CG Police 2018 Question Paper PDF Download-CG Police Previous Year Question Paper In Hindi Pdf

CG Police 2018 Question Paper PDF
CG Police 2018 Question Paper PDF

CG Police 2018 Question Paper PDF Download

Q1. मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इण्डिया कंटेस्ट 2018 में फेमिना मिस छत्तीसगढ़ का खिताब किसने जीता ?
(A) रूपाली मिश्रा
(B) निहारिका जैन
(C) प्रीती अग्रवाल
(D) पी. स्पंदना नायडू
Ans-(D) पी. स्पंदना नायडू

Q2. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिये घोषित किया गया ?
(A) सिनेमा
(B) अर्थशास्त्र
(C) साहित्य
(D) समाजसेवा
Ans-(A) सिनेमा

इन्हें भी पढ़ें:- CG Police Model Paper 2024

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q3. संयम शुक्ला किस खेल से जुड़े हैं ?
(A) वॉलीबॉल
(B) लॉन टेनिस
(C) हैण्डबॉल
(D) बैडमिंटन
Ans-(D) बैडमिंटन

Q4. 18 वें एशियाई खेलों में भारत पदक तालिका में किस स्थान पर रहा?
(A) आठवाँ
(B) दसवाँ
(C) सातवाँ
(D) नौवाँ
Ans-(A) आठवाँ

Q5. 19 वें एशियाई खेल वर्ष 2022 में किस देश में आयोजित होंगे ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) साऊदी अरब
Ans-(B) चीन

Q6. छत्तीसगढ़ में कुल कितनी हवाई पट्टी है ?
(A) 8
(B) 10
(C) 7
(D) 9
Ans-(D) 7

Q7. छत्तीसगढ़ का पहला समचार पत्र है?
(A) महाकोशल
(B) आलोक मासिक पत्रिका
(C) छत्तीसगढ़ मित्र
(D) नवभारत
Ans-(C) छत्तीसगढ़ मित्र

Q8. छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी कहाँ बनाई जा रही है ?
(A) बिलासपुर
(B) अटल नगर
(C) रायपुर
(D) दुर्ग
Ans-(B) अटल नगर

Q9.पर्यटन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन से उत्सव आयोजित किये जाते हैं ?

  1. भोरमदेव उत्सव
  2. नागपुरा उत्सव
  3. सिरपुर उत्सव
  4. बारसूर उत्सव

(A) 1 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Ans- (A) 1 और 3

Q10. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) गौरा – अश्विन माह
(B) हरेली – श्रावण माह
(C) भोजाली – भाद्र माह
(D) छेरछेरा – पौष माह
Ans-(A) गौरा – अश्विन माह

Q11. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
(A) नन्दीराज
(B) मैनपाठ
(C) गौरलाटा
(D) बदरगढ़
Ans-(C) गौरलाटा

Q12. सुमेलित कीजिए :
सूची। सूची ॥
(मिट्टी). (क्षेत्र)
a. लाल दोमट. 1. दक्षिण पूर्वी भाग
b. काली मिट्टी. 2. मध्य भाग
c. लैटेराइट. 3. दक्षिण पश्चिमी मध्य भाग
d. लाल रेतीली. 4. दक्षिण पश्चिमी भाग

a  b  c  d

(A) 4 2 3 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 2 1 3
(D) 2 1 3 4
Ans-(B) 1 2 4 3

Q13. छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहलाता है?
(A) दुर्ग
(B) नांदघाट
(C) शिवरी नारायण
(D) राजिम
Ans-(D) राजिम

Q14. प्राकृतिक स्वर्ण कणों के लिये कौनसी नदी प्रसिद्ध है ?
(A) जॉक
(B) ईब
(C) बोराई
(D) हॉफ
Ans-(B) ईब

Q15. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभयारण कौनसा है ?
(A) तमोरपिगला
(B) उदन्ती
(C) बादलखोल
(D) पामेड
Ans-(A) तमोरपिगला

Q16. श्वेत क्रांति किससे जुड़ा है ?
(A) अंडा उत्पादन
(B) फल उत्पादन
(C) मत्स्य उत्पादन
(D) दुग्ध उत्पादन
Ans-(D) दुग्ध उत्पादन

Q17. निम्नलिखित में से किस रेल्वे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेल्वे स्टेशन कर दिया गया है ?
(A) मुगलसराय
(B) अलीगढ़
(C) मथुरा
(D) इलाहाबाद
Ans-(A) मुगलसराय

Q18. तरुण सागर, जिनका सितंबर 2018 को देहांत हो गया, किस धर्म के आचार्य थे ?
(A) जैन धर्म
(B) सिख धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) हिंदू धर्म
Ans- (A) जैन धर्म

