CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर पीडीएफ

cg hostel warden old question paper 2016 pdf download
cg hostel warden old question paper 2016 pdf download

CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download– छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक क्वेश्चन पेपर पीडीएफ परीक्षा में सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान,हिंदी, गणित,अंग्रेजी, एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari,Hostel Warden, Police, SI, forest guard, Apex Bank,Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान,हिंदी, गणित,अंग्रेजी किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें। अगर आप रोजाना सरकारी नौकरी का अपडेट लेना चाहते है तो विजिट करे हमारे वेबसाइट hindirojgarcenter.com पर धन्यवाद ।

इन्हें भी पढ़ें :- 1000 + सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें :- CG Hostel Warden Vacancy 2024 Online Form

इन्हें भी पढ़ें :- CG Hostel Warden Syllabus In Hindi 2024

CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download

Q1. सब-स्क्रिप्ट H₂O जैसे कैरेक्टर के लिए निम्नलिखित की-कॉम्बीनेशन उपयोग किया जाता है ?
(A) आल्ट + =
(B) कंट्रोल + =
(C) कंट्रोल + शिफ्ट + =
(D) आल्ट + शिफ्ट + =

Show Answer
Correct Answer (B) कंट्रोल + =

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजिन विशेषकर वैज्ञानिक सूचना के लिए है?
(A) गूगल
(B) साइरस
(C) याहू
(D) अल्टाविस्टा

Show Answer
Correct Answer (B) साइरस

Q3. एक सूत्र में सेल एड्रेस (पता) $A $4 का मतलब होता है –
(A) मिक्स्ड सेल रिफरेन्स
(B) एबसाल्युट रिफरेन्स
(C) रिलेटिव सेल रिफरेन्स
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (B) एबसाल्युट रिफरेन्स

Q4. मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट ग्रुप (एम.पी.इ.जी.) का उपयोग निम्नलिखित को कम्प्रेस करने के लिए किया जाता है:
(A) फ्रेम्स
(B) इमेजेस
(C) आडियो
(D) विडियो

Show Answer
Correct Answer (D) विडियो

Q5. एक आपरेटिंग सिस्टम का मुख्य फंक्शन है:
(A) मेमोरी मैनेजमेंट
(B) प्रोसेस मैनेजमेंट
(C) डिस्क और इनपुट/आऊटपुट डिवाइस मैनेजमेंट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त सभी

Q6. स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलम्ब होता है वह कहलाता है ?
(A) स्ट्रीम डिले
(B) प्लेबैक डिले
(C) जिटर
(D) इवेन्ट डिले

Show Answer
Correct Answer (C) जिटर

Q7. एक सी.डी. आर. को ………… के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) WORM
(B) WORO
(C) WORD
(D) WMRO

Show Answer
Correct Answer (A) WORM

Q8. विंडोज और डाँस आपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अन्तर की योग्यता है ?
(A) मल्टीटास्क
(B) स्पीड अप
(C) रन ए प्रोग्राम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) मल्टीटास्क

Q9. निम्नलिखित लेजिटीमेट प्रोग्राम में एक एम्बेडेड कोड है जो कुछ शर्तों के पूर्ण होने पर एक्सप्लोड करता है-
(A) ट्रैप डोर्स
(B) ट्रॉजन हार्स
(C) लॉजिक बम
(D) वायरस

Show Answer
Correct Answer (C) लॉजिक बम

Q10. आन्तरिक मेमोरी में एनिएक कम्प्यूटर कितने अंक स्टोर कर सकता है ?
(A) 100
(B) 20
(C) 80
(D) 40

Show Answer
Correct Answer (B) 20

Q11. निम्न में से कौन-सा प्रोटोकॉल e-mail server से e-mail डाउनलोड करने की अनुमति देता है?
(A) HTTP
(B) FIP
(C) SMTP
(D) PoP3

Show Answer
Correct Answer (D) PoP3

Q12. साफ्टवेयर जो कि नुकसानदाय/विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है एवं इससे बचाता है; कहलाता है………………….?
(A) डिटेक्टर
(B) वायरस
(C) रिमूवर
(D) एन्टीवायरस

Show Answer
Correct Answer (D) एन्टीवायरस

Q13. ………………के उपयोग से डेटा एक बार से अधिक नहीं लिखा जा सकता है?
(A) सी.डी. आर. डब्ल्यू,
(B) सी. डी. आर.
(C) डी.जी.डी. आर. डब्ल्यू.
(D) फ्लैश ड्राइव

Show Answer
Correct Answer (B) सी. डी. आर.

