Reasoning Questions In Hindi-रीजनिंग टेस्ट सीरीज PDF

Reasoning Questions In Hindi
Reasoning Questions In Hindi

Reasoning Questions In Hindi – आज के समय में परीक्षा में रीजनिंग के प्रश्न एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के रीजनिंग के प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Reasoning Questions In Hindi रीजनिंग से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

रीजनिंग किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में रीजनिंग के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Reasoning Questions In Hindi रीजनिंग के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Reasoning Questions In Hindi-रीजनिंग प्रश्न

Q1. यदि किसी लीप वर्ष का पहला दिन मंगलवार हो, तो उस वर्ष का अन्तिम दिन होगा?

(A) बुधवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Show Answer
Correct Answer (A) बुधवार

Q2. मैं उत्तर की ओर मुंह करके खड़ी हूं घड़ी की सूई की दिशा में पहले 90° घूम गई पुनः उसी दिशा में 135° घूम गई और बाद में घड़ी की सूई की विपरीत दिशा में 270° घूमने पर मैं किस दिशा में मुँह करके खड़ी हूं-

(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम

Show Answer
Correct Answer (D) उत्तर-पश्चिम

Q3. यदि 11 दिसम्बर 2002 को रविवार था, तो 11 दिसम्बर 2004 को कौन-सा दिन होगा?

(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार

Show Answer
Correct Answer (D) शुक्रवार

Q4. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘POND’ का कोड ‘18192012′ है, तो उसी कोड में ‘LION’ के लिए क्या कोड होना चाहिए?

(A) 13142021
(B) 14132122
(C) 14152021
(D) 14152122

Show Answer
Correct Answer (B) 14132122

Q5. एक 31 दिवसीय महीने में 16 तारीख को तीसरा बृहस्पतिवार माना है, तो महीने का अन्तिम दिन होगा?

(A) पांचवाँ शुक्रवार
(B) चौथा शनिवार
(C) पांचवाँ बुधवार
(D) पांचवाँ बृहस्पतिवार

Show Answer
Correct Answer (A) पांचवाँ शुक्रवार
Explanation:- यदि 16 तारीख को तीसरा बृहस्पतिवार है, तो 23 तारिख को चौथा और 30 तारीख को पाचवाँ बृहस्पतिवार होगा। अतः महीने का अंतिम दिन अर्थात 31 तारीख को पांचवाँ शुक्रवार होगा।

Q6. एक लड़की का जन्म 1 सितम्बर, 1970 को हुआ था, जिस दिन मंगलवार था। अगला जन्मदिन मंगलवार को किस वर्ष होगा ?

(A) 1975 में
(B) 1977 में
(C) 1981 में
(D) 1982 में

Show Answer
Correct Answer (C) 1981 में

Q7. यदि एक निश्चित भाषा में ‘सफेद को ‘हरा’ कहा जाता है, ‘लाला’ को ‘काला’ कहा जाता है, ‘काला’ को ‘सफेद’ कहा जाता है, ‘हरा’ को ‘नीला’ कहा जाता है, तो उस भाषा में भैस में रंग क्या है?

(A) हरा
(B) लाल
(C) सफेद
(D) नीला

Show Answer
Correct Answer (C) सफेद
Explanation:- चुँकि भैंस का रंग काला होता है और दिए गए प्रश्न में काला को सफेद कहा जाता है। अतः उचित उत्तर सफेद होगा।

Q8. X, W की बहन है, Y, V का पिता है, X, Z की पुत्री है जबकि Z, Y से विवाहित है, V, W का भाई है। W, Y से किस प्रकार संबंधित है?

(A) पुत्र
(B) पुत्री
(C) पुत्र या पुत्री
(D) सूचना (डेटा) अपर्याप्त
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (D) सूचना (डेटा) अपर्याप्त

Q10. एक घडी चार बजकर तीस मिनट का समय बताती है। यदि मिनट की सुई पूर्व की दिशा बताती हो, तो घण्टे की सुई कौन सी दिशा बताएगी-

(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर
(D) उत्तर-पश्चिम
(E) इनमें से कोई नही

Show Answer
Correct Answer (A) उत्तर-पूर्व

Q11. एक चूहा पूर्व की ओर 20 मी. दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 10 मी दौड़ता है और दाई ओर मुड़कर 90 मी. दौड़ता है, पुनः बाई ओर मुड़कर 5 मी. दौड़ता है और बाई ओर 12 मी. दौड़ता है, अंत में बाई ओर मुड़कर 6 मी दौड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पूर्ण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer
Correct Answer (A) उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q12. समीर उत्तर की तरफ 20 मी. चलता है, उनके बाद दाई तरफ मुड़कर 30 मी. चलता है। उसके बाद पुनः दाई ओर मुड़कर 35 मी. चलता है। अब वह बाई तरफ मुड़कर 15 मी. चलता है, फिर पुनः बाई तरफ मुड़कर 15 मी चलता है। बताइए वह अपनी मूल स्थिति से कितनी दूरी पर और किस दिशा की ओर अब स्थित है?

