क आक्रमण का काल
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (B) राजपूत काल

Q18. चाणक्य का अन्य नाम था-

(A) भट्टस्वामी
(B) विष्णुगुप्त
(C) राजशेखर
(D) विशाखदत्त

Show Answer
Correct Answer (B) विष्णुगुप्त

Q19. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के प्रिंस’ से की जाती है?

(A) कालिदास का मालविकाग्निमित्र
(B) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(C) वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(D) तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल

Show Answer
Correct Answer (B) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’

Q20. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित में से किस समिति ने की है?

(A) चेलैया समिति
(B) केलकर समिति
(C) सोम समिति
(D) रंगराजन समिति

Show Answer
Correct Answer (B) केलकर समिति

1 thought on “GK Questions And Answers In Hindi-सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर”

Comments are closed.