CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions-छ.ग. प्रयोगशाला परिचारक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

CG Prayogshala Paricharak GK Science GK Questions
CG Prayogshala Paricharak GK Science GK Questions

CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions– छ.ग प्रयोगशाला परिचारक पेपर परीक्षा में सामान्य विज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari, Police, SI, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य विज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions सामान्य विज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions

Q1. आनुवंशिकता के जनक कहे जाते हैं-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) मेण्डल
(D) खुराना

Show Answer
Correct Answer (C) मेण्डल

Q2. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई-
(A) 1969 ई.
(B) 1971 ई.
(C) 1983 ई.
(D) 1991 ई.

Show Answer
Correct Answer (B) 1971 ई.

Q3. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) सिल्चर आयोडाइड
(D) सोडियम थायोसल्फेट

Show Answer
Correct Answer (D) सोडियम थायोसल्फेट

Q4. धोने का सोडा किसका प्रचलित नाम है?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) पोटेशियम कार्बोनेट

Show Answer
Correct Answer (C) सोडियम कार्बोनेट

Q5. ‘डेसीबल’ किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं?
(A) वायु में कण
(B) पेशाब में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) खून में हीमोग्लोबीन

Show Answer
Correct Answer (C) वातावरण में ध्वनि

Q6. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?
(A) वेग
(B) संवेग
(C) द्रव्यमान
(D) कोणीय वेग

Show Answer
Correct Answer (C) द्रव्यमान

Q7. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती है –
(A) 23
(B) 24
(C) 46
(D) 48

Show Answer
Correct Answer (A) 23

Q8. हरगोविन्द खुराना को किस क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिला-
(A) साहित्य
(B) अर्थशास्त्र
(C) चिकित्सा विज्ञान
(D) जैव रसायन विज्ञान

Show Answer
Correct Answer (C) चिकित्सा विज्ञान

Q9. बेकिंग सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम एसिटेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer
Correct Answer (C) सोडियम बाइकार्बोनेट

Q10. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु कौन-सी है
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सीसा
(D) सोडियम

Show Answer
Correct Answer (D) सोडियम

Q11. नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुआ जिन्होंने खोज की थी-
(A) टेलीफोन की
(B) हवाई जहाज की
(C) सेफ्टी लैम्प की
(D) डायनामाइट की

Show Answer
Correct Answer (D) डायनामाइट की

Q12. सर्वप्रथम प्रयोगशाला में ‘जीन’ का संश्लेषण करने वाले वैज्ञानिक है-
(A) मेण्डल
(B) डार्विन
(C) वाटसन
(D) खुराना

Show Answer
Correct Answer (D) खुराना

Q13. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं?
(A) चेचक
(B) लकवा
(C) विषूचिका
(D) आन्त्र ज्वर

Show Answer
Correct Answer (A) चेचक

Q14. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?
(A) वाट
(B) मीटर
(C) ऑप्टर
(D) डायोप्टर

Show Answer
Correct Answer (D) डायोप्टर

Q15. अम्ल व भस्मों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते हैं?
(A) अम्ल
(B) लवण
(C) ईण्टर
(D) अल्कोहल

Show Answer
Correct Answer (B) लवण

Q16. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं?
(A) कोयला
(B) ज्वालक
(C) ईंधन
(D) ऊष्मादायक

Show Answer
Correct Answer (C) ईंधन

Q17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है?
(A) संवेग
(B) दाब
(C) ऊर्जा
(D) कार्य

Show Answer
Correct Answer (A) संवेग

Q18. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(A) आयनन
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(C) गैल्वेनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) गैल्वेनाइजेशन

Q19. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(A) वेग
(B) बल
(C) त्वरण
(D) द्रव्यमान

Show Answer
Correct Answer (D) द्रव्यमान

Q20. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है?
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

Show Answer
Correct Answer (A) मिथेन

Q21. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत् बल का मान हो जाएगा-
(A) दूना
(B) आधा
(C) चौगुना
(D) एक चौथाई

