Maths Question Paper – गणित के प्रश्न उत्तर PDF

maths question paper
Maths Question Paper

Maths Question Paper- परीक्षा में गणित (Maths) एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के गणित के प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Maths Question Paper गणित के प्रश्न से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

गणित किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में गणित के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Maths Question Paper गणित के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी देखें:- 100 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर    

इन्हें भी देखें:- रीजनिंग टेस्ट सीरीज के प्रश्न उत्तर 

Maths Question Paper – गणित के प्रश्न उत्तर PDF

Q1. 26549 में 5 के स्थानीय मान और अंकित मान में अंतर है?

(A) 0
(B) 395
(C) 495
(D) 497

Show Answer
Correct Answer (C) 495

Q2. संख्याओं 1362.05 में 5 का स्थानीय मान है?

(A) सौवां
(B) दहाई
(C) सैकड़ा
(D) इकाई

Show Answer
Correct Answer (A) सौवां

Q3. 7523864 में 2 तथा 8 के स्थानीय मानों के अन्तर को यदि 14 से भाग दिया जाय, तो प्राप्त भागफल क्या होगा?

(A) पूर्णाकसंख्या
(B) प्राकृतिक संख्या
(C) परिमेय संख्या परन्तु पूर्णाक संख्या नहीं
(D) वास्तविक संख्या परन्तु प्राकृतिक संख्या नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) परिमेय संख्या परन्तु पूर्णाक संख्या नहीं

Q4. निम्नलिखित संख्या में किस अंक की पुनरावृत्ति पहली बार हुई है- 87564256822

(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 2
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) 5
Explanation:- 87564256822 में 5 की पुनरावृत्ति पहली बार हुई है।

Q5. निम्न में से कौन सा अभाज्य संख्या नही है?

(A) 1
(B) 7
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) 1

Q6. गुणनफल (3547)153× (251)72 में इकाई अंक क्या होगा?

(A) 1
(B) 7
(C) 9
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) 7

Q7. यदि आप 10 से 99 तक के दो अंकों वाली संभी संख्याओं को लिखेंगे तब आप 5 कितनी बार लिखेंगे?

(A) 89
(B) 20
(C) 18
(D) 19

Show Answer
Correct Answer (C) 18

Q8. गुणनफल 49×94×77 में अभाज्य गुणनखण्डों की कुल संख्या है-

(A) 33
(B) 20
(C) 15
(D) 11
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) 33

Q9. पहले 50 नेचुरल (प्राकृतिक) नंबर का योग है?

(A) 1275
(B) 1025
(C) 1235
(D) 1205

Show Answer
Correct Answer (A) 1275

Q10. एक विद्यार्थी ने प्रारंभ की कुछ प्राकृत संख्याओं को जोड़ने पर 597 का योग प्राप्त किया । बाद में उसे ध्यान आया कि वह एक संख्या जोड़ना भूल गया । भूली हुई वह संख्या है-

(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 34
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) 33