Q14. कम्प्यूटर माऊस किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आऊटपुर
(D) इनपुट तथा आऊटपुट दोनों

Show Answer
Correct Answer (B) इनपुट

Q15. कम्प्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की सिक्यूरिटी के लिए कौन से थ्रेट्स (खतरे) हैं ?
(a) ईन्टरपान
(b) ईन्टरसेप्शन
(c) माडिफिकेशन
(d) क्रीएशन
(e) फेब्रिकेशन
कूट:
(A) (a), (b), (c) और (d) केवल
(B) (b), (c), (d) और (c) केवल
(C) (a), (b), (c) और (e) केवल
(D) (a), (b), (c), (d) और (e)

Show Answer
Correct Answer (C) (a), (b), (c) और (e) केवल

Q16. एम.एस. वर्ड में स्पेल चेक के लिए किस ‘फन्कृशन की’ का उपयोग किया जाता है?
(A) F5
(B) F6
(C) F7
(D) F8

Show Answer
Correct Answer (C) F7

Q17. मल्टीमीडिया प्रेजेन्टेशन के विषय-वस्तु (content) एवं उसके फ्लो को योजना को…………… कहते है?
(A) डिजाइन
(B) डेवलपमेंट
(C) स्टोरीबोर्ड
(D) लेआऊट

Show Answer
Correct Answer (C) स्टोरीबोर्ड

Q18. बैंकर एल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है-
(A) डेडलॉक दूर करने के लिए
(B) डेडलॉक की पहचान के लिए
(C) डेडलॉक रोकने के लिए
(D) डेडलॉक हल करने के लिए

Show Answer
Correct Answer (C) डेडलॉक रोकने के लिए

Q19. इनमें से कौन से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ कम्प्यूटर महत्त्वपूर्ण रोल अदा करता है?
(A) शिक्षा
(B) विज्ञान
(C) स्वास्थ्य
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त सभी

Q20.मल्टीमीडिया एप्लीकेशन /साफ्टवेयर नहीं है ?
(A) पॉवरप्वाइन्ट
(B) पेजमेकर
(C) फ़्लैश
(D) कम्प्यूटर गेम्स

Show Answer
Correct Answer (B) पेजमेकर

Q21. माइक्रोसाफ्ट का सर्च इंजन है?
(A) बिंग (bing)
(B) अल्टाविस्टा (altavista)
(C) गूगल (google)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) बिंग (bing)

Q22. मैग्नेटिक टेप, विडियो अथवा टर्मिनल का समूह, जो सामान्यतः एक मास्टर के अधीन होता है, है-
(A) सिलेन्डर
(B) सरफेस
(C) ट्रैक
(D) क्लस्टर

Show Answer
Correct Answer (D) क्लस्टर

Q23. वेबसाइटस जो कि कंटेन्ट को edit/modify/ create/delete करने की अनुमति देती है कहलाती है ?
(A) विकिस
(B) ब्लॉग्स
(C) होमपेजेस
(D) बेबसर्वर

Show Answer
Correct Answer विलोपित

Q24. विडियो कार्ड द्वारा एक सेकण्ड में स्क्रीन को दी जाने वाली एवं विडियो मेमोरी में लिखी जाने वाली पिक्सल की संख्या को कहते हैं ?
(A) फिलरेट
(B) ग्राफिक स्पीड
(C) परफार्मेन्स रेट
(D) फिल फ्रिक्वेन्सी

