CG Current Affairs 2023 – छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स प्रश्न

CG Current Affairs 2023
CG Current Affairs 2023

CG Current Affairs 2023 – परीक्षा में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के करेंट अफेयर्स प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, cg mahila supervisor, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Current Affairs 2023 छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

करेंट अफेयर्स किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Current Affairs 2023 के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड क्वेश्चन पेपर 2023

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

CG Current Affairs 2023-छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स

Q1. छत्तीसगढ़ में मनरेगा में महिला श्रमिकों को रोजगार देने में कौन सा जिला छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर है?

(A) दुर्ग
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगांव
(D) कबीरधाम

Show Answer
Correct Answer (A) दुर्ग

Q2. एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनॉमस कॉलेज रैंकिंग 2023-24 में छत्तीसगढ़ के कितने कॉलेज को टॉप हंड्रेड में जगह मिली है?

(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 8

Show Answer
Correct Answer (C) 6

Q3. छत्तीसगढ़ में 1 जून 2023 को 1 दिन में कितने लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया ?

(A) 1 लाख
(B) 3 लाख
(C) 5 लाख
(D) 7 लाख

Show Answer
Correct Answer (C) 5 लाख

Q4. छत्तीसगढ़ की किस गायिका को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) आरु साहू
(B) मोहिनी वर्मा
(C) ललिता खापर्डे
(D) श्रीमती उषा बारले

Show Answer
Correct Answer (D) श्रीमती उषा बारले

Q5. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढाकर कितने क्विंटल किए जा रहा है?

(A) 18 क्विंटल
(B) 20 क्विंटल
(C) 22 क्विंटल
(D) 25 क्विंटल

Show Answer
Correct Answer (B) 20 क्विंटल

Q6. छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक कहां आयोजित की जाएगी?

(A) कोरिया
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) बलरामपुर

Show Answer
Correct Answer (B) रायपुर

Q7. छत्तीसगढ दिव्यांगता जनगणना करने वाला देश का कौन से क्रम का राज्य बन गया है?

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा

Show Answer
Correct Answer (A) पहला

Q8. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में कब से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है?

(A) 1 मार्च 2022
(B) 1 अप्रैल 2022
(C) 1 मार्च 2023
(D) 1 अप्रैल 2023

Show Answer
Correct Answer (D) 1 अप्रैल 2023

Q9. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री किसको बनाया गया है?

(A) रविंद्र चौबे
(B) भूपेश बघेल
(C) टीएस सिंहदेव
(D) ताम्रध्वज साहू

Show Answer
Correct Answer (C) टीएस सिंहदेव

Q10. छत्तीसगढ़ का पहला हमर लैब किस जिला चिकित्सालय में शुरू किया गया था?

(A) बस्तर
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) राजनांदगांव

Show Answer
Correct Answer (B) रायपुर

Q11. चुनाव आयोग ने किसे छत्तीसगढ़ का स्टेट आईकॉन नियुक्त किया है?

(A) श्रीमती उषा बारले
(B) श्री भूपेश बघेल
(C) डॉ राधेश्याम बारले
(D) 1 और 3 दोनों

Show Answer
Correct Answer (D) 1 और 3 दोनों

Q12. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के कुम्हारी के ₹26 करोड़ की लागत से बड़े तरिया का कब लोकार्पण कब किया है?

(A) 01 जून
(B) 31 मई
(C) 03 जून
(D) 30 मई

Show Answer
Correct Answer (C) 03 जून

Q13. कृष्ण कुंज की महत्वकांक्षी योजना के तहत प्रदेश में अब तक 169 नगरीय निकायों में लगभग 224 एकड़ रकबा में कितने पौधों का रोपण किया गया है?

(A) 40 हजार 600
(B) 55 हजार 781
(C) 60 हजार 800
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 55 हजार 781

Q14. अब छत्तीसगढ़ सरकारी कार्यालयों में निम्न में से किस भाषा में आवेदन दे सकेंगे?

