CG Police Question Paper 2023 PDF Download-छत्तीसगढ़ पुलिस क्वेश्चन पेपर 2023

CG Police Question Paper 2023 PDF Download – परीक्षा में सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari, Police, SI, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Police Question Paper 2023 PDF Download विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Police Question Paper 2023 PDF Download सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 1000 GK सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

CG Police Question Paper 2023 PDF Download

Q1. इस राज्य में निम्न में से किस विश्वविद्यालय का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है?
(A) कृषि विश्वविद्यालय
(B) विधि विश्वविद्यालय
(C) तकनी विश्वविद्यालय
(D) पत्रकारिता विश्वविद्यालय

Show Answer
Correct Answer (A) कृषि विश्वविद्यालय

Q2. वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था-
(A) सर टामस रो
(B) राल्टा बिता
(C) सर जोण्ड
(D) सर जान शोर

Show Answer
Correct Answer (A) सर टामस रो

Q3. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान में स्थानीय लोगों ने 1920 में प्रथम सत्याग्रह किया-
(A) रूद्री
(B) कंडेल
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (B) कंडेल

Q4. छत्तीसगढ़ राज्य प्रतीक चिन्ह में शामिल नहीं है?
(A) ऊर्जा के प्रतीक
(B) गोलाकार आकृति
(C) सादगी के साथ जनसेवा
(D) नदियों को रेखांकित करती लहरें

Show Answer
Correct Answer (C) सादगी के साथ जनसेवा

Q5. विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर है-
(A) पनामा नहर
(B) स्वेज नहर
(C) कील नहर
(D) सू नहर

Show Answer
Correct Answer (B) स्वेज नहर

Q6. छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम सुनियोजित संघर्ष कब आरंभ हुआ-
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1945
(D) 1975

Show Answer
Correct Answer (D) 1975

Q7. छत्तीसगढ़ के किस लेखक ने विक्रम विलास नामक ग्रंथ की रचना की थी?
(A) बाबू रेवाराम
(B) पं सुंदरलाल शर्मा
(C) पं लोचन प्रसाद पांडे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) बाबू रेवाराम

Q8. यदि दो स्थानों के बीच समय में अन्तर 2 घण्टे 20 मिनट है तो देशान्तर में अन्तर होगा-
(A) 45°
(B) 30°
(C) 40°
(D) 35°

Show Answer
Correct Answer (D) 35°

Q9. छत्तीसगढ़ में रेल्वे माल- बोगी मरम्मत केन्द्र कहां पर है?
(A) रायगढ़
(B) रायपुर
(C) साजापुर
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (B) रायपुर

Q10. चित्रकूट जलप्रपात स्थित है?
(A) मध्य क्षेत्र
(B) जशपुर का पठार
(C) दंडकारण्य पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) दंडकारण्य पठार

Q11. शुष्क बंदरगाह की स्थापना कहां की जाएगी-
(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) जगदलपुर
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (A) रायपुर

Q12. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई-
(A) कुषाण
(B) इण्डो-बैक्ट्रियन
(C) शक
(D) गुप्त

Show Answer
Correct Answer (B) इण्डो-बैक्ट्रियन

Q13. बिलासपुर नगर का नामकरण किसके नाम पर सामान्यतः माना जाता है?
(A) विशालगढ़
(B) बिलासा केंवटिन
(C) राजा विलास देव
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) बिलासा केंवटिन

Q14. रायपुर की स्थापना किस कलचुरी राजा द्वारा की गई थी?
(A) अशोक
(B) सोधा देव
(C) रामचंद्र देव
(D) लक्ष्मण कर्ण

Show Answer
Correct Answer (C) रामचंद्र देव

Q15. मैनपाट में तिब्बतियों को किस वर्ष बसाया गया-
(A) 1960
(B) 1962
(C) 1964
(D) 1966

Show Answer
Correct Answer (B) 1962

Q16. भतरा जनजाति का निवास क्षेत्र है?
(A) कोरिया
(B) बस्तर
(C) जशपुर
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (B) बस्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q17. पंडित लखन लाल मिश्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) शांति
(B) साहित्य
(C) अपराध अनुसंधान
(D) लोक कला व शिल्प

Show Answer
Correct Answer (C) अपराध अनुसंधान

Q18. छत्तीसगढ़ में तीर किस जनजाति का प्रतीक चिन्ह है?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) पारधी
(D) बिंझवार

Show Answer
Correct Answer (D) बिंझवार

Q19. झाड़ा धातु कला इस राज्य के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा

Show Answer
Correct Answer (C) रायगढ़

Q20. अचानकमार वन्य अभ्यारण्य के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?
(A) अरपा नदी
(B) हसदेव नदी
(C) मनियारी नदी
(D) लीलागर नदी

Show Answer
Correct Answer (C) मनियारी नदी