Jharkhand Samanya Gyan-झारखंड सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

Jharkhand Samanya Gyan
Jharkhand Samanya Gyan

Jharkhand Samanya Gyan – परीक्षा में झारखंड सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, हम इस पोस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। Statetgk.in द्वारा उपलब्ध कराए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। Railway,PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, forest guard, Apex Bank, Vyapam इत्यादि प्रतियोगी परीक्षा में Jharkhand Samanya Gyan झारखंड सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

Jharkhand Samanya Gyan– किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है। इस खंड में हम हिंदी में जीके प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इन प्रश्नों को पढ़ने से आप परीक्षा में Jharkhand Samanya Gyan झारखंड सामान्य ज्ञान के प्रश्न को असानी से हल कर पाएंगे। इसलिए प्रतिदिन प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट हिंदी में इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का अभ्यास करें। Statetgk.in से एमसीक्यू प्रारूप में अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर भी प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें:- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 500+ भारतीय अर्थव्यवस्था वस्तुनिष्ट प्रश्न त्तर

इन्हें भी पढ़ें:- जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- हिंदी व्याकरण के 100 अति महत्वपूर्ण प्श्न

Jharkhand Samanya Gyan-झारखंड सामान्य ज्ञान

Q1. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं ?
(A) कोनार
(B) बराकर
(C) दामोदर
(D) स्वर्ण रेखा

Show Answer
Correct Answer (B) बराकर

Q2. झारखंड राज्य का राजकीय पशु कौन सा है ?
(A) गाय
(B) गेंडा
(C) हाथी
(D) खरगोश

Show Answer
Correct Answer (C) हाथी

Q3. झारखंड राज्य बनते समय राज्य में कितने जिले थे ?
(A) 18
(B) 20
(C) 23
(D) 27

Show Answer
Correct Answer (A) 18

Q4. झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?
(A) 463 किमी.
(B) 564 किमी.
(C) 456 किमी.
(D) 546 किमी.

Show Answer
Correct Answer (A) 463 किमी.

Q5. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं ?
(A) 55%
(B) 58%
(C) 70%
(D) 73 %

Show Answer
Correct Answer (D) 73 %

Q6. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?
(A) मधु कोड
(B) शिबू सोरेन
(C) अर्जुन मुंडा
(D) बाबूलाल मरांडी

Show Answer
Correct Answer (D) बाबूलाल मरांडी

Q7. झारखंड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 2006
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2011

Show Answer
Correct Answer (C) 2009

Q8. झारखंड का स्थापना दिवस कब हैं ?
(A) 12 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 15 दिसंबर
(D) 22 दिसंबर

Show Answer
Correct Answer (B) 15 नवंबर

Q9. वर्तमान समय में झारखंड में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 20
(B) 23
(C) 24
(D) 26

Show Answer
Correct Answer (C) 24

Q10. राजमहल ट्रैप की औसत ऊंचाई कितनी हैं ?
(A) 465 मी.
(B) 432 मी.
(C) 450 मी.
(D) 400 मी.

Show Answer
Correct Answer (D) 400 मी.

Q11. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 3 नवंबर 2000
(B) 7 नवंबर 2000
(C) 11 नवंबर 2000
(D) 15 नवंबर 2000

Show Answer
Correct Answer (D) 15 नवंबर 2000

Q12. झारखण्ड में सर्वाधिक कौन-सा शैल पाया जाता हैं ?
(A) धारवाड़ शैल
(B) कड़प्पा शैल
(C) बेसाल्ट शैल
(D) आर्कियन शैल

Show Answer
Correct Answer (D) आर्कियन शैल

Q13. झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं ?
(A) रांची
(B) रामगढ़
(C) देवधर
(D) जामताड़ा

Show Answer
Correct Answer (A) रांची

Q14. झारखंड में मिट्टी के कितने प्रकार हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 2

Show Answer
Correct Answer (B) 6

Q15. झारखंड किस राज्य से कटकर बना हैं ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) बिहार

