Bal Manovigyan GK In Hindi-बाल मनोविज्ञान प्रश्न PDF-CG Hostel Warden

Bal Manovigyan GK In Hindi
Bal Manovigyan GK In Hindi

Bal Manovigyan GK In Hindi– छ.ग छात्रावास अधीक्षक बाल मनोविज्ञान परीक्षा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari,Hostel Warden, Police, SI, forest guard, Apex Bank,Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Bal Manovigyan GK In Hindi विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

Bal Manovigyan GK In Hindi बाल मनोविज्ञान सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Bal Manovigyan GK In Hindi सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें। अगर आप रोजाना सरकारी नौकरी का अपडेट लेना चाहते है तो विजिट करे हमारे वेबसाइट hindirojgarcenter.com पर धन्यवाद ।

इन्हें भी पढ़ें :- 1000 + सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- CG Hostel Warden Syllabus In Hindi 2024

Bal Manovigyan GK In Hindi-बाल मनोविज्ञान प्रश्न

Q1. किस स्थान पर प्राथमिक मनोविज्ञान संस्था स्थापित की गई –
(A) टोक्यो
(B) बर्लिन
(C) मोसिन
(D) लीपज़िग

Show Answer
Correct Answer (D) लीपज़िग

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक समाजीकरण है ?
(A) विद्यालय
(B) समाज
(C) परिवार
(D) सरकार

Show Answer
Correct Answer (C) परिवार

Q3. किस उम्र के बाद परिकल्पनात्मक चिंतन पाया जाता है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 12
(D) 16

Show Answer
Correct Answer (C) 12

Q4. अनुसंधान से पता चलता है कि……………………सीखने की प्रक्रिया में एक प्रबल चर है, संभवतः योग्यता से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चर-
(A) उपेक्षा
(B) अभीप्रेरणा
(C) अनभिज्ञता
(D) निरुत्सहन

Show Answer
Correct Answer (B) अभीप्रेरणा

Q5. वृद्धि निम्नलिखित में से किस अवस्था में सर्वाधिक होती है ?
(A) युवावस्था
(B) वृद्धावस्था
(C) शैशवावस्था
(D) उपरूक्त सभी अवस्था

Show Answer
Correct Answer (C) शैशवावस्था

Q6. श्यामपट्ट में लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
(A) लेखन में स्पष्ट
(B) अच्छी लिखावट
(C) शब्दों को बड़े बड़े अक्षरों में
(D) शब्दों को छोटे अक्षरों में लिखना

Show Answer
Correct Answer (B) अच्छी लिखावट

Q7. पर्यवेक्षक का मुख्य ध्यान कहां केंद्रित होना चाहिए-
(A) रिकॉर्ड रखरखाव पर
(B) सरल तरीके से सिखाने पर
(C) बच्चों की उपस्थिति पर
(D) अच्छी सामग्री उपलब्धकरने पर

Show Answer
Correct Answer (B) सरल तरीके से सिखाने पर

Q8. व्यक्ति की विकास की अवस्था है ?
(A) उपचारात्मक अध्ययन
(B) शारीरिक अधिगम
(C) अभिधम एवम वृद्धि
(D) आकृति एवम अभिधम

Show Answer
Correct Answer (B) शारीरिक अधिगम

Q9. गिलफोर्ड ने कितनी मानसिक योग्यता का उल्लेख किया है?
(A) 36
(B) 100
(C) 120
(D) 151

Show Answer
Correct Answer (C) 120

Q10. एक बालक की विकास का परिणाम है ?
(A) वंश
(B) वातावरण
(C) A और B दोनो
(D) बाहरी सामाजिक आर्थिक कारण

Show Answer
Correct Answer (C) A और B दोनो

Q11. बच्चों में नैतिकता के विकास के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) उन्हें आध्यात्मिकता का ज्ञान देना
(B) बच्चों के प्रति शिक्षक का अच्छा आचरण होना
(C) उन्हें दैनिक सदाचार सिखाना
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (B) बच्चों के प्रति शिक्षक का अच्छा आचरण होना