(A) मराठी भाषा
(B) बुंदेलखंडी भाषा
(C) छत्तीसगढ़ी भाषा
(D) गुजराती भाषा

Show Answer
Correct Answer (C) छत्तीसगढ़ी भाषा

Q15. छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया?

(A) बचेली
(B) बलौदा
(C) कोंडागाँव-कुरूद
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) बचेली

Q16. छत्तीसगढ़ राज्य एनीमिया मुक्त भारत अभियान में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है आईएफए सप्लीमेंटेशन में राज्य वर्ष 2022-23 में कौन से स्थान में पहुंच गया है?

(A) पहला स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) पांचवा स्थान
(D) आठवा स्थान

Show Answer
Correct Answer (B) तीसरा स्थान

Q17. छत्तीसगढ़ के कितने आयुष संस्थाओं में हर गुरुवार को सियान जतन क्लीनिक लगता है?

(A) 1000
(B) 1174
(C) 1999
(D) 2000

Show Answer
Correct Answer (B) 1174

Q18. छत्तीसगढ़ से किसे वर्ल्ड हेरिटेज बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है?

(A) रायगढ़
(B) कांकेर वैली
(C) बिलासपुर
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) कांकेर वैली

Q19. रोजगार देने के तीन अलग-अलग पैरामीटर्स पर कौन सा जिला छत्तीसगढ़ में अव्वल है?

(A) बिलासपुर
(B) राजनांदगांव
(C) कबीरधाम
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) कबीरधाम

Q20. बस्तरिया रीपा के स्मृति चिन्ह का विमोचन किसने किया है?

(A) टी एस सिंहदेव
(B) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(C) छत्तीसगढ़ राज्यपाल
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Q21. 6 वी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की बेटियों को कितना स्वर्ण पदक मिला है?

(A) 2 स्वर्ण
(B) 4 स्वर्ण
(C) 5 स्वर्ण
(D) 7 स्वर्ण

Show Answer
Correct Answer (C) 5 स्वर्ण

Q22. छत्तीसगढ़ में 33 जिलों में 16 लाख 90 हजार का मानव दिवस का रोजगार देकर कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है?

(A) धमतरी
(B) सुकमा
(C) कबीरधाम
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (C) कबीरधाम

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्श्न

Q23. हांगकांग में आयोजित ‘ए एसेट ट्रिपल अवार्ड्स’ में छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला सम्मानित हुआ?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) बस्तर
(D) धमतरी

Show Answer
Correct Answer (A) रायपुर

Q24. ‘खेलो इंडिया वार्षिक स्कॉलरशिप’ में छत्तीसगढ़ की किस बेटी का चयन हुआ है?

(A) मोहिनी शर्मा
(B) गीता यादव
(C) सुमन वर्मा
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) गीता यादव

Q25. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कब से कब तक “जनजातीय वाचिकोत्सव 2023″ का आयोजन किया गया है?

(A) 24 से 26 मई
(B) 25 से 27 मई
(C) 27 से 30 मई
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 25 से 27 मई

Q26. छत्तीसगढ़ के पहले जज कौन होंगे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है?

(A) मनोज दास
(B) प्रशांत मिश्रा
(C) डीवाई चंद्रचूड़
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) प्रशांत मिश्रा

Q27. छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है जहां कोदो कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। कोदो कुटकी की समर्थन मूल्य पर 3000 प्रति क्विंटल की दर से तथा रागी की खरीदी कितने रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जा रही है?

(A) 3377 रुपए
(B) 4222 रुपए
(C) 5000 रुपए
(D) 7000 रुपए

Show Answer
Correct Answer (A) 3377 रुपए

Q28. जापान के कोची शहर में 23 से 26 जून तक आयोजित होने वाले अंडर 18 एशिया कप सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के बीजापुर के कितने खिलाडी शामिल होंगे?

(A) दो
(B) तीन
(C) पांच
(D) सात

Show Answer
Correct Answer (B) तीन

Q29. किस राज्य सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्प और कलाओं के संरक्षण प्रचार प्रसार जागरूकता तथा लोगों में इनके प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से “आकार 2023” का आयोजन किया गया था?