Q16. झारखंड राज्य का आकार किसके समान है ?
(A) त्रिभुज
(B) चतुर्भुज
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) चतुर्भुज

Q17. किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?
(A) गोड्डा
(B) दुमका
(C) पाकुड़
(D) साहिबगंज

Show Answer
Correct Answer (C) पाकुड़

Q18. झारखण्ड में छोटानागपुर टेनेंसी कानून किस वर्ष बनाया गया ?
(A) 1901
(B), 1905
(C) 1908
(D) 1911

Show Answer
Correct Answer (C) 1908

Q19. झारखंड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन है ?
(A) रांची
(B) देवघर
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग

Show Answer
Correct Answer (A) रांची

Q20. हुंडरू जलप्रताप किस जिले में है ?
(A) रांची
(B) रामगढ़
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग

Show Answer
Correct Answer (A) रांची

Q21. जतरा टाना भगत ने किस वर्ष शुद्धि आंदोलन की शुरुआत की थी ?
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1917
(D) 1921

Show Answer
Correct Answer (A) 1914

Q22. मैथन जल विद्युत केंद्र झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) गोड्डा
(B) धनबाद
(C) हजारीबाग
(D) साहिबगंज

Show Answer
Correct Answer (B) धनबाद

Q23. झारखंड में अनुसूचित जातियों का प्रतिशत कितना है ?
(A) 7.5 %
(B) 8.9 %
(C) 12.1%
(D) 14.1%

Show Answer
Correct Answer (C) 12.1%

Q24. झारखंड में चावल अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है ?
(A) देवघर
(B) रामगढ़
(C) हजारीबाग
(D) सिमडेगा

Show Answer
Correct Answer (C) हजारीबाग

इन्हें भी पढ़ें:- मध्यकालीन भारत इतिहास के टॉप 100  प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक प्रश्न उत्तर

इन्हें भी पढ़ें:- 200+ प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रश्नोत्तरी

इन्हें भी पढ़ें:- 250+ भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्

Q25. झारखंड का शिमला किसे कहा जाता है ?
(A) रांची
(B) देवघर
(C) धनबाद
(D) बोकारो

Show Answer
Correct Answer (A) रांची

Q26. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1958
(B) 1960
(C) 1967
(D) 1969

Show Answer
Correct Answer (B) 1960

Q27. झारखण्ड राज्य में “साइन्स सिटी” की स्थापना कहा की जा
रही हैं ?

(A) रांची
(B) बोकारो
(C) धनबाद
(D) हजारीबाग

Show Answer
Correct Answer (A) रांची

Q28. गंगा नदी झारखंड के किस जिले में बहती है ?
(A) दुमका
(B) रामगढ़
(C) हजारीबाग
(D) साहिबगंज

Show Answer
Correct Answer (D) साहिबगंज

Q29. झारखंड में पुलिस मैनुअल किस वर्ष लागू हुआ था ?
(A) 1861
(B) 1890
(C) 1867
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (A) 1861

Q30. झारखण्ड में एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1985

Show Answer
Correct Answer (A) 1980

Q31. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (C) झारखण्ड

Q32. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?
(A) दुमका
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) हजारीबाग

Show Answer
Correct Answer (C) गिरिडीह

Q33. राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
(A) बंडु
(B) देवदर
(C) नेतरहाट
(D) ईटखोरी

Show Answer
Correct Answer (A) बंडु

Q34. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं ?
(A) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
(B) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
(C) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश

Q35. झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु किस वर्ष शुरू की गई ?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2005

Show Answer
Correct Answer (A) 2001

Q36. झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?
(A) 74%
(B) 67%
(C) 80 %
(D) 77%

Show Answer
Correct Answer (D) 77%

Q37. झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?
(A) कुआ
(B) नहर
(C) नलकूप
(D) तालाब-झील

Show Answer
Correct Answer (A) कुआ

Q38. झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं ?
(A) रांची
(B) पलामू
(C) गोड्डा
(D) लोहरदगा

Show Answer
Correct Answer (D) लोहरदगा

Q39. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1810
(B) 1850
(C) 1872
(D) 1990