Q12. निर्देशात्मक विकास सूचित करता है ?
(A) उम्र
(B) समझ
(C) विशिष्ट गुण
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (C) विशिष्ट गुण

Q13. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?
(A) पारिवारिक वातावरण
(B) वंशानुक्रम
(C) पारिवारिक एवं सामाजिक स्थिति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (C) पारिवारिक एवं सामाजिक स्थिति

Q14. मनोविज्ञान का सर्वाधिक उद्देश्यात्मक विधि क्या है ?
(A) अवलोकन
(B) प्रयोगात्मक
(C) परीक्षण
(D) सायम

Show Answer
Correct Answer (B) प्रयोगात्मक

Q15. खिलौने की आयु समूह कौन सी है ?
(A) 1-7 वर्ष
(B) 2-7 वर्ष
(C) 1-9 वर्ष
(D) 2-5 वर्ष

Show Answer
Correct Answer (D) 2-5 वर्ष

Q16. खेल मनोविज्ञान के जनक कौन है ?
(A) Ross वेस्ट
(B) जन बी वाटसन
(C) जेम्सहेकन
(D) कोलमैन रॉबर्ट्स ग्रिफिथ

Show Answer
Correct Answer (D) कोलमैन रॉबर्ट्स ग्रिफिथ

Q17. संगठन का आवश्यक सिद्धांत क्या है ?
(A) धन कमाना
(B) रोजगार
(C) विभागीय
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (C) विभागीय

Q18. स्कूल पुस्तकालय—– का एक शैक्षणिक तंत्र है ?
(A) समय
(B) विचार मूल्य
(C) अल्प मूल्य
(D) कल्पमूल्य

Show Answer
Correct Answer (B) विचार मूल्य

Q19. कोहलबर्ग के अनुसार नैतिक चरण विकास का पहला चरण है?
(A) परंपरागत नैतिकता
(B) पूर्व परंपरागत नैतिकता
(C) क्षितिज परंपरागत
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (B) पूर्व परंपरागत नैतिकता

Q20. प्रगतिशील विकास ने बच्चों को किस तरह देखा जाता है ?
(A) छोटी व्यस्कों के अनुसार
(B) स्मृति प्रज्वलित प्रक्रिया के अनुसार
(C) निष्क्रिय अनुक्रमण अनुसार
(D) सक्रिय अनुक्रमण अनुसार

Show Answer
Correct Answer (D) सक्रिय अनुक्रमण अनुसार

Q21. परिपक्वता का संबंध निम्नलिखित में से किसमें है ?
(A) युवा
(B) विकास
(C) बुद्धि
(D) समझ

Show Answer
Correct Answer (B) विकास

Q22. वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है ?
(A) शारीरिक विकास
(B) नैतिकविकास
(C) मानसिक विकास
(D) आध्यात्मिक विकास

Show Answer
Correct Answer (C) मानसिक विकास

Q23. बाल्यावस्था होती है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 17

Show Answer
Correct Answer (B) 12

Q24. शारीरिक शिक्षा और खेलों में सबसे प्रभावी जनसंपर्क क्या है ?
(A) मनोरंजन प्रदर्शन
(B) अध्यापन
(C) गतिविधि प्रदर्शन
(D) खेल प्रतियोगिता

Show Answer
Correct Answer (D) खेल प्रतियोगिता

Q25. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(A) पुणे
(B) रायगढ़
(C) कारवाड़
(D) पुरन्दर

Show Answer
Correct Answer (B) रायगढ़
Bal Manovigyan GK In Hindi

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Bal Manovigyan GK In Hindi आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic के प्रश्न उत्तर के लिए हमारी साइट stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।

किस स्थान पर प्राथमिक मनोविज्ञान संस्था स्थापित की गई –

लीपज़िग

वृद्धि निम्नलिखित में से किस अवस्था में सर्वाधिक होती है ?

शैशवावस्था

वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है ?

मानसिक विकास