CG Apex Bank Model Paper 2023-छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मॉडल पेपर 2023

CG Apex Bank Model Paper 2023
CG Apex Bank Model Paper 2023

CG Apex Bank Model Paper 2023 – छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक विभाग के परीक्षा में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, कंप्यूटर, गणित, रीजनिंग, हिंदी, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मॉडल पेपर 2023 के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। PSC, Patwari, Samvida, Police, SI, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Samanya Gyan सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

CG Apex Bank Model Paper 2023– सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Samanya Gyan सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न त्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

CG Apex Bank Model Paper 2023

Q1. भोपालपट्टनम के अंतर्गत लिंगागिरी का विद्रोह कब हुआ-
(A) 1850 ई
(B) 1856-57 ई.
(C) 1876 ई.
(D) 1842-1863 ई.

Show Answer
Correct Answer (B) 1856-57 ई.

Q2. कंडेल नहर सत्याग्रह के संदर्भ में गांधीजी का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन कब हुआ-
(A) 1 अगस्त, 1921
(B) 26 दिसंबर 1920
(C) 21 दिसंबर, 1920
(D) 11 अक्टूबर, 1921

Show Answer
Correct Answer (C) 21 दिसंबर, 1920

Q3. ‘बिलासपुर वैभव की रचना किसने की-
(A) बाबू रेवाराम
(B) केदारनाथ ठाकुर
(C) प्यारेलाल गुप्त
(D) पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय

Show Answer
Correct Answer (C) प्यारेलाल गुप्त

Q4. बादलखोल वाइल्डलाइफ अभ्यारण्य” किस जिले में स्थित है?
(A) जशपुर
(B) रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़

Show Answer
Correct Answer (A) जशपुर

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात बलरामपुर जिले में स्थित है?
(A) चित्रकूट
(B) तीरथगढ़
(C) पवई जलप्रपात
(D) अमृतधारा जलप्रपात

Show Answer
Correct Answer (C) पवई जलप्रपात

Q6. भारत के “प्रोजेक्ट टाइगर” के अंतर्गत इन्द्रावती नेशनल पार्क को किस वर्ष “टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया-
(A) 1981
(B) 1983
(C) 1975
(D) 1982

Show Answer
Correct Answer (B) 1983

Q7. छत्तीसगढ़ की प्रमुख तिलहन फसल है?
(A) तिल
(B) सरसों
(C) मूंगफली
(D) सोयाबीन

Show Answer
Correct Answer (C) मूंगफली

Q8. छ.ग. में सबसे कम कृषि योग्य भूमि किस जिले में है?
(A) रायपुर
(B) कोरिया
(C) बिलासपुर
(D) नारायणपुर

Show Answer
Correct Answer (D) नारायणपुर

Q9. महानदी बेसिन में लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में कडप्पा शैल समूह का विस्तार है?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70

Show Answer
Correct Answer (B) 50

Q10. तेल नदी किस जिले में प्रवाहित होती है?
(A) धमतरी
(B) कांकेर
(C) गरियाबंद
(D) कोण्डागांव

Show Answer
Correct Answer (C) गरियाबंद

Q11. छत्तीसगढ़ी कला, शिल्प, वनोपज, कृषि एवं अन्य प्रकार के उत्पादों को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए किस स्टोर की स्थापना का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ के 2021 के बजट में किया गया हैं?
(A) ए-मार्ट
(B) बी-मार्ट
(C) सी-मार्ट
(D) डी-मार्ट

Show Answer
Correct Answer (C) सी-मार्ट

Q12. छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना किससे सम्बन्धित है?
(A) कृषि विभाग से
(B) स्कूल विभाग से
(C) खनिज विभाग से
(D) वन विभाग से

Show Answer
Correct Answer (B) स्कूल विभाग से

Q13. दाई-दीदी क्लिनिक संबंधित है?
(A) केवल महिलाओं से
(B) केवल पुरूषों से
(C) सभी से
(D) उपरोक्त में से किसी से नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) केवल महिलाओं से

Q14. कौन-सा जिला वैक्सीनेशन रेट में देश में सर्वोच्च रहा-
(A) दुर्ग
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) अम्बिकापुर

Show Answer
Correct Answer (C) रायगढ़

Q15. ऑनलाईन वित्तीय लेन-देन में धोखाधड़ी की शिकायत हेतु पोर्टल का क्या नाम है?
(A) सहायता
(B) सचेत
(C) मदद
(D) सावधान