Q19. वर्ष 2021 की जनगणना में किस नए वर्ग की गणना की जायेगी ?
(A) अप्रवासी भारतीय
(B) बाल श्रमिक
(C) सेवा निवृत सैनिक
(D) अन्य पिघड़ा वर्ग
Ans-(D) अन्य पिघड़ा वर्ग

Q20. छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना किससे संबंधित है ?
(A) निशुल्क लैपटॉप वितरण
(B) शासकीय कार्यालय को इंटरनेट से जोड़ना
(C) सभी ब्लाक मुख्यालय को इंटरनेट से जोड़ना
(D) निशुल्क मोबाइल वितरण
Ans-(D) निशुल्क मोबाइल वितरण

Q21. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?
(A) इण्डोबैक्ट्रियन
(B) कुषाण
(C) शक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B) कुषाण

Q22. गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हुणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(C) स्कंदगुप्त

Q23. डेंगू का कारण है?
(A) फफूंदी
(B) अमीबा
(C) बैक्टेरिया
(D) वायरस
Ans-(D) वायरस

Q24. जिवाश्म इंधन का उदाहरण नहीं है?
(A) पेट्रोल
(B) कोयला
(C) ग्रेफाईट
(D) लकड़ी
Ans-(D) लकड़ी

Q25. पुरुषों में लिंग गुण सूत्र होता है?
(A) YY
(B) XO
(C) XX
(D) XY
Ans-(D) XY

Q26. 6 संतरों को 30 रुपये में खरीदकर 25 रुपये में 4 की दर से बेचा गया । इस तरह कुल कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?
(A) 20%
(B) 30%
(C) 15%
(D) 25%
Ans-(D) 25%

Q27. एक शंकु की ऊँचाई दुगुनी करने पर इसके आयतन में कितने प्रतिशत वृद्धी होगी ?
(A) 200%
(B) 400%
(C) 100%
(D) 300%
Ans-(C) 100%

Q28. 25 छात्रों एवं उनके शिक्षक का औसत आयु 15 वर्ष हैं । यदि शिक्षक की आयु घटा दी जाये तो औसत आयु 14 वर्ष हो जाता है । शिक्षक की आयु है?
(A) 39 वर्ष
(B) 41 वर्ष
(C) 38 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Ans-(D) 40 वर्ष

Q29. श्रृंखला की अगली संख्या ज्ञात करें –
2, 5, 12, 27, 58, 121
(A) 244
(B) 249
(C) 243
(D) 248
Ans-(D) 248

Q30. निम्न में से सबसे छोटा अनुपात कौनसा है ?
25/7, 37/3, 67/21 47/15
(A) 37/3
(B) 47/15
(C) 25/7
(D) 67/21
Ans-(D) 67/21

Q31. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुवात कब हुई ?
(A) 1988 ई.
(B) 2003 ई.
(C) 1900 ई.
(D) 1999 ई.
Ans-(A) 1988 ई.

Q32. निम्नलिखित में से वह कौनसी नदी है जिसका उद्गम भारत में नहीं है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) चिनाव
(C) सिंधु
(D) रावी
Ans-(A) ब्रह्मपुत्र

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर 2023 PDF

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Q33. भारत की जलवायु निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होता है ?
(A) महा सागरीय धारायें
(B) हिंद महासागर का अस्तित्व
(C) मानसून
(D) भूमध्य रेखा का सान्निध्य
Ans-(A) महा सागरीय धारायें

Q34. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
(A) समतल मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
D) उपरोक्त सभी
Ans-(B) आयन मंडल

Q35. एक देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच कितना अंतर होता है ?
(A) 6 मिनट
(B) 1 मिनट
(C) 7 मिनट
(D) 4 मिनट
Ans-(D) 4 मिनट

Q36. रेजिन किस पेड से निकाला जाता है ?
(A) महुआ
(B) बॉस
(C) सागौन
(D) साल
Ans-(B) बॉस

Q37. छत्तीसगढ़ में चावल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थापित है ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) रायगढ़
Ans-(B) रायपुर

Q38. शाकम्बरी योजना निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) पम्पों पर अनुदान
(B) जल संसाधन का उपयोग
(C) कृषी उत्पादकता
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी

Q39. कोयला उत्पादन में देश में छत्तीसगढ़ का स्थान है?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) पहला
(D) तीसरा
Ans-(A) दूसरा

Q40. खूंटाघाट बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(A) हसदो नदी
(B) मनियारी नदी
(C) खारून नदी
(D) खांरग नदी
Ans-(C) खारून नदी

