छत्तीसगढ़ पुलिस मॉडल पेपर 2023-CG Police Model Paper 2023 PDF Download

CG Police Model Paper 2023 PDF Download – परीक्षा में सामान्य ज्ञान,छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान,गणित,रीजनिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Patwari, Police, SI, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में CG Police Model Paper 2023 PDF Download विभिन्न विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में CG Police Model Paper 2023 PDF Download सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- 500 + छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नत्त

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

CG Police Model Paper 2023 PDF Download

Q1. छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजाति गोंड है। गोंड का शाब्दिक अर्थ है?
(A) नदी
(B) जंगल
(C) पर्वत
(D) पठार

Show Answer
Correct Answer (C) पर्वत

Q2. किस जनजाति में मान्यता है कि हल जोतने से धरती माता की छाती फटती है अतः हाल का प्रयोग वर्जित है?
(A) बैगा
(B) कमार
(C) बतरा
(D) उरांव

Show Answer
Correct Answer (A) बैगा

Q3. राजिम कुंभ मेला कब लगता है?
(A) माघ पूर्णिमा
(B) माघ अमावस्या
(C) पौष पूर्णिमा
(D) कार्तिक पूर्णिमा

Show Answer
Correct Answer (A) माघ पूर्णिमा

Q4. लज्जित होना के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है?
(A) लोटा धरना
(B) दांत निपोरना
(C) चित ले उतरना
(D) खटिया उछलना

Show Answer
Correct Answer (B) दांत निपोरना

Q5. प्रसिद्ध गुप्तेश्वर प्रपात कौन सी नदी बनाती है?
(A) मांड नदी
(B) शबरी नदी
(C) रतनपुर नदी
(D) खारून नदी

Show Answer
Correct Answer (B) शबरी नदी

Q6. सुखे से निपटने के लिए योजनाओं को किस स्तर पर तैयार किया जाता है?
(A) जिला
(B) राज्य
(C) संभाग
(D) विकास खंड

Show Answer
Correct Answer (D) विकास खंड

Q7. खेलों में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कौन सा पुरस्कार प्रदान करती है?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) विक्रम पुरस्कार
(D) गुंडाधुर पुरस्कार

Show Answer
Correct Answer (D) गुंडाधुर पुरस्कार

Q8. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति का युवागृह धूमकुरिया है?
(A) गोड़
(B) उरांव
(C) मुरिया
(D) माड़िया

Show Answer
Correct Answer (B) उरांव

Q9. प्रसिद्ध लूतरा शरीफ की दरगाह किस जिले में स्थित है?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) कवर्धा
(D) बिलासपुर

Show Answer
Correct Answer (D) बिलासपुर

Q10. गुरु घासीदास का जन्म किस वर्ष हुआ-
(A) 1656
(B) 1756
(C) 1672
(D) 1772

Show Answer
Correct Answer (B) 1756

Q11. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया-
(A) 8 जून 2000
(B) 24 मार्च 2001
(C) 10 फरवरी 2002
(D) 4 दिसंबर 2001

Show Answer
Correct Answer (B) 24 मार्च 2001

Q12. नडापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है?
(A) कांकेर
(B) बीजापुर
(C) कोंडागांव
(D) नारायणपुर

Show Answer
Correct Answer (B) बीजापुर

Q13. छत्तीसगढ़ में राज्य हिंदी ग्रंथ अकादमी कब से प्रारंभ हुई-
(A) 2006
(B) 2005
(C) 2001
(D) 2007

Show Answer
Correct Answer (A) 2006

Q14. इस राज्य की महिलाओं द्वारा कान में पहने जाने वाला आभूषण कौन सा है?
(A) झुमका
(B) खिनवा
(C) करनफूल
(D) उपरोक्त में से सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त में से सभी

Q15. पारधी जनजाति की आजीविका का परंपरागत स्रोत है?
(A) कृषि
(B) आखेट
(C) देवपूजा
(D) काष्ठ शिल्प

Show Answer
Correct Answer (B) आखेट

Q16. खुद को भगवान कृष्ण का वंशज मानने वाला यदुवंशी कुल किस शैली का लोक नृत्य करता है?
(A) गेड़ी
(B) पंथी
(C) झिरलिती
(D) राउत नाचा

Show Answer
Correct Answer (D) राउत नाचा

Q17. कल्याण दास किस नृत्य से जुड़े कलाकार है?
(A) कत्थक
(B) ओडीसी
(C) पंथी नृत्य
(D) भरतनाट्यम

Show Answer
Correct Answer (A) कत्थक

Q18. कत्था बनाने के लिए किस पेड़ की लकड़ी का उपयोग होता है?
(A) खैर
(B) साल
(C) साजा
(D) बबूल

Show Answer
Correct Answer (A) खैर

Q19. छत्तीसगढ़ में प्राचीनकाल में शासन करने वाले शरभपुरीय राजवंश का राजधर्म निम्नलिखित में से क्या था-
(A) बौद्ध
(B) शैव
(C) वैष्णव
(D) शाक्त
(E) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) वैष्णव

इन्हें भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ वनरक्षक मॉडल पेपर 2023

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्त

Q20. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने इस राज्य में सबसे लंबी अवधि तक शासन किया-
(A) नल
(B) पांडू
(C) कलचुरी
(D) शरभपुरीय

Show Answer
Correct Answer (C) कलचुरी