Show Answer
Correct Answer (C) 1872

Q40. राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?
(A) रांची
(B) पलामू
(C) गुमला
(D) सिंहभूम

Show Answer
Correct Answer (C) गुमला

Q41. झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था ?
(A) 1913
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921

Show Answer
Correct Answer (A) 1913

Q42. झारखण्ड में एल्युमिनियम उद्योग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1935 ई. में
(B) 1937 ई. में
(C) 1942 ई. में
(D) 1940 ई. में

Show Answer
Correct Answer (B) 1937 ई. में

Q43. रांची (झारखण्ड) में HEC का कारखाना किस देश के सहयोग
से लगाया गया हैं ?

(A) ब्राजील
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) चेकोस्लोवाकिया

Show Answer
Correct Answer (D) चेकोस्लोवाकिया

Q44. झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं ?
(A) 24
(B) 32
(C) 37
(D) 41

Show Answer
Correct Answer (B) 32

Q45. किन चट्टानों को धात्विक खनिज का भण्डार कहा जाता हैं ?
(A) कुडप्पा युगीन
(B) धारवाड़ युगीन
(C) विन्ध्यन युगीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) धारवाड़ युगीन

Q46. राज्य में चांडिल जलविद्युत योजना किस नदी पर हैं ?
(A) भेड़ा
(B) कारो
(C) दामोदर
(D) स्वर्ण रेखा

Show Answer
Correct Answer (D) स्वर्ण रेखा

Q47. झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहा स्थित हैं ?
(A) उत्तरी भाग में
(B) उत्तर-पूर्वी भाग में
(C) दक्षिणी-पूर्वी भाग में
(D) उत्तरी-पश्चिम भाग में

Show Answer
Correct Answer (B) उत्तर-पूर्वी भाग में

Q48. झारखण्ड के किस क्षेत्र को खनिज भण्डार कहाँ जाता हैं ?
(A) ओडीशा
(B) बेल्लारी
(C) छत्तीसगढ़
(D) दामोदर घाटी

Show Answer
Correct Answer (D) दामोदर घाटी

Q49. झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं ?
(A) 370 किमी.
(B) 395 किमी.
(C) 380 किमी.
(D) 323 किमी.

Show Answer
Correct Answer (C) 380 किमी.

Q50. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना
प्रतिशत हैं ?

(A) 3.12%
(B) 5.23%
(C) 2.42%
(D) 4.65%

Show Answer
Correct Answer (C) 2.42%

Q51. झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहाँ हैं ?
(A) नेतरहाट में
(B) पारसनाथ में
(C) हजारीबाग में
(D) जमशेदपुर में

Show Answer
Correct Answer (A) नेतरहाट में

Q52. झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं ?
(A) पलामू
(B) नेतरहाट
(C) लोहरदगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Correct Answer (B) नेतरहाट

Q53. झारखण्ड की कौन-सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं?
(A) फल्गु
(B) कन्हर
(C) पुनपुन
(D) उत्तरी कोयल

Show Answer
Correct Answer (C) पुनपुन

Q54. निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं ?
(A) उत्तरी कोयल
(B) दामोदर नदी
(C) स्वर्णरेखा नदी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Correct Answer (D) उपरोक्त सभी

Q55. झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) दुमका
(D) पाकुड

Show Answer
Correct Answer (D) पाकुड

झारखण्ड की कौन-सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं?

पुनपुन

हुंडरू जलप्रताप किस जिले में है ?

रांची

झारखंड राज्य का आकार किसके समान है ?

चतुर्भुज

झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?

15 नवंबर 2000

निष्कर्ष:- हमें उम्मीद है कि उपरोक्त ब्लॉग में दिखाया गया Jharkhand Samanya Gyan झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस पोस्ट को अपने फ्रेंड सर्कल और तेलीग्रम वाट्सप स्टुडी ग्रुप मे सेयर करे, यदि आपको Jharkhand Samanya Gyan झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते हैं।