Show Answer
Correct Answer (B) सचेत

Q16. पंचायती राज संस्थाओं को 1988 में संवैधानिक स्तर पद्रान करने की सिफारिश किस समिति ने की थी-
(A) सिंहल समिति
(B) थुंगन समिति
(C) आयंगर समिति
(D) बलवंत राय मेहता समिति

Show Answer
Correct Answer (B) थुंगन समिति

Q17. कौन सा युग्म असंगत है-
(A) धुर्रा – धुल
(B) रापा – फावड़ा
(C) फरिया – थाली
(D) लबारी – झूठ

Show Answer
Correct Answer (C) फरिया – थाली

Q18. लेवना छत्तीसगढ़ी शब्द का आशय-
(A) लहसून
(B) मक्खन
(C) छोटा फल
(D) आटे का लेप
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) मक्खन

Q19. खोतली क्या है-
(A) बोतल का ढक्कन
(B) संतरा का छिलका
(C) इमली का बीज
(D) नारियल का कड़ा छिलका

Show Answer
Correct Answer (D) नारियल का कड़ा छिलका

Q20. अइसन बात काबर करथव का अर्थ क्या है-
(A) ऐसी बात क्यों नहीं करते
(B) ऐसी बात क्यों करते हैं
(C) ऐसी बात कहां करते हैं
(D) ऐसी बात कब करते हैं
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) ऐसी बात क्यों करते हैं

Q21. अउठ कितने को कहते हैं?
(A) सवा
(B) डेढ़
(C) ढ़ाई
(D) साढ़े तीन
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) साढ़े तीन

Q22. पति द्वारा त्यागी गई नारी क्या कहलाती है?
(A) छंड़वे
(B) विमुक्ता
(C) परित्यक्ता
(D) अलगाही
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) छंड़वे

Q23. निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है?
(A) दैविक
(B) सामाजिक
(C) भौमिक
(D) पक्षिक

Show Answer
Correct Answer (D) पक्षिक

Q24. इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है-
(A) इत + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत + आदि
(D) इति + आदि

Show Answer
Correct Answer (D) इति + आदि

इन्हें भी पढ़ें:- Maths Question Paper – गणित के प्रश्न उत्तर PDF

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक सूची प्रश्न उत्त

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100 प्रश्न उत्त

Q25. निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है?
(A) गृहागत
(B) कुमारी
(C) प्रतिदिन
(D) आचरकुशल

Show Answer
Correct Answer (C) प्रतिदिन

Q26. दिगम्बर में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A) व्यंजन संधि
(B) स्वर संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) व्यंजन संधि

Q27. ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A) चि
(B) चिर
(C) यु
(D) आयु

Show Answer
Correct Answer (B) चिर

Q28. समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A) संक्षेप
(B) विस्तार
(C) विग्रह
(D) विच्छेद

Show Answer
Correct Answer (A) संक्षेप

Q29. जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है?
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

Show Answer
Correct Answer (B) कर्मधारय

Q30. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

Show Answer
Correct Answer (D) बहुव्रीहि

Q31. कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है?
(A) निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C) पंचानन
(D) पुरुषसिंह

Show Answer
Correct Answer (C) पंचानन

Q32. परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

Show Answer
Correct Answer (A) तत्सम

Q33. इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है?
(A) पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C) चौराहा
(D) रुपया-पैसा

Show Answer
Correct Answer (D) रुपया-पैसा

Q34. निम्नलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है?
(A) पशु
(B) समतल
(C) विद्यालय
(D) वाचनालय

Show Answer
Correct Answer (A) पशु

Q35. ‘मजिस्ट्रेट’ शब्द हैं-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

Show Answer
Correct Answer (D) विदेशज

Q36. प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है?
(A) प्रयोगात्मक
(B) समानार्थक
(C) अनेकार्थक
(D) विपरीतार्थक

Show Answer
Correct Answer (B) समानार्थक

Q37. यौगिक शब्द कौन-सा है?
(A) पंकज
(B) पाठशाला
(C) दिन
(D) जलज

Show Answer
Correct Answer (B) पाठशाला

Q38. कम्प्यूटर के डाटा का सी. पी. यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके से प्राप्त किया जाता है?
(A) मोडम
(B) कम्प्यूटर पोर्टस
(C) इन्टरफेस
(D) बफर मेमोरी