Q41. किस त्योहार में राऊत लोगों द्वारा परंपरिक वेशभूषा में रंग बिरंगे परिधानों में लाठियाँ लेकर नृत्य किया जाता है ?
(A) नवाखाई
(B) हरतालिका
(C) मतार
(D) गौरा
Ans-(C) मतार

Q42. निम्न में से कौनसा नृत्य मुरिया जनजाति का है ?
(A) ककसार
(B) पंथी
(C) गौर
(D) परवा
Ans-(A) ककसार

Q43. छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा हेतु सदस्य की संख्या है?
(A) 4
(B) 6
(C) 3
(D) 5
Ans-(D) 5

Q44. प्रदेश के वित्त मंत्री है?
(A) श्री अमर अग्रवाल
(B) श्री राजेश मूनत
(C) श्री बृजमोहन अग्रवाल
(D) डा. रमन सिंह
Ans-(D) डा. रमन सिंह

Q45. छत्तीसगढ़ का कौनसा शहर देश का पहला शहर बनगया जिसका अब अपना एंथम है ?
(A) बिलासपुर
(B) कोरबा
(C) रायपुर
(D) भिलाई
Ans-(D) भिलाई

Q46. फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप का उपविजेता कौन था ?
(A) जर्मनी
(B) क्रोयेशिया
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
Ans-(B) क्रोयेशिया

Q47. हाल ही में निम्नलिखित में से किस ग्रह के घरातल के नीचे झील की खोज की गई है ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध
Ans-(B) मंगल

Q48. निम्न में से कौनसा फसल रबी फसल है ?
(A) सोयाबीन, मूँगफली
(B) जूट, ज्वार
(C) धान, गन्ना
(D) गेंहू, चना
Ans-(D) गेंहू, चना

Q49. जुलाई 2018 में 10 वाँ बिक्रस सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) जोहांसबर्ग में
(B) रियो डी जेनेरियों में
(C) बीजिंग में
(D) नई दिल्ली में
Ans-(A) जोहांसबर्ग में

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्

Q50. निम्नलिखित में से किस बैडमिंटन खिलाडी जकार्ता में आयोजित जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीता ?
(A) अलप मिश्रा
(B) अमन फॉरो
(C) लक्ष्य सेन
(D) किरण जार्ज
Ans-(C) लक्ष्य सेन

Q51. निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
(A) बुध
(B) सूर्य
(C) शुक्र
(D) चन्द्रमा
Ans-(B) सूर्य

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल प्रश्न

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

Q52. वैश्वीकरण की प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है?
(A) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ
(B) सरकारी कम्पनियाँ
(C) अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियाँ
(D) राष्ट्रीय कम्पनियाँ
Ans-(A) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ

Q53. मनरेगा के अंतर्गत कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है ?
(A) 100
(B) 200
(C) 50
(D) 150
Ans-(A) 100

Q54. सरकार की आय और व्यय का लेखा जोखा होता है?
(A) कर
(B) राजपत्र
(C) राजस्व
(D) बजट
Ans-(D) बजट

Q55. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
Ans-(D) मुंबई

Q56. सौर उर्जा को प्रकाश संश्लेषण द्वारा सौर उर्जा को भोजन के रूप में रासायनिक उर्जा के रूप में परिवर्तित करते है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) उपभोक्ता
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(B) अपघटक

Q57. रेशम कीट पालन के अध्ययन को कहते हैं?
(A) सेरीकल्चर
(B) सिल्वरकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) पीसीकल्चर
Ans-(A) सेरीकल्चर

Q58. कौन जड़ नहीं है ?
(A) शलजम
(B) आलू
(C) गाजर
(D) मूली
Ans-(B) आलू

Q59. नारियल का खाने योग्य भाग है?
(A) भ्रूणपोष
(B) परिदलपुंज
(C) पुष्पासन
(D) मध्यमिती
Ans-(A) भ्रूणपोष

Q60. लोहा का आयस्क का नाम है?
(A) हेमाटाईट
(B) मैगनेटाईट
(C) लिमोनाईट
(D) उपरोक्त सभी
Ans-(D) उपरोक्त सभी

Q61. निकट दृष्टी दोष वाले व्यक्ति के चश्मे में लगा होता है?
(A) अवतल लेंस
(B) बेलनाकार लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) द्विफोकस लेंस
Ans-(A) अवतल लेंस

Q62. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताये जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाईन से जोड़ता है?
(A) प्रिन्टर
(B) माँडेम
(C) स्केनर
(D) सी.डी. रोम
Ans-(B) माँडेम