Show Answer
Correct Answer (A) फिलरेट

Q25. गूगल की डिजिटल पेमेन्ट सिस्टम को कहते हैं ?
(A) गूगल वालेट
(B) गूगल पेमेन्टस्
(C) गूगल मनी
(D) गूगल कैश

Show Answer
Correct Answer (A) गूगल वालेट

Q125. कास्र्स्ट स्थलाकृति में निर्मित स्टैलेक्टाइट एवं स्टैलेगमाइट यहाँ मिलता है-
(A) कुटुमसर गुफा
(B) बारसूर
(C) चित्रकोट
(D) दलपत सागर

Show Answer
Correct Answer (A) कुटुमसर गुफा

Q26. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज वर्सन 64-बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है ?
(A) विंडोज-2000
(B) विंडोज़-XP
(C) विंडोज-98
(D) विंडोज-95

Show Answer
Correct Answer (B) विंडोज़-XP

Q27. निम्न में से कौन-सा सबसे छोटा कम्प्यूटर है?
(A) नोटबुक
(B) लैपटाप
(C) डेस्कटाप
(D) चर्कस्टेशन

Show Answer
Correct Answer (A) नोटबुक

Q28. इनमें से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता ?
(A) डेजी फील प्रिंटर
(B) पेज प्रिंटर
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) इंकजेट प्रिंटर

Show Answer
Correct Answer (A) डेजी फील प्रिंटर

Q29. जंक ई-मेल को कहा जाता है-
(A) कूको
(B) स्मूल
(C) स्पैम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) स्पैम

Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियस प्रोग्राम स्वचालन से रेप्लीकेट नहीं करता है?
(A) ट्रॉजन हार्स
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) जाम्बी

Show Answer
Correct Answer (A) ट्रॉजन हार्स

Q31. एक स्प्रेडशीट में डाटा किस तरह व्यवस्थित होता है ?
(A) लाईन्स तथा स्पेसेस् में
(B) लेयर्स तथा प्लेन्स में
(C) रो तथा कॉलम में
(D) हाइट तथा विड्द्ध में

Show Answer
Correct Answer (C) रो तथा कॉलम में

Q32. ऐसा प्रिंटर, जिसमें अक्षर बनाने के लिए, प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, यह कहलाता है:
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) पेज प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर

Show Answer
Correct Answer (A) इम्पैक्ट प्रिंटर

Q33. हाई डेन्सिटी डबल साइडेड फ्लापी डिस्क निम्नलिखित डाटा स्टोर कर सकती है
(A) 1.40 एम.बी.
(B) 1.44 जी.बी.
(C) 1.40 जी.बी.
(D) 1.44 एम.बी.

Show Answer
Correct Answer (D) 1.44 एम.बी.

Q126. राजिम कुंभ मेला कब लगता है ?
(A) माघ पूर्णिमा
(B) माघ अमावस्या
(C) पौष पूर्णिमा
(D) कार्तिक पूर्णिमा

Show Answer
Correct Answer (A) माघ पूर्णिमा

Q127. राज्य में प्रमुख खनिज कौन सी है?
(A) लौह अयस्क
(B) कोयला
(C) चूना पत्थर
(D) डोलोमाइट

Show Answer
Correct Answer (B) कोयला

Q128. ‘जेम्स एवं ज्वेलरी’ विशेष आर्थिक जोन राज्य में कहाँ सृजित किया गया है?
(A) राजनांदगाँव
(B) रायगढ़
(C) रावाभाठा
(D) नया रायपुर

Show Answer
Correct Answer (D) नया रायपुर

Q129. निम्नलिखित में से कौन इस राज्य को अत्यधिक पिछड़ी जनजातियों में सम्मिलित नहीं है?
(A) अबूझमाड़िया
(B) कंवार
(C) कमार
(D) बैगा

Show Answer
Correct Answer (B) कंवार

कम्प्यूटर माऊस किस प्रकार का डिवाइस है?

इनपुट

CG Hostel Warden Old Question Paper 2016 PDF Download