Show Answer
Correct Answer (B) कम्प्यूटर पोर्टस

Q39. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है?
(A) सुपर डुप्लैक्स
(B) सिम्प्लैक्स
(C) हाफ डुप्लैक्स
(D) फुल डुप्लैक्स

Show Answer
Correct Answer (D) फुल डुप्लैक्स

Q40. आज उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटर-
(A) तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं
(B) चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं
(C) पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं
(D) छठी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं

Show Answer
Correct Answer (B) चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं

Q41. पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस किस कम्पनी ने बनाया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एटी एण्ड टी
(C) आईबीएम
(D) जीरॉक्स

Show Answer
Correct Answer (D) जीरॉक्स

Q42. उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है?
(A) LAN
(B) MAN
(C) VAN
(D) TAN

Show Answer
Correct Answer (A) LAN

Q43. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?
(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) माइक्रो कम्प्यूटर

Q44. ऐल्टा-विस्टा है एक-
(A) प्रोग्राम
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ब्राउजर
(D) सर्च इंजन

Show Answer
Correct Answer (D) सर्च इंजन

Q45. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(A) इन्टरफेस
(B) इन्टरप्रेटर
(C) मोडम
(D) 1/O पोर्ट

Show Answer
Correct Answer (C) मोडम

Q46. मेमोरी का कौन सा माप सबसे बड़ा है?
(A) MB
(B) TB
(C) GB
(D) KB

Show Answer
Correct Answer (B) TB

Q47. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(A) गूगल
(B) एल्टा-विस्टा
(C) साइंस डायरेक्ट
(D) ऑरकुट

Show Answer
Correct Answer (C) साइंस डायरेक्ट

Q48. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है-
(A) एक ऑपरेशन सिस्टम का
(B) एक इनपुट डिवाइस का
(C) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

Show Answer
Correct Answer (D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

Q49. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) VAN

Show Answer
Correct Answer (B) WAN

Q50. एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?
(A) प्रिन्टर
(B) मॉनीटर
(C) स्कैनर
(D) सीपीयू

Show Answer
Correct Answer (C) स्कैनर

Q51. प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई-
(A) 1972 में
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1973 में

Show Answer
Correct Answer (A) 1972 में

Q52. ब्लॉग (Blog) शब्द दो शब्दों का संयोजन है?
(A) वेब-लॉग (Web Log)
(B) वेव लॉग (Wave-Log)
(C) वेब ब्लॉग (Web – Blog)
(D) वेड-लॉक (Bed-Lock)

Show Answer
Correct Answer (A) वेब-लॉग (Web Log)

Q53. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शंस या प्रोग्रामों को कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) ह्यूमनवेयर
(D) एनालिस्ट्स

Show Answer
Correct Answer (A) सॉफ्टवेयर

Q54. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(A) तांबा
(B) स्वर्ण
(C) चांदी
(D) लोहा

Show Answer
Correct Answer (D) लोहा

Q55. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं-
(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) हाथी

Show Answer
Correct Answer (A) शेर

Q56. चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था-
(A) जे. एच. मैके ने
(B) सर जॉन मार्शल ने
(C) आर. ई. एम. व्हीलर ने
(D) सर अरिल स्टीन ने

Show Answer
Correct Answer (A) जे. एच. मैके ने

Q57. भारीतय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) संविधान
(C) संसद
(D) धर्म

Show Answer
Correct Answer (B) संविधान

Q58. अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रभाव से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली-
(A) नागार्जुन
(B) निग्रोथ
(C) उपगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) उपगुप्त

Q59. किसने पाटलिपुत्र को ‘पोलिग्रोथा’ कहा-
(A) मेगास्थनीज
(B) स्ट्रैबो
(C) प्लूटार्क
(D) एरियन

Show Answer
Correct Answer (A) मेगास्थनीज

Q60. मौर्य काल में ‘एग्रनोमाई’ किसे कहा जाता था-
(A) भवन निर्माण अधिकारी
(B) सड़क निर्माण अधिकारी
(C) कृषि विभाग का अधिकारी
(D) माप-तौल का अधिकारी

Show Answer
Correct Answer (B) सड़क निर्माण अधिकारी

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Apex Bank Model Paper 2023 छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मॉडल पेपर 2023 आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको CG Apex Bank Model Paper 2023 प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। सभी Topic पर जानकारी के लिए हमारी साइट http://stategk.in पर जरूर विजिट करते रहे।