Q63. ‘गूगल’ क्या है ?
(A) वायरस
(B) आपरेटिंग सिस्टम
(C) ब्राउजर
(D) सर्च इंजन
Ans-(D) सर्च इंजन

Q64. ‘एण्डराइड’ (Android) क्या है ?
(A) मोबाईल आपरेटिंग सिस्टम
(B) डाटाबेस सिस्टम
(C) एपलीकेशन साफ्टवेयर
(D) प्रोग्रामिंग भाषा
Ans-(A) मोबाईल आपरेटिंग सिस्टम

Q65. स्वर्णिम चतुर्भुज का संबंध है?
(A) जल प्रबंधन
(B) नदी परियोजना
(C) रेल योजना
(D) सडक योजना
Ans-(D) सडक योजना

Q66.जनसंख्या वृद्धी से आर्थिक विकास की गति-
(A) सामान्य रहती है
(B) कोई अंतर नहीं आता है
(C) तीव्र हो जाती है
(D) मंद हो जाती है
Ans-(D) मंद हो जाती है

Q67.निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर एवं लघु उद्योग आवश्यक है ?
(A) आय सृजन
(B) अल्प लागत
(C) रोजगार सृजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-(C) रोजगार सृजन

Q68. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच संबंध होता है?
(A) प्रतिलोम
(B) अनुलोम
(C) स्थिर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-(A) प्रतिलोम

Q69. आई.एम.एफ. द्वारा आकड़ों के अनुसार 2017 में भारत का सबसे तेजी से बढ़ते हुए प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में व में कौनसा स्थान था ?
(A) तीसरा
(B) पाँचवाँ
(C) दूसरा
(D) चौथा
Ans-(C) दूसरा

Q70. विश्व का सबसे छोटा महासागर है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Ans-(D) आर्कटिक महासागर

Q71. कार्बन का अपरूप है?
(A) पारा
(B) हीरा
(C) पीनल
(D) लोहा
Ans-(B) हीरा

Q72. वह उपकरण जिसकी सहायता से वायुमंडल की आद्रता नापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाईग्रोमीटर
(C) गईरोस्कोप
(D) हाईड्रोफोन
Ans-(B) हाईग्रोमीटर

Q73. उपकरण जो रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) बैटरी
(B) टरबाईन
(C) सोलर सेल
(D) विद्युत मोटर
Ans-(A) बैटरी

Q74. वे पदार्थ जो नीले लिटमस को लाल रंग में परिवर्तित करता है?
(A) लवण
(B) क्षारक
(C) अम्ल
(D) भस्म
Ans-(C) अम्ल

Q75. जीवाश्म की आयु का आकलन किया जाता है?
(A) यूरेनियम डेटिंग से
(B) कार्बन डेटिंग से
(C) जैविक घडी से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-(B) कार्बन डेटिंग से

Q76. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?
(A) लिच्छवी
(B) नंद
(C) गुप्त
(D) मौर्य
Ans-(A) लिच्छवी

Q77. किस घटना के पश्चात गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन समाप्त किया गया ?
(A) चौरी-चौरा की घटना
(B) मुजफ्फरपुर की घटना
(C) काकोरी की घटना
(D) जालियांवाला बाग की घटना
Ans-(A) चौरी-चौरा की घटना

Q78. पूना-समझौता किसके मध्य हुआ था ?
(A) गांधीजी और जिन्ना
(B) गांधीजी और भीम राव अंबेडकर
(C) गांधीजी और लार्ड इरविन
(D) गांधीजी और सुभाषचंद्र बोस
Ans-(B) गांधीजी और भीम राव अंबेडकर

Q79. स्वराज पार्टी का गठन किस आंदोलन के विफल होने के फलस्वरूप किया गया था ?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) चंपारण सत्याग्रह
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोडो आंदोलन
Ans-(C) असहयोग आंदोलन

Q80. वर्ष 1943 में स्वतंत्र भारत की आज़ाद हिन्द सरकार की स्थापना की घोषणा कहाँ की गई थी ?
(A) सिंगापुर
(B) जकार्ता
(C) बैंकाक
(D) रंगून
Ans-(A) सिंगापुर

Q81. रायपुर शहर की स्थापना किस शासक ने की थी ?
(A) केशवदेव
(B) देवपाल
(C) रामचंद्र
(D) ब्रह्मदेव
Ans-(D) ब्रह्मदेव

Q82. वर्ष 1910 का कौनसा आदिवासी संग्राम बस्तर को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने का महासंग्राम था ?
(A) भूमकाल विद्रोह
(B) परालकोट विद्रोह
(C) तारपुर विद्रोह
(D) लिंगागिरी विद्रोह
Ans-(A) भूमकाल विद्रोह