(A) 35 मी. पश्चिम
(B) 30 मी. पूर्व
(C) 45 मी. पूर्व
(D) 30 मी. दक्षिण

Show Answer
Correct Answer (C) 45 मी. पूर्व

Q13. यदि 1 जनवरी, 2006 को रविवार था, तो 1 जनवरी, 2007 को कौन सा दिन रहा होगा?

(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) शनिवार

Show Answer
Correct Answer (B) सोमवार
Explanation:- एक साधारण वर्ष जिस दिन आरम्भ होता है, उसी दिन पर समाप्त होता है। इसलिए 31 दिसम्बर 2006 को भी रविवार होगा। अतः 1 जनवरी, 2007 को सोमवार होगा।

Q14. एक लड़का अपने घर से पूर्व की ओर 5 कि.मी. चलता है, इसके बाद यह दाई ओर घूमकर 8 कि. मी, इसके बाद फिर दाएँ घूमकर वह 10 कि.मी. चलता है, अब वह अपने घर से किस दिशा में है ?

(A) पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर

Show Answer
Correct Answer (B) दक्षिण-पश्चिम

Q15. चार मित्र F1 ,F2 ,F3 और F4 एक कैरम बोर्ड पर खेल रहे हैं। F4 का चेहरा उत्तर की ओर तथा F1 का चेहरा पश्चिम की ओर है F1 तथा F2 सहयोगी हैं । किसका चेहरा दक्षिण की ओर है?

(A) F4
(B) F3
(C) F2
(D) F1

Show Answer
Correct Answer (D) F1

Q16. एक आदमी 10 मीटर उत्तर की तरफ चलता है, तब दाहिने घूम जाता है तथा 10 मीटर चलता है पुनः दाहिने घूम जाता है और 20 मीटर चलता है, पुनः बायें घूम जाता है और 10 मीटर चलता है। तब शुरूआती स्थिति से उसकी वर्तमान दिशा क्या है?

(A) पूरब
(B) दक्षिण-पूरब
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer
Correct Answer (B) दक्षिण-पूरब

Q17. किसी कक्षा में महेश का ऊपर से सातवां स्थान है। मोहित, महेश से तीन स्थान पीछे और मुदित से सात स्थान आगे है। मोहन, मुदित से 32 स्थान पीछे है और नीचे से चौथे स्थान पर है। कक्षा में विद्यार्थीयों की कुल संख्या है?

(A) 52
(B) 51
(C) 53
(D) 49

Show Answer
Correct Answer (A) 52

Q18. आठवीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों की “मानसिक योग्यता परीक्षा” ली गई । छः विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। बचे हुए विद्यार्थियों में रमेश का अंत से 14 वां स्थान था। बताएं उसका प्रारंभ से कौन सा स्थान था ?

(A) 32
(B) 30
(C) 31
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) 31
Explanation:- कुल विद्यार्थियों की संख्या = 50
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी = 6 उत्तीर्ण विद्यार्थी = 50 – 6 = 44
पास विद्यार्थियों में रमेश का अंत से स्थान = 14
प्रारंभ से स्थान = 44 – 14 + 1 = 31

Q19. किसी पंक्ति में मोहन के पिछे नौवे स्थान पर तथा सोहन आगे से आठवे स्थान पर है तथा राम इन दोनो के बीच में खड़ा है तो पंक्ति में कम से कम कितने लड़के है-

(A) 20
(B) 19
(C) 18
(D) 14

Show Answer
Correct Answer (D) 14

Q20. एक पंक्ति में मनोज का क्रमांक प्रारंभ से 18 वां और अंत से 13 वां है। यदि पंक्ति में 6 लड़कियां है तो पंक्ति में लड़को की संख्या होगी?

(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 30

Show Answer
Correct Answer (B) 24