Show Answer
Correct Answer (C) चौगुना

Q22. सैफ्टी लैम्प के आविष्कारक हैं?
(A) मार्कोनी
(B) डेवी
(C) शोल्स
(D) रोएंटजेन

Show Answer
Correct Answer (B) डेवी

Q23. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है, क्योंकि-
(A) ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है।
(B) ऐल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है।
(C) ऐल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है।
(D) ऐल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है।

Show Answer
Correct Answer (A) ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है।

Q24. विद्युत् केतली में पानी गर्म होता है-
(A) चालन के कारण
(B) संवहन के कारण
(C) विकिरण के कारण
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Correct Answer (B) संवहन के कारण

Q25. शुष्क सेल है-
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) चतुर्थक सेल

Show Answer
Correct Answer (A) प्राथमिक सेल

Q26. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है?
(A) आसुत जल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer
Correct Answer (B) सल्फ्यूरिक अम्ल

Q27. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि-
(A) उत्पादित आवृति ध्वनि आवृति से अधिक होती है
(B) रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है।
(C) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
(D) चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं

Show Answer
Correct Answer (C) ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

Q28. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया-
(A) न्यूटन
(B) आइन्स्टाइन
(C) डार्विन
(D) लैमार्क

Show Answer
Correct Answer (C) डार्विन

Q29. लामार्कवाद का मूल सिद्धान्त है?
(A) विभिन्नताएँ
(B) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
(C) जीवन संघर्ष
(D) नए अंगों का अचानक विकास

Show Answer
Correct Answer (B) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

Q30. जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी. ब्रीज
(D) मेंडल

Show Answer
Correct Answer (B) डार्विन

Q31. योग्यतम की उत्तरजीविता’ का प्रतिपादन किया-
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) डी. ब्रीज
(D) पाश्चर

Show Answer
Correct Answer (B) डार्विन

Q32. उत्परिवर्तन (Mutation) के सिद्धान्त के जन्मदाता हैं?
(A) मेंडल
(B) अरस्तू
(C) डी. ब्रीज
(D) डार्विन

Show Answer
Correct Answer (C) डी. ब्रीज

Q33. समरूप अंग होते हैं-
(A) रचना में समान
(B) कार्य में समान
(C) रचना व कार्य दोनों में समान
(D) कार्य विहीन

Show Answer
Correct Answer (B) कार्य में समान

Q34. क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप प्रयुक्त होता है?
(A) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(B) गर्म एलुमिना
(C) क्यूप्रिक क्लोराइड
(D) लौह चूर्ण

Show Answer
Correct Answer (C) क्यूप्रिक क्लोराइड

Q35. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) पारा

Show Answer
Correct Answer (C) अमोनिया

Q36. ऊष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णतः जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है, कहलाती है?
(A) दहन
(B) कैलोरी मान
(C) ऊष्मीय मान
(D) ज्वलन ताप

Show Answer
Correct Answer (C) ऊष्मीय मान

Q37. β – किरणें किस प्रकार का आवेश वहन करता है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य आवेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) ऋणात्मक

Q38. सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त प्रयुक्त होता है?
(A) लोहे का चूर्ण
(B) प्लेटिनम चूर्ण
(C) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(D) निकेल धातु

Show Answer
Correct Answer (B) प्लेटिनम चूर्ण

Q39. जब एक ही तत्व के दो परमाणु परस्पर संयोग करते हैं, तो उनके बीच बंधन की प्रकृति होगी?
(A) आयनिक
(B) सहसंयोजक
(C) ध्रुवीय सहसंयोजक
(D) अध्रुवीय सहसंयोजक

Show Answer
Correct Answer (D) अध्रुवीय सहसंयोजक

प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है?

मिथेन

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है?

डायोप्टर

लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?

गैल्वेनाइजेशन

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions सामान्य विज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको CG Prayogshala Paricharak Science GK Questions सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।