(A) उड़ीसा
(B) मध्यप्रदेश
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
Correct Answer (D) छत्तीसगढ़

Q30. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के किस जिले के आदिवासी बहुल अंतागढ़ के गोटूल रच्चा समिति को इंडोनेशिया के भ्रमण का महत्वपूर्ण अवसर मिला?

(A) बिलासपुर
(B) कांकेर
(C) धमतरी
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) कांकेर

Q31. प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर 159 से घटकर कितनी हो गई है?

(A) 110
(B) 130
(C) 210
(D) 137

Show Answer
Correct Answer (D) 137

Q32. छत्तीसगढ़ की किस बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ₹500000 की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है?

(A) आशी जैन
(B) याशी जैन
(C) मीणा जैन
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) याशी जैन

Q33. राज्य शासन की महत्वकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने में कौन सा जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान पर है?

(A) बिलासपुर
(B) कांकेर
(C) बालोद
(D) कबीरधाम

Show Answer
Correct Answer (C) बालोद

Q34. छत्तीसगढ़ में श्रमिकों की सेवानिवृत्त आयु 58 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी गई है?

(A) 59 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) 64 वर्ष

Show Answer
Correct Answer (B) 60 वर्ष

Q35. छत्तीसगढ़ में कब” श्रमेव जयते” मोबाइल एप का प्रारम्भ किया गया है?

(A) 1 मार्च 2021
(B) 1 अप्रैल 2023
(C) 1 सितंबर 2022
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) 1 सितंबर 2022

Q36. डॉ गीतेश कुमार अमरोहित की पुस्तक “बासी” का विमोचन किसने किया?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) टी एस सिंह देव
(C) छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री

Q37. छत्तीसगढ़ के मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव को निम्न में से किसका दर्जा दिया जाएगा?

(A) जिला
(B) नगर पंचायत
(C) तहसील
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) नगर पंचायत

Q38. छत्तीसगढ़ में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹4500 से बढ़ाकर कितना रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है?

(A) 5 हजार 600 रुपए
(B) 6 हजार 700 रुपए
(C) 7 हजार 500 रुपए
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) 7 हजार 500 रुपए

Q39. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के पूर्व प्रावधान को अधिक्रमित करते हुए नवीन आवास क्रय/ नवीन आवास निर्माण के लिए एकमुश्त कितने रूपये राशि अनुदान प्रदाय किया जाएगा?

(A) 40,000 रुपए
(B) 50,000 रुपए
(C) 60,000 रुपए
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 50,000 रुपए

Q40. भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में छत्तीसगढ़ के कितने युवा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं?

(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) सात

Show Answer
Correct Answer (B) तीन

Q41. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कार्यस्थल में दुर्घटना मृत्यु पर देय सहायता राशि रुपए एक लाख से बढ़ाकर कितना रुपए किया गया है?

(A) 1 लाख
(B) 3 लाख
(C) 4 लाख
(D) 5 लाख

Show Answer
Correct Answer (D) 5 लाख

Q42. बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ का शुभारंभ कब किया गया?

(A) 01 मई 2023
(B) 02 मई 2023
(C) 30 अप्रैल 2023
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 02 मई 2023

Q43. छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से कौन सा जिला छठवें स्थान पर है?

(A) बस्तर
(B) बिलासपुर
(C) कोंडागांव
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) कोंडागांव

Q44. छत्तीसगढ़ में कब हर वर्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं को सम्मानित किया जाएगा?

(A) 08 नवंबर
(B) 10 नवंबर
(C) 14 नवंबर
(D) 16 नवंबर

Show Answer
Correct Answer (C) 14 नवंबर

Q45. पंडित झाबरमल शर्मा द्वारा लिखित ‘भारतीय गोधन’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?

(A) टी एस सिंहदेव
(B) पंडित झाबरमल शर्मा
(C) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(D) इनमे से कोई नहीं बनना

Show Answer
Correct Answer (C) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Q46. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के नए सचिव का पदभार किसने ग्रहण किया है?

(A) रामशरण
(B) श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल
(C) टी एस सिंहदेव
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) श्री मोहम्मद कैसर अब्दुल

Q47. छत्तीसगढ में प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन के मामले में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है?