Q83. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना किसने की थी ?
(A) पंण्डित सुंदर लाल शर्मा
(B) खूबचंद बघेल
(C) पंडित रविशंकर शुक्ल
(D) ई. राघवेन्द्र राव
Ans-(A) पंण्डित सुंदर लाल शर्मा

Q84. छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल देश के कितने राज्यों के क्षेत्रफल से अधिक है ?
(A) 18
(B) 20
(C) 17
(D) 19
Ans-(D) 19

Q85. छत्तीसगढ़ कितने राज्यों से घिरा हुआ है ?
(A) 6
(B) 4
(C) 7
(D) 5
Ans-(C) 7

Q86. किम्बरलाइट किसके लिए जानी जाती है ?
(A) कोयला
(B) बाक्साईट
(C) हीरा
(D) लौह आयस्क
Ans-(C) हीरा

Q87. निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
(A) विद्युत उपयोग की दृष्टी से पिछड़ा जिला दन्तेवाड़ा है ।
(B) राज्य का कुल विद्युत उत्पादन का लगभग 90% ताप से प्राप्त होता है।
(C) छत्तीसगढ़ में विद्युत उपयोग की दृष्टी से अग्रणी जिला रायपुर है ।
(D) राज्य विद्युत मंडल का गठन सन् 2000 में किया गया था ।
Ans-(C) छत्तीसगढ़ में विद्युत उपयोग की दृष्टी से अग्रणी जिला रायपुर है ।

Q88. भू-तापीय विद्युत संयंत्र किस जिले में स्थापित है ?
(A) सरगुजा
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) बलरामपुर
Ans-(D) बलरामपुर

Q89. राज्य में आई.टी. (सूचना प्रौद्योगिकी) पर आधारित उद्योगों के लिए किस जिले में साफ्टवेयर टेक्नालोजी पार्क की स्थापना की गई है ?
(A) दुर्ग
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायपुर
Ans-(A) दुर्ग

Q90. विश्व के प्रथम रोमेल्टा तकनीक उद्योग की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) दन्तेवाड़ा
(D) दुर्ग
Ans-(A) बस्तर

Q91. पंचतंत्र के लेखक है?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) कालीदास
(C) भवभूती
(D) विष्णुशर्मा
Ans-(D) विष्णुशर्मा

Q92. चन्द्रकांता नामक उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) देवकीनंदन खत्री
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) प्रेमचंद
(D) आचार्य चतुरसेन
Ans-(A) देवकीनंदन खत्री

Q93. राज्य सभा का पदेन सभापती होता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Ans-(A) उपराष्ट्रपति

Q94. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?
(A) कर्जन ने.
(B) मैकॉले ने
(C) कार्नवालिस ने
(D) डलहौजी ने
Ans-(B) मैकॉले ने

Q95. किस संविधान संशोधन के अनुसार मतदान की आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष किया गया ?
(A) 62 वें
(B) 64 वें
(C) 61 वें
(D) 63 वें
Ans-(C) 61 वें

Q96.छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पहली महिला जज के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया ?
(A) श्रीमति रजनी डुबे
(B) श्रीमति गतिमा साहू
(C) श्रीमति विमला सिंह कपूर
(D) श्रीमति अनीता झा
Ans-(C) श्रीमति विमला सिंह कपूर

Q97. निम्न में से किसे वर्ष 2018 में पद्मश्री अलंकरण हेतु चयनित किया गया ?
(A) प. श्यामलाल चतुर्वेदी
(B) श्री शेखर सेन
(C) श्री अरुण कुमार शर्मा
(D) श्री अनुज शर्मा
Ans-(A) प. श्यामलाल चतुर्वेदी

Q98. छत्तीसगढ़ के किस जिले में प्रथम प्लास्टिक सड़क बनाया जा रहा है ?
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) दुर्ग
(D) कोरबा
Ans-(B) सरगुजा

Q99. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम ओ.डी.एफ. नगर निगम का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) अंबिकापुर
Ans-(D) अंबिकापुर

Q100. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किस जिले को जैविक जिला बनाने की घोषणा की गई है ?
(A) दुर्ग
(B) रायपुर
(C) दंतेवाडा
(D) गरियाबंद
Ans-(C) दंतेवाडा

श्वेत क्रांति किससे जुड़ा है ?

Ans-(D) दुग्ध उत्पादन

जिवाश्म इंधन का उदाहरण नहीं है?

Ans-(D) लकड़ी