CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download-छ.ग छात्रावास अधीक्षक मॉडल पेपर

CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download
CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download

CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download– छ.ग छात्रावास अधीक्षक मॉडल पेपर परीक्षा में सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान,हिंदी, गणित,अंग्रेजी, एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari,Hostel Warden, Police, SI, forest guard, Apex Bank,Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान,हिंदी, गणित,अंग्रेजी किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें। अगर आप रोजाना सरकारी नौकरी का अपडेट लेना चाहते है तो विजिट करे हमारे वेबसाइट hindirojgarcenter.com पर धन्यवाद ।

इन्हें भी पढ़ें :- 1000 + सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- CG Hostel Warden Vacancy 2024 Online Form

इन्हें भी पढ़ें :- CG Hostel Warden Syllabus In Hindi 2024

CG Hostel Warden Model Question Paper In Hindi PDF Download

Q1. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था-
(A) धर्म
(B) कला
(C) साहित्य
(D) वास्तुकला

Show Answer
Correct Answer (D) वास्तुकला

Q2. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है?
(A) परिसंघ
(B) महासंघ
(C) परिसंघ प्रवल एकात्मक आधार के साथ
(D) राज्यों का संघ

Show Answer
Correct Answer (D) राज्यों का संघ

Q3. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(A) तांबा
(B) स्वर्ण
(C) चांदी
(D) लोहा

Show Answer
Correct Answer (B) स्वर्ण

Q4. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं-
(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) हाथी

Show Answer
Correct Answer (A) शेर

Q5. चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था-
(A) जे. एच. मैके ने
(B) सर जॉन मार्शल ने
(C) आर. ई. एम. व्हीलर ने
(D) सर अरिल स्टीन ने

Show Answer
Correct Answer (A) जे. एच. मैके ने

Q6. भारीतय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म

Show Answer
Correct Answer (B) संविधान

Q7. अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रभाव से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली-
(A) नागार्जुन
(B) निग्रोथ
(C) उपगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) उपगुप्त

Q8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी-
(A) सरोजनी नायडू
(B) भीखाजी कामा
(C) ऐनी बेसेंट
(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Show Answer
Correct Answer (C) ऐनी बेसेंट

Q9. निम्नलिखित में से किसकी गणना नकदी फसल के रूप में होती है?
(A) कपास
(B) जूट
(C) चाय
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) इनमें से सभी

Q10. ‘लदांग’ चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है?
(A) इण्डोनेशिया
(B) ब्राजील
(C) मलेशिया
(D) श्रीलंका

Show Answer
Correct Answer (C) मलेशिया

Q11. सामान्य जीवन निर्वहन कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(A) कोनूको
(B) हुमा
(C) मिल्पा
(D) चेन्ना

Show Answer
Correct Answer (D) चेन्ना

Q12. किसने पाटलिपुत्र को ‘पोलिग्रोथा’ कहा-
(A) मेगास्थनीज
(B) स्ट्रैबो
(C) प्लूटार्क
(D) एरियन

Show Answer
Correct Answer (A) मेगास्थनीज

Q13. मौर्य काल में ‘एग्रनोमाई’ किसे कहा जाता था-
(A) भवन निर्माण अधिकारी
(B) सड़क निर्माण अधिकारी
(C) कृषि विभाग का अधिकारी
(D) माप-तौल का अधिकारी

Show Answer
Correct Answer (B) सड़क निर्माण अधिकारी

Q14. तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था-
(A) पाकिस्तान में
(B) भारत में
(C) बांग्लादेश में
(D) बर्मा में

Show Answer
Correct Answer (A) पाकिस्तान में

Q15. प्राचीन काल में कलिंग का महान् शासक कौन था-
(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) खारवेल
(D) मयूरशर्मन

Show Answer
Correct Answer (C) खारवेल

तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था-

पाकिस्तान में

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी-

ऐनी बेसेंट