(A) बस्तर
(B) सुकमा
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (A) बस्तर

Q48. छत्तीसगढ़ के नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक किसे बनाया जाएगा?

(A) सुमन दास
(B) मोहम्मद अब्दुल
(C) वी. श्रीनिवास राव
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) वी. श्रीनिवास राव

Q49. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानो में कितने रुपए प्रति क्विंटल की दर से गोबर खरीदी की जा रही है?

(A) 100 रुपए
(B) 200 रुपए
(C) 250 रुपए
(D) 300 रुपए

Show Answer
Correct Answer (B) 200 रुपए

इन्हें भी पढ़ें:- 100 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q50. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को अब बढ़ाकर कितना रुपए कर दिया गया है?

(A) 25 हजार रुपए
(B) 40 हजार रुपए
(C) 50 हजार रुपए
(D) 60 हजार रुपए

Show Answer
Correct Answer (C) 50 हजार रुपए

Q51. इस साल बजट में छत्तीसगढ़ के 46660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में वृद्धि करते हुए अब इसे ₹6500 से बढ़ाकर कितना रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है?

(A) 10 हजार रुपए
(B) 15 हजार रुपए
(C) 20 हजार रुपए
(D) 50 हजार रुपए

Show Answer
Correct Answer (A) 10 हजार रुपए

Q52. छत्तीसगढ़ के युवा वैज्ञानिकों को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2023 प्रदान किया गया। इन युवा वैज्ञानिकों को कितने रुपए पुरस्कार राशि दी गई?

(A) 10 हजार रुपए
(B) 21 हजार रुपए
(C) 50 हजार रुपए
(D) 01 लाख रुपए

Show Answer
Correct Answer (B) 21 हजार रुपए

Q53. छत्तीसगढ़ में कितने विषयों में युवा वैज्ञानिकों को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2023 प्रदान किया गया?

(A) 10 चिन्हित विषय
(B) 15 चिन्हित विषय
(C) 18 चिन्हित विषय
(D) 19 चिन्हित विषय

Show Answer
Correct Answer (D) 19 चिन्हित विषय

Q54. छत्तीसगढ़ में कहां “पारंपरिक शिल्प एवं विविध कला प्रशिक्षण शिविर आकार 2023” का आयोजन किया जा रहा है?

(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) कोरिया
(D) सुकमा

Show Answer
Correct Answer (A) रायपुर

Q55. छत्तीसगढ़ में कब से सरकारी अस्पतालों में कैशलेस इलाज शुरू होगा?

(A) 1 मई 2023
(B) 1 अप्रैल 2023
(C) 1 जून 2023
(D) 1 जुलाई 2023

Show Answer
Correct Answer (C) 1 जून 2023

Q56. 12 वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ को कुल कितने पदक प्राप्त हुए हैं?

(A) 3 पदक
(B) 4 पदक
(C) 6 पदक
(D) 8 पदक

Show Answer
Correct Answer (D) 8 पदक

Q57. छत्तीसगढ़ में कहां आयोजित जाजल्लदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला अंतर्गत किसान सम्मेलन का शुभारंभ 2 फरवरी को हुआ?

(A) कोरबा
(B) धमतरी
(C) बिलासपुर
(D) जांजगीर चांपा

Show Answer
Correct Answer (C) बिलासपुर

Q58. स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा। इसका उद्देश्य क्या है?

(A) शत्रुता
(B) भाईचारा
(C) मित्रता भाव और सेवा
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) मित्रता भाव और सेवा

Q59. छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) श्री सुमन दास
(B) श्री रजनीश मिश्रा
(C) श्री विवेक ढांड
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) श्री विवेक ढांड

Q60. छत्तीसगढ़ के कौन से जिले का गांव प्रदेश का दूसरा सुपेबेड़ा बनने जा रहा है?

(A) बिलासपुर
(B) कोरिया
(C) राजनांदगांव
(D) सुकमा

Show Answer
Correct Answer (D) सुकमा

1 thought on “CG Current Affairs 2023 – छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स प्रश्न”